Showing posts with label RUSELT का प्रभाव शेयर व शेयर बाजार पर (भाग 3). Show all posts
Showing posts with label RUSELT का प्रभाव शेयर व शेयर बाजार पर (भाग 3). Show all posts

RUSELT का प्रभाव शेयर व शेयर बाजार पर भाग 3


दोस्तो RUSELT के प्रभाव के बारे में मेरे दो ब्लॉगों को पढ़ कर आप लोगो को उम्मीद है काफी मदद मिली होगी उसी कड़ी में RUSULT के प्रभाव पर ये तीसरा आखरी ब्लॉग आप लोगो के सामने है बिना समय गवाएं उस को शुरू करते हैं
8)प्रोजेक्ट्स- दोस्तों जब भी कोई कम्पनी अपने RESULT में किसी नये प्रोजेक्ट्स के चालू होने या पूरा होने की बात करती है तो ये खबर उस शेयर शेयर बाजार के लिये पोजेटिव मानी जाती है क्योकी लोग सोचते हैं की इस नये प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से कम्पनी की सप्लाई बढ़ेगी और सप्लाई बढेंगी इसी सोच के कारण इस शेयर में बाईंग शुरू होजाती है  
फलतः ये शेयर बढ़ने लगता है इस के ठीक विपरीत जब कोई कम्पनी अपने किसी चालू प्रोजेक्ट्स को धीरे करने या बंद करने की बात कम्पनी अपने RESULT में कहती है तो ये खबर उस कम्पनी के लिये नेगेटिव खबर होती है
9)महत्वपूर्ण बैठक - दोस्तो जब भी किसी कम्पनी अपने RESULT में किसी बोर्ड मीटिंग की बात कहती है तो ये खबर उस शेयर के लिये पोजेटिव मानी जाती है और उस बोर्ड मीटिंग के तारीख के आस - पास लोग ये सोचने लगते हैं की बोर्ड मीटिंग में कुछ ना कुछ लाभ बाली खबर निकलेगी जैसे दिभिडेंड ,बोनस,स्प्लिट, नये प्रोजेक्ट्स आदि में से किसी की घोषणा हो सकती है।
इसी सोच के कारण इस तारीख के आस पास ये शेयर बढ़ने लगती है इस के ठीक विपरीत जब कोई कम्पनी अपने RESULT में किसी बोर्ड मीटिंग के केंन्सिल या तारीख बढ़ाने की घोषणा करती है तो ये खबर उस कम्पनी के लिये निगेटिव प्रभाव डालती है
10) समान सेक्टर्स बाले शेयरों के RESULT का प्रभाव - दोस्तो जब भी कोई समान शेक्टर बाली कम्पनी अपना RESULT पोजेटिव दिखाती है तो ट्रेडर्स ये उम्मीद करती है की ऐसा ही मिलता जुलता रिजल्ट उस शेक्टर के बाकी कम्पनियों का RESULT भी पोजेटिव होगा और इस उम्मीद में उस शेक्टर के दूसरे शेयरों में भी खरीदारी होने लगती है  
इसी तरह जब समान शेक्टर बाली कोई कम्पनी अपने RESULT को नेगेटिव दिखाती है तो उस शेक्टर के दूसरे शेयरों में भी सेलीग शुरू होजाती है
11)लॉस - जब कोई कम्पनी अपने RESULT में लॉस दिखाती तो ये खबर उस कम्पनी के लिये नेगेटिव मानी जाती है क्यो की लॉस होने पर कम्पनिया अपने प्रोजेक्ट्स को रोक या धीमा कर देती है इसी सब बातों को सोच कर शेयर में सेलीग शुरू हो जाती है
दोस्तो मेरे ब्लॉगों में ऐड सब आते रहते हैं उस पर क्लिक करके उसे खोल कर देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं  
पर दोस्तो मेरी आप लोगो से अनुरोध है उन TIPS पर काम करने से पहले उस शेयरों के बारे में जानकारी जरूर लेले
दोस्तो  कुछ और रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली ब्लॉगों  का  मै नीचे LINK दे रहा हूँ  एक बार इन ब्लॉगों को भी क्लिक कर पढ़े उम्मीद है आप लोगो को ये ब्लॉग पसन्द जरूर आयेगी               
                                                            LINK 👇
                         RUSELT का प्रभाव शेयर शेयर बाजार पर (भाग 2)
                       कांग्रेस के संस्थापक स्थापना का मकसद

                                                           

दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉग पाना चाहते हैं तो अपना EMAIL  डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे  
यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके EMAIL डाल कर उनके EMAIL को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...