Showing posts with label मूडीज ने भी घटाया GDP रेट का अनुमान कारण संक्षेप में. Show all posts
Showing posts with label मूडीज ने भी घटाया GDP रेट का अनुमान कारण संक्षेप में. Show all posts

मूडीज ने भी घटाया GDP रेट का अनुमान

दोस्तो आप लोगो को जैसा की मैने चुनाव के नतीजे आते ही कहा था । की बाजार से ऐसे ही बढ़ने की उम्मीद मत कीजियेगा । बाजार में कुछ बड़ा नही होने बाला है । और आप लोगो को अब मेरी बातो पर शायद भरोषा हो रहा होगा । क्योकी हाल ही में मूडीज ने भी GDP रेट का अनुमान घटाया
2014 से ही भारतीय अर्थव्यवस्था एक झोला छाप डॉ के हाथ मे था । जिसने पढ़ी लिखि नही सुनी सुनाई बातो पर ही ईलाज करता गया । जिस का नतीजा हुआ की भारतीय GDP रेट अनुमान गिर रहा है । जिस को मामूली सर्दी खाँसी थी । वो आज iccu में चला गया है ।
पर दोस्तो अब भी देर नही हुआ है । पर अब भरतीय GDP रेट की देख - रेख का जिम्मा एक सफल वैज्ञानिक के हाथ में दे दिया गया है ।
जो हर रोज नये - नये तरीके आजमा कर भारतीय GDP रेट को ठीक करने की कोशिश कर रहे है । 
जिससे भारतीय GDR रेट और बिगड़ तो नही रही है । पर वो सुधरेंगी ऐसा बिल्कुल भी मुझे नही लगता । क्योंकी जब तक सही दवा नही दिया जायेगा भारतीय GDP रेट की हालत ठीक नही होगी । 
और इस काम मे देरी के कारण । इसके प्रभाव व लगने वाला समय बढ़ता ही जायेगा । भारतीय GDP रेट ठीक करने के उपाय लगातार किये जाने के बाद भी इसकी हालतों में कोई खास बदलाब आने की उम्मीद मुझे तो नही लगती । 
अबतो मुडीज ने जिसके रिपोर्ट को आधार बनाकर मोदिजी की सरकार पिछली बार अपना पीठ खुद थपथपा रही थी । उसी मुडीज ने देश के GDP रेट के पहले के अनुमान को ही नकार दिया । इस साल ही नही मुडी ने 2020 के लिये भी GDP रेट को घटा दिया । 
इसके रिपोर्ट को सही मानने बाले लोग 
उसके GDP रेट अनुमान को घटाने की बातों पर तो कुछ बोल ही नही रहे है । वैसे भी अपनी बेबकूफी पर कोई बहुत ज्ञानी ही बोलता है । इस सरकार में ऐसे लोग तो है ही नही ।
ये लोग ये मानने के लिये तैयार ही नही की रफ्तार पकड़ रही GDP रेट के लिये नोट बंदी जैसे खतनाक कदम बहुत ही प्राण घातक थे । पर अब ये तो गुणक है । 
की अब ये लोग मान रहे है की उस प्राण घातक स्थिती में GST लागू कर देना वो भी वर्तमान रूप में बहुत ही अविवेकी निर्णय था । जिसके कारण ही भारतीय GDP रफ्तार रेट का आगे बढ़ना तो रुका ही पर वो वही रुकने के बजाय तेजी से पीछे की ओर बढ़ने लगा । पर जैसाकी ये कह रही है । 
अबतो डोज दे दिया गया है । यानी कानून बन चुका है । अब इस गलती से हो रहे हानी के प्रभाव व अवधी को कम कर सकते है वश और ये बिल्कुल सही कह रही है । पर इस तरह के छोटे मोटे प्रयासों से तो कम से कम 2024 तक का समय तो लग ही जायेगा । इसकी मुझे पूरा उम्मीद है । 
मूडीज की GDP रेट का ये अनुमान अभी ऐसे ही नीचे सरकेगी जब तक की सही दवा दिया जाना शुरू नही होगा । तो दोस्तो 2024 तक के लिये बाजार में अपने शेयरों को लेने से पहले जरूर ठोक बजा ले ।
ये आप के लिये ही बहुत - बहुत जरूरी है । मुझे तो लगता है ।
आप मे बहुत से लोगो को भी ये लगता होगा ही क्योकी एक तो बिना किसी सही नीति के नोट बंदी लागू की गयी जिससे बाजार से पूरा का पूरा पैसा निकाल लिया गया ।
और फिर उस पैसे को बाजार में वापस आने से पहले ही अर्थव्यवस्था में GST विकृत स्वरूप में ही दिया गया । ये तो होना तय ही था । पर ये समझते वही जो इस के जानकार थे । पर जिनलोगों ने ये किया वो वश इस के बारे में सुनरखा था । उसके क्या प्रभाव होंगे इस से कैसे निपटना होगा ।  ये सब तो उन्हें ना ही पता था और ना ही उन्होंने पता करने की कोशिश की ।
दोस्तो आप को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेट ,फॉलो सब्सक्राइब, कर मुझे जरूर बताइयेगा और जिनतक आप ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते हो उनका email डाल कर सब्सक्राइब करके उन तक भी ये ब्लॉग पहुँचा सकते है 
                                                          धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...