Showing posts with label केरोना का प्रभाव या करेक्शन. Show all posts
Showing posts with label केरोना का प्रभाव या करेक्शन. Show all posts

केरोना का प्रभाव या करेक्शन


दोस्तो पिछले कुछ दिनों से बाजार में गिराबट हो रही है कभी कम तो कभी अधिक अभी आप लोग बाजार में निवेश करते समय सावधान रहें  
क्योकी अभी तो बाजार गिरने का कारण सब लोग केरोना को ही मान रहे हैं इसके कारण चीन है क्योकी चीन शच नही बोल रहा है ये सभी जानते हैं पर चीन के कहने के अलाबा भी कई डाटा ऐसी है  
जिसे देख कर ही लोग चीन के बारे में कल्पना कर रहे हैं कल्पना के कारण ही पूरी दुनिया मे भय का भाहोल बनते जा रहा है जिससे अपवाहे और भयानक बना रही है चीन में क्रूड की माँग में काफी कमी आयी है  
जो ये दिखाता है की चीन में उद्योग धंदे बंद है यातायात व्यवस्था भी कम काम कर रही है और ये सब इस बात की ओर इशारा करता है  
की चीन की अर्थव्यवस्था तेजी से प्रभावित हो रही है इसी के कारण वैसी सभी कम्पनिया जो चीन या केरोना से प्रभावित देशों से आयात या निर्यात करते है वो प्रभावित होंगे ही ये तय ही है ये देश अभी आयत में कभी करेगे ही  
और इन देशों से निर्यात भी घटेगा ही क्योकी कोई भी देश केरोना प्रभावित देश से अभी कुछ मंगाएगा ये कुछ कठिन है  
ऐसे में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था कम या अधिक प्रभावित होगी ही केरोना के कारण माँग, उत्पादन सब प्रभावित होगा इसका असर सीधे लिस्टेट कम्पनियों के फायदे पर पड़ेगी जिसके कारण उनका रिजल्ट खराब आयेगा  
उनके खराब रिजलो को देख कर उम्मीद लगा कर हर देश का शेयर बाजार गिरेगा ही और यही हो भी रहा है  
लोग घबड़ाहट में विकबाली कर रहे हैं दोस्तों दुनिया के हर एक्सेज में विदेशी फंड हाउसों का पैसा भी लगा रहता है जब वो उस देश की अर्थव्यवस्था में गिरबट देखते हैं या उम्मीद करते हैं तो वो लोग उस देश के एक्सेज से निकलने लगते हैं सामान्य तया तब हम बड़ी गिराबट देखते हैं  
अभी पूरे विश्व के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर चल रहा है जिसके कारण ही ये अपने देश मे भी हो रहा है इसके साथ ही हमे ये भी ध्यान रखनी चाहिये कि 2014 से अभी तक इन्डेक्स इतना बढ़ा पर कभी भी उस हिसाब से बाजार गिरा नही इसी लिये मुझे लगता है विदेशी इंडेक्स,केरोना ही सिर्फ इस गिरावट का कारण नही है  
ये सच है कि हम पूरी दुनिया खास कर चीन से बहुत अधिक जुड़े हैं क्योकी आज के समय बहुत कम देश ही ऐसे हैं ।जो चीन से आयात निर्यात नही करते जो भी देश चीन से ये सब करते हैं  
उनकी अर्थव्यवस्था चीन की अर्थव्यवस्था से जरूर प्रभावित होंगे पर कितना ये जरूर विश्लेषण का विषय है उस विश्लेषण के बाद ही सही स्थिति कहि जा सकती है  
चीन से माँग पूर्ति में कमी से उन देशों कम्पनियों की माँग बढ़ेगी जो चीन या चीनी कम्पनियों के उत्पादनों के कम्पटीटर है  
जिसका उन्हें लाभ होगा ही हमे ये भी देखना होगा जिन कम्पनियों को इसका फायदा होगा वो शेयर तो बढेंगे भी ना इस लिये बाजार के गिराबट से घबराए नही वश सावधन रहे BUY करते समय जानकारी को चेक कर ले क्योकी बाजार गिरता है  
तो हमेशा हमेशा गिरा ही नही रह जाता है समय लग सकता है और वो लगेगा
दोस्तो मेरे ब्लॉगों में ऐड सब आते रहते हैं  
उस पर क्लिक करके उसे खोल कर देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं  
पर दोस्तो मेरी आप लोगो से अनुरोध है उन TIPS पर काम करने से पहले उस शेयरों के बारे में जानकारी जरूर लेले दोस्तो मेरे और भी ब्लॉग है जिसकी link में नीचे दे रहा हूँ एक बार जरूर उन ब्लॉगों को खोल कर देखे




दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉग पाना चाहते हैं तो अपना email डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे  
यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके ईमेल डाल कर उनके ईमेल को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...