Showing posts with label कैश रिजर्व रेशियो संक्षेप परिचय व प्रभाव. Show all posts
Showing posts with label कैश रिजर्व रेशियो संक्षेप परिचय व प्रभाव. Show all posts

कैश रिजर्व रेशियो संक्षेप परिचय व प्रभाव


दोस्तों जैसा कि मै बहुत पहले से कह रहा हूं की ये सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही जिसके जिम्मेदार पिछले  वित्त मंत्री थे इस सरकार के वित्त मंत्री शुरू से ही एक कदम आगे तो दो कदम पीछे कर रहे है
अब हालात बद से बदतर हो गयी है तब इस की हालत सुधारने के लिए वित्त मंत्री ने प्रयास शुरू कर दी है इसलिये हाल में कैश रिजर्व रेशियो रेट कम की गयी है
 कैश रिजर्व रेशियो परिचय
कैश रिजर्व रेशियो बैंक डिपॉज़िट का एक निश्चित % होता है। जिसे बैंकों को आरबीआई के पास रिजर्व या बैलेंस के रूप में रखना आवश्यक होता है।
RBI के साथ कैश रिजर्व रेशियो जितना अधिक होगा।  सिस्टम में तरलता उतनी ही कम होगी। और इसके विपरीत कैश रिजर्व रेशियो जितना कम होगा सिस्टम में तरलता उतनी ही अधीक होगा
RBI को 
कैश रिज़र्व रेशियो को 15%और 3% प्रतिशत के बीच अलग करने का अधिकार है
कैश रिज़र्व रेशियो नकद आरक्षित अनुपात (CRR) जमा की एक न्यूनतम न्यूनतम राशि है। जिसे वाणिज्यिक बैंकों को केंद्रीय बैंक के पास भंडार के रूप में रखना होता है।  कैश रिज़र्व रेशियो  एक देश के केंद्रीय बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित किया जाता है।
कैश रिज़र्व रेशियो प्रभाव -
 अगर आरबीआई कैश रिज़र्व रेशियो  दर में  वृद्धि करता है। तो बैंकों को ऋण ब्याज दरों में वृद्धि करनी होती इस प्रकार 
कैश रिज़र्व रेशियो  में बढ़ोतरी से बैंकों द्वारा प्रदान किए गए ऋण पर ब्याज दरों में वृद्धि होती है। जीस के कारन लोगो की खरादारी करने की क्षमता घटती है जो शेयर बजार कंपनीयो के लीये बुरा होता है   ब्याज बढने से अधीकतर चीजे महंगी हो जाती है जीसके कारण माँग धटती है
इस के उलट जब 
कैश रिज़र्व रेशियो  कम हो जाता है तो बैंकों को अन्य व्यवसायों में तैनात करने के लिए अधिक धन उपलब्ध होता है क्योंकि उन्हें आरबीआई के पास नगद कम मात्रा में रखने की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है   कि बैंकों के पास लेन - देन के लिए अधिक पैसा होगा और इससे बैंक द्वारा प्रदान किए गए ऋण पर ब्याज दरों में कमी होती है जीस के चलते उत्पादन लागत
भी घटती है जीसके परिणाम स्वरूप दामो मे कमी होती है माँग बढती है जो बजार कंपनी सब के लीये अच्छा होता है
 दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा  और अगर मेरे हर ब्लॉग को पाना चाहते है तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा  ताकी मेरे ब्लॉग लिखते ही आप को खबर मिल जाये साथ ही यदि आप अपने जानने बालो तक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है  तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को  भी सब्सक्राइब कर सकते है   आप के सुझाव  विचार के द्वारा ही आप तक बेहतर से और बेहतर ब्लॉग पहुँचेगा 


                                                                                                                                 धन्यवाद


FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...