Showing posts with label सर्विसेज चार्ज भी तो लेगा ही. Show all posts
Showing posts with label सर्विसेज चार्ज भी तो लेगा ही. Show all posts

सर्विसेज चार्ज भी तो लेगा ही


दोस्तों नये डिमैट खोल कर नये - नये ट्रेडिंग करने बाले बहुत से लोगो ने मुझे लिखा है की वो हर ट्रेड में कुछ ना कुछ फायदा लेकर ही बेचे या शॉर्ट कभर किये थे फिर भी उनका निवेशित रकम घट ही रहा है  
कही ब्रोकरीग फॉर्म गरबरी तो नही कर रही है तो जिनके साथ भी ऐसी समस्या हो रही है उनके लिये ये ब्लॉग मै लिख रहा हूँ दोस्तो हर ब्रोकरीग हाऊस जिसके माध्यम में आप ट्रेडिंग करते हैं वो आप से ट्रेडिंग की सर्विसेज देने के बदले ब्रोकरेज लेती है जो सभी शेगमेन्ट मे लगती है ये ब्रोकरेज भिन्न - भिन्न  ब्रोकरि हाउस में भिन्न - भिन्न होती है  
जो आज के प्रतिष्प्रधा बाजार होने के कारण मामूली अंतर में होती है या यूं कहें लगभग एक जैसी ही होती है इसी के बदले ये लोग आप को विभिन्न सर्विसेज देती है  
इसके अलावा सिक्युरिटी ट्रान्जेक्शन टैक्स ,सर्विस चार्ज आदि भी लगता है। जो भी सरकार द्वारा तय है वो तो हर कम्पनी एक ही लेगी पर सर्विस चार्ज जिस कम्पनी का जैसा स्तर होता है वो वैसा लेती है  
ये सब के सब घाटा हो या फायदा लगेगा ही सगभग हर ब्रोकरीग हाऊस दिलेभरी के ट्रेड में इंट्राडे से अधिक चार्ज करते है अब यदि हम मान ले की कोई ब्रोकरीग हाऊस इंट्राडे में .10 % लेती है  
तो इसका मतलब हुआ 1 लाख का यदि आप शेयर BUY करते हैं और फिर उस शेयर को उसी दर पर बेच देते है  
तो टोटल ट्रेड भेल्यु हुआ 2 लाख (1लाख खरीद+1लाख बिक्री) तो इस पर आप के ब्रोकरीग कम्पनी आप से ब्रोकरेज के रूप में चार्ज लेगी 200 रुपया (100खरीद +100बिक्री का ) अब इस 200 में STT और सर्विसेज चार्ज जुड़ेगा 
तो यदि हम इन सब को जोड़ के मान ले की 1 लाख पर सब मिला के .15%लगेगा तो 2 लाख में ये 300 रुपया होगा अब यदि आप कुछ फायदा लेगे तो ये कुछ बढेगा या घाटा लेंगे गिरेगा पर घाटा लेने की हालत में आप का मूलधन भी कमेगा जितना आप घाटा लेगे उतना आप के कुल रकम से कटेगा  
इसी लिये इंट्राडे में यदि 1 लाख का सौदा खरीदते हैं तो जब तक वो 1 लाख 3 सौ के ऊपर आप नही बेचेंगे तब तक आप को घाटा ही होगा यदि आप 1लाख के सौदे को 1 लाख 2 सौ में बेचेंगे तब भी ये बात हमेशा ध्यान में रखियेगा  
ये इंट्राडे की बात हुई ठीक इसी तरह यदि आप का ब्रोकर आप से डिलेवरी का ब्रोकरेज .50% पर 1 लाख लेता है  
तो यदी आप 1 लाख का buy करके फिर उसी दर पर बेचदेते है यदि तो कुल ब्रोकरे लगभग 1.50% होगा यानी 1500 होगा सब जोड़ के तो यदि आप डिलेवरी में काम करते है तो यदि आप 1 लाख के शेयर को 1 लाख 1 हजार 5 सौ के नीचे बेचते हैं तो आप को घाटा ही होगा और मूल धन घटेगा ही
अतः दोस्तो आप ट्रेड वश ट्रेड करने के लिये नही बल्कि फायदा कमाने के लिये कीजिये और इन सब बातों का ध्यान रखिये फिर आप देखेगे की आप जब भी फायदे में ट्रेड करेगे आप का मूलधन जरूर बढेगा भाइयो मेरे ब्लॉग में दिखने बाले विभिन्न स्टॉक मार्केट से सम्बंधित विज्ञापनो के अंदर बहुत अच्छे - अच्छे शेयरों के buy sell tips दिये होते हैं 
ताकी आप लोग उन्हें खरीद कर फायदा कमाये और उनके रिसर्च को सबसे बेहतर समझ कर उनसे सम्पर्क करें  
तो दोस्तो उन tips पर अमल करने से पहले उस मे दिये गये शेयरों की जाँच जरूर कर ले कही लेने के देने ना पर जाये
दोस्तो आप लोगों के समर्थन के कारण मै और भी ब्लॉग लिखने लगा हूँ

http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2020/01/blog-post31.html

http://jhaleshwarsinghpachhi.blogspot.com/2020/02/blog-post.html

 एक बार आप लोग उन ब्लॉगों पर जाकर मेरा हर ब्लॉग आप को कैसा लगा मुझे कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा आप लोग किस विषय पर ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं  
या किस समस्या से परेशान हैं मुझे कॉमेंट कर बताइये मै उस के समाधन पर ब्लॉग लिखने की कोशिश जरूर करूँगा दोस्तो मैं जानता हूँ  
आप लोग बहुत व्यस्त रहते हैं पर अगर आप मेरे ब्लॉगों को फॉलो सब्सक्राइब नही करेगे तो सभी ब्लॉग आप तक शायद नही पहुँचेगा  
अतः कुछ समय निकाल कर फॉलो सब्सक्राइब जरूर कर ले यदि आप मेरे ब्लॉग को किसी अपनो को भेजना चाहते हो तो उनके email को डाल कर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर भी इन ब्लॉगों को उन तक पहुँचा सकते हैं
                                                                                                                                                                     धन्यवाद


FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...