ब्रोकर कंपनी बंद /ब्लैक लिस्ट हो तो

                                                         ब्रोकर कंपनी बंद /ब्लैक लिस्ट हो तो

दोस्तों आज जिस विषय पर मै लिख रहा हूँ वो काफी अहम विषय है क्योकी जब हम किसी ब्रोकरीग कम्पनी में डिमैट खुलबाते है

तो हमे वही पता चलता है जो उस ब्रोकरीग कम्पनी के स्टाफ या फ्रेंचाइजी लिये व्यक्ति हमे बताते हैं हम में से अधिकतर लोग उन बातों को ही जान पाते हैं और हम उसे ही सही मान लेते है पर कम्पनी के बोर्ड लेभल पर या कभी किसी ब्रांच में क्या हो रहा है

हम लोगो को इस के बारे में बिल्कुल भी पता नही चल पाता पर इस क्षेत्र में कई कम्पनियों ब्रांचों ने बहुत गड़बड़ी की है जिसे समय - समय पर SEBI जो सभी ब्रोकरीग कम्पनियों पर नजर रखती है उन्हें पकड़ती रही है

और पकड़ती रहेगी वो इन ब्रोकरिग हाउसों पर अक्सर तरह - तरह के प्रतिबन्ध भी लगती रही है इन प्रतिबन्धों के लगने से उस ब्रोकरीग कम्पनी में जिनका डिमैट खुल चुका है वो काफी परेशानीयों का सामना करते है

ऐसा होने पर आप उस कम्पनी में खुलवाए हुए डिमैट में ना तो कोई ट्रान्जेक्शन कर पाते हैं ना ही वहाँ अपने लेजर में मौजूद रकम कोही  वापस पा सकते हैं

ये बहुत ही परेशानी बाली स्थिती होती है और ऐसी स्थिती कब किस के साथ हो जायेगा ये कहना बहुत ही कठीन है  हम ऐसा होने से रोक तो नही सकते है । पर ऐसा होने पर जल्द से जल्द अपने शेयरों पैसे पाने के तरीके को अपना कर खुद को जरूर ही उस परेशानी से आजाद कर ले सकते हैं  

इसी लिये अगर ऐसा आप में से किसी के साथ होगा या हो गया है  तो दोस्तों सबसे पहले जल्द से जल्द आप दूसरे ब्रोकरीग कम्पनी में डिमैट खुलबाये जब डिमैट खुल जाए या खुला ही हुआ है

तो अपने स्टॉक ब्रोकर से CML कॉपी देने का रिक्वेस्ट करें ये CML कॉपी जब भी आप किसी ब्रोकरीग हाउस में डिमैट खुलबाते है

डाक के द्वारा आप के पोस्टल पते पर आता है इस CML कॉपी में आप के उस कम्पनी में खुलबाये डिमैट की पूरी जानकारी होती है और आपकी बैंक आदि की भी पूरी जानकरी होती है

ये लेने के साथ ही आप खुद से ऑनलाइन अपने पुराने ब्रोकरिग हाउस जहाँ आप का शेयर पैसा फंस गया है के वेवसाईट पर जाकर उस कम्पनी का एकाउंट क्लोज़र फॉर्म डॉउनलोड कर ले या ये आप अपने नये स्टॉक ब्रोकर जहाँ आपने डिमैट खुलबाया है उन से कहा कर भी निकल वा सकते हैं

फिर इस क्लोजर CML कॉपी पर साइन करके अपने नये बाले स्टॉक ब्रोकर को भी दे सकते हैं नही तो जिस ब्रोकरीग कम्पनी में फंसे हैं  उसके हेड ऑफिस में भी भेज सकते हैं जैसे ही ये आप के पहले बाले ब्रोकरीग हाउस जहाँ आप फंसे हैं के हेड ऑफिस में पहुँचेगा

सबसे पहले आप के डिमैट में जो भी कैस बचा होगा वो उस डिमैट में दिये बैंक एकाउंट में या CML में दिये बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा या DD या pay आर्डर उतने रकम का आप के पोस्टल पते पर आप के डिमैट में दिये नाम से भेज दिया जाएगा

उसके बाद आपके उस डिमैट में जो भी शेयर मौजूद होगा उसे आप के द्वारा भेजी गई CML कॉपी में दिये हुए डिमैट में भेज दिया जायेगा और इन सब के बाद आप का वो डिमैट एकाउंट बंद करने की प्रकिया चालू होगी क्योकी जब तक डिमैट में कुछ भी शेयर या पैसा होगा उस डिमैट को बंद नही किया जा सकता है

साथ ही सेबी के दिशा निर्देशो के कारण हर ब्रोकरीग हाउस को एकाउंट क्लोज़र मिलने के बाद जल्द से जल्द उस डिमैट को बंद करना पड़ता है पर इस सब प्रकिया को पुरा होने में 30 से 45 दिन तक का समय लग सकता हैं

यदि किन्ही के साथ ऐसा होता है तो ये ही तरीका अपना कर आप जल्द से जल्द अपनी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं

नीचे रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी              👇

                                                              आर्टिकल 333 कानून या कलंक

                         👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/01/333.html

                                                                    हर शेयर हर बार नही

                               http://deeptbr.blogspot.com/2021/01/blog-post.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

 

                                                                                       : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...