Showing posts with label केरोना खत्म वश एक हफ्ते में देश से. Show all posts
Showing posts with label केरोना खत्म वश एक हफ्ते में देश से. Show all posts

केरोना खत्म वश एक हफ्ते में देश से

पूरी दुनिया केरोना से परेशान हैं और इस केरोना के कहर का मूख्य कारण चीन है चीन ने इस वायरस को बनाया या मोडीफाई किया ये तो जाँच का विषय है पर ये तो सब जानते हैं कि अगर चीन ने इस का पता चलते ही पूरे विश्व को बता दिया होता तो यकीनन हालत इतनी भयानक नही होती पर इस मे WHO भी कम गुनहगार नही है उसके अप्रत्यक्ष समर्थन के कारण ही चीन इतने दिनों तक इस भयानक वायरस को छुपा सका इन दोनों पर अगर कोई कठोर करवाई नही की गयी तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती ही रहेगी और मानवता हमेशा हाशिये पर जाती रहेगी खैर इन दोनों पर करवाई करने की जिम्मेदारी UN पर है और इस बारे में हम लोग तो कुछ कर नही सकते हैं हम जो कड़ सकते हैं वो है वश इसके बचने के उपाय और कुछ नहीं
दोस्तों आप चाहे किसी भी देश मे हो ,किसी भी ब्लड ग्रुप के हो ,किसी भी उम्र के हो ,किसी भी मौसम या ताप - मान में हो ये आप को हो सकता है इस से बचाओ ही सुरक्षा है अपने हाथ लगातार साफ रखें भीड़ से बचे संदेहास्पद लोगो से दूरी बनाये रखे अपवाह से दूर रहे और जब सर्दी,बुखार,सिरदर्द,गले मे खड़ास आदि परेशानी महसूस हो तो अपने घर मे ही अपने को एकांत में रखे और यदि 14 दिन के भीतर आप को सांस लेने में भी समस्या होने लगे तो अबिलम्ब अपने नजदीकी अस्पताल से सम्पर्क करें और ऐसा होने पर अपनो से सख्ती से दूरी बनाये ऐसा नही करके आप उन्हें भी ये बीमारी दे देंगे इसी लिये प्लीज अपने अपनो के लिये इस वायरस को फैलाने का माध्यम अपने शरीर को ना बनने दे ऐसा करके आप अपने देश के लिये बहुत बड़ा काम करेंगे अगर आप देश अपने परिवार से प्यार करते हैं तो क्योकी यही इसका ईलाज है प्लीज समस्या की गम्भीरता को समझे अपने क्षणिक सुख के लिये अपने देश परिवार के लिये खतरा ना बने और जब तक स्थिती सामान्य ना हो जहाँ है  वही रहे दूसरों को बुलाकर या उनके पास जाकर समस्या और ना बढ़ाये बिना जरूरी घर से बाहर ना निकले ना ही लोगो से ही मिले और इस समस्या के समाधान में सरकार का साथ दे प्लीज ये मत सोचे की ये आपको नही होगा प्लीज और डरे नही डटे

सर मैं जो तरीका बोल रहा हूँ उससे बेहतर अगर योजना आप के पास ना हो तो प्लीज इस ब्लॉग या इसके LINK को ज्यादे से ज्यादे लोगोंको शेयर करें और जितना हो सकें इस ब्लॉग को सब्सक्राइब, फॉलो कॉमेंट करें ताकी ये ब्लॉग अपने देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक भी पहुँच जाये ताकी वो इस योजना का किर्यान्व करे सर ये हम सब जानते हैं लॉक डाउन केरोना का समाधन नही है इस से हम बीमारी की गतिविधियों को सिर्फ और सिर्फ धीमा कर के प्रभावित मारे गये लोगो की संख्या के डाटा को कम कर सकते हैं वश जैसे ही हम लॉक डाउन खोलेंगे केरोना पुनः अपना चक्र शुरू कर देगा चीन में सिर्फ लॉक डाउन नही हुआ था उसके बारे में हम वश वही जानते हैं जितना कि उसने बताया है वश चीन की तर्ज पर कई देशों ने लॉक डाउन किया पर चीन जैसे नतीजा कहि नही दिखा इस बात को समझिये वैसे भी बीमार मरने बालो की संख्या तो आप अभी भी मैनेज कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे उस के लिये ये लॉक डाउन क्यो
सर आप लोग हमशे बहुत बेहतर समझते होंगे देश मे लॉक डाउन करने से देश की अर्थव्यवस्था की क्या हालत होगी वो भी तब जबकी पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था गीर रही हो वैसे में यदी हम अपनी अर्थव्यवस्था को और नीचे गिराने का काम करेंगे तो फिर देश की अर्थव्यवस्था कहा जायेगी कल्पना करके ही डर लगता है और अगर ऐसा हुआ तो फिर मंहगाई केरोना से कही भयावह रूप लेलेगी और उसके बाद क्या - क्या होगा कहना मुश्किल है इसी लिये इस लॉक डाउन के समय मे हमे जबरदस्त तैयारी करने की जरुरत है ये सोचे बिना की ये योजना एक मामूली से ब्लॉगर ने दिया है  
सर इस लॉक डाउन को 7/4/20 तक बढ़ा दीजिये और अगले एक हफ्ते के भीतर 
1)अस्पतालों में बेडो की संख्या
2)ICU ICCU बेडो की संख्या
3)भेंन्टीलेटर डायलॉसी की संख्या
4)आइसोलेशन सेंटरो की संख्या
जितना अधिक से अधिक हो सके बढ़ाये
साथ ही इस बीच मे जनगणना प्लस पोलियो ड्रॉप पिलाने बाले जितने भी भोलेंटियर है उन दोनों को एक साथ मर्ज करें और उनलोगो को थर्मल स्कैनिग करने की पूरी ट्रेनिग दे साथ ही सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को साथ बैठा कर ये बताये की आप क्या और क्यो कर रहे हैं उन सब का समर्थन जरूर मिलेगा ही ये मेरा अनुमान है जब सभी पार्टी के अध्यक्ष से बात हो जाये तो फिर सभी राज्यो के CM से सम्पर्क कर इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करबाने को कहे
सर आपके पास जितने भी जनगणना करने बाले पोलियो पिलाने बाले लोग हैं उन सबो को थर्मर स्कैनिग गण ,सेनेटाइजर, बेहतरीन मास्क मुहैया करबाइये और उनलोगो को जैसे उनलोगों ने पोलियो ड्रॉप पिलाने जनगणना करने घर - घर जाकर वो लोग अपने कामो को अंजाम दिए थे ठीक उसी तरह फिर से एक बार उसी तरह घर - घर जा कर जनगणना के साथ थर्मल स्कैनिग कड़ना है
और इन लोगो को अच्छी तरह ये समझा दिया जाय कि कोई घर कोई आदमी नही छूटना चाहिये साथ ही जो लोग स्कैनिक में केरोना से ग्रस्त पता चलते हैं  उनके हाथ पर एक स्टेम मार दिया जाय और उन्हें सबसे अलग एकांत में रहने के लिये कह दिया जाय साथ ही उन्हें जल्द से जल्द आइसोलेशन सेंटर में भेजने का प्रबंध किया जाय ताकी वहां रख कर उनके ब्लड की जाँच कर वो केरोना से ग्रसित है या नही ये पता किया जाय ऐसा जब तक पूरे देश मे थर्मल स्कैनिग पूरी ना हो  तब तक पूरे देश को लॉक डाउन करके रखना चाहिये और जैसे ही ये स्कैनिक खत्म हो उसी के साथ लॉक डाउन खोलने से पहले कम से कम सभी बस स्टैंडों,रेलवे स्टेशनो ,मैट्रो स्टेशनों एयरपोर्ट पर आने जाने बालो की थर्मल स्कैनिक की व्यवस्था कर लेनी चाहिये फिर जाकर लॉक डाउन खत्म करना चाहिये और इस सबके होने के बाद भी अगले एक महीने तक सीमाओं को सील किये और विदेशो से आना जाना बंद रखना चाहिये मै अच्छी तरह जानता हूँ ये सब कड़ना बहुत कठिन खर्चीला है पर इस के अलावा कोई और चारा नही है पूरे देश से केरोना को खत्म करने का कड़ना तो यही पड़ेगा केरोना कि समाप्ती के लिये या फिर लोगो को बीमार मरने देते रहिये और 2021 में केरोना का दवा आयेगा ही उसका इंतजार करते रहिये और बीमार और मरने बालो की गिनती छुपाते रहिये पर ये आप कर सकते हैं क्योकी जनगणना करनेबालो पोलियो ड्रॉप पिलाने बालो की एक तैयार टीम आप के पास है जो आप के लिये किसी वरदान से कम नही आगे मर्जी आपकी आप लोगो को वोट मिला है तो आप लोग हमशे बेहतर समझते ही होंगे पर कुछ भी कीजिये मेरे देश मेरे राज्य को बचा लीजिये प्लीज
दोस्तो मेरे ब्लॉगों में ऐड सब आते रहते हैं उस पर क्लिक करके उसे खोल कर देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं पर दोस्तो मेरी आप लोगो से अनुरोध है उन TIPS पर काम करने से पहले उस शेयरों के बारे में जानकारी जरूर लेले
दोस्तो मेरे और भी ब्लॉग है जिसकी link में नीचे दे रहा हूँ एक बार जरूर उन ब्लॉगों को खोल कर देखे

                         सेंसेक्स up and down holt
   



दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉग पाना चाहते हैं तो अपना email डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके ईमेल डाल कर उनके ईमेल को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद :


FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...