Showing posts with label डिलेवरी से इंट्राडे. Show all posts
Showing posts with label डिलेवरी से इंट्राडे. Show all posts

डिलेवरी से इंट्राडे


दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही है की शेयर बाजार में ट्रेडिंग के कई ऑप्शन है उस मे सर्वाधिक लोकप्रिय जो ऑप्शन है  
वो है इंट्राडे इंट्राडे हम शेयर बाजार के सभी ऑप्शन में कर सकते है और अधिकतर लोग करते भी है
पर दोस्तों मेरा मानना है की आप को जो भी ट्रेड करना हो वो आप EQ मार्केट में ही करे क्योकी इस मे  दूसरों के मुकाबले कम अनुपात में हानी होने की सम्भावना होती है आप में से बहुत से लोग ये कहेंगे की हानी कम होती है  
तो फायदा भी तो कम होता है मै आप लोगो की बातों से सहमत हूँ   दोस्तो पर मेरा मानना है की हम इस बाजार से फायदा तभी कमा सकते है जब हम हानी होने बाले सभी पहलू पर ध्यान दे  
दोस्तो बहुत से छोटे निवेशक ब्रोकरों के बहकावे में आकर अपने जल्द से जल्द अमीर बनने की इच्छा के कारण विभिन्न ऑप्शनो में काम करके बर्बाद हो चुके है
दोस्तो अगर आप को इंट्राडे करना है तो मै कहूंगा पहले आप EQ मार्केट में इंट्राडे करे कुछ दिन फिर आप दूसरे ऑप्शन की तरफ जाए ये आप के लिये अच्छा होगा इंट्राडे के विभिन्न तरीकों में एक तरीका डिलेवरी से इंट्राडे करना भी है
और ये काफी सुरक्षित भी है
दोस्तो हम बाजार में कई बार देखते हैं की हम जिस शेयर को लेते है वो गिरने लगता है और हम फंस जाते है या यूं कहें घाटे में चले जाते हैं
पर दोस्तो इस से बचने का एक उपाय है आप इसे आजमा सकते है
तो दोस्तो सबसे पहले आप को दस अच्छे शेयर को चुनना है उसके बाद आप जब भी खरीदारी करें उसी दस शेयरों में करे
अब अगर आप को इंट्राडे करना हो तो अपने शेयरों में जो सब शेयर आप को फायदा दे रहा है उस मे से 2/3 को बेच दे और अगर वो शेयर आप के बेचे हुए जगह से उसी दिन निचे आजाता है तो उसे खरीद ले
जैसे यदि अपने 100 मे बेचा और वो शेयर 98 आजाता है
उसी दिन तो आप अगर उस शेयर को उसी दीन खरीद लेगे तो आप को उस शेयर से 2% का फायदा हो जायेगा जिसकी बहुत ही अधिक सम्भव होती है क्योकी 1% या 2% का चाल अक्सर शेयरों में होता ही है  
और यदि वो शेयर आप के बेचे हुए रेट से बढ़ जाता है
तो आप उसे वापस मत खरीदिये आप ये सोचिये की आप ने अपने डिलेवरी के शेयर में प्रॉफिट बुक की है और ऐसा करने पर यदि शेयरों की संख्या कम हो जाये तो फिर दूसरे अच्छे शेयर खोज लीजिये शेयर बाजार में शेयरों की तो कोई कमी नही ही है  
तो दोस्तो EQ मार्केट में इंट्राडे करने का ये भी एक तरीका है  
पर शेयर अपने पैसो से खरीदे ब्रोकरों के पैसे से नही वो अपने फायदे के लिये लिमिट देते है आप के फायदे के लिये नही सदैब ये याद रखे आगे आप लोग खुद बहुत समझदार है
दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा और अगर मेरे हर ब्लॉग को पाना चाहते है तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा ताकी मेरे ब्लॉग लिखते ही आप को खबर मिल जाये साथ ही यदि आप अपने जानने बालो तक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को  भी सब्सक्राइब कर सकते है आप के सुझाव विचार के द्वारा ही आप तक बेहतर से और बेहतर ब्लॉग पहुँचेगा यदि आप अपने जानने बालो तक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को  भी सब्सक्राइब कर सकते है
                                                                                                                 धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...