Showing posts with label डिमैट कोई बैंक ना कोई ब्रोकर ही खोल सकता हैं ?. Show all posts
Showing posts with label डिमैट कोई बैंक ना कोई ब्रोकर ही खोल सकता हैं ?. Show all posts

डिमैट कोई बैंक ना कोई ब्रोकर ही खोल सकता हैं ?


दोस्तों आज जो मैं आप लोगो को बताने बाला हूँ वो जानकर आप लोगो को ताज्जुब होगा दोस्तो आप लोग अक्सर कई लोगो के मुँह से ये सुना होगा की मै फलाने बैंक या ब्रोकर के यहाँ डिमैट खुलबाया है  
या खुल बाउंगा पर दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दूँ की भारत सरकार ने देश मे सिर्फ दो DEPOSITORY को डिमैट खोलने के लिये अधिकृत किया हुआ जिसमे से एक है  
NSDSL यानी NATIONAL SECURITIES DEPOSITORY SERVICES LIMITED और दूसरा है  
CDSL यानी CENTRAL DEPOSITORY SERVICES LIMITED इन दोनों को ही डिमैट खोलने लोगो के शेयर को रखने का अधिकार प्राप्त है और ये दोनों ही संस्था सरकारी है हम या आप जब भी कोई शेयर खरीदते हैं तो वो शेयर इसी में चला जाता है  
जिसे हम जब बेचते हैं या ट्रांसफर करते हैं तो खरीदार या आपके अपनो जिनके डिमैट में आप ट्रांसफर करेगे उनके डिमैट में चला जाता है  
जो दोनो ही स्थितियों में इनकी से निकल कर इन्ही में जाता है कोई बैंक या ब्रोकरीग हाउस आप का डिमैट नही खोल सकती ये लोग सिर्फ और सिर्फ ट्रेडिंग एकाउंट खोलने के लिये अधिकृत है और ये लोग यही खोलते हैं  
ये दोनों ही आपके और इन दोनों डिपॉजिटरी संस्थाओं के बीच पुल का काम करते हैं जब भी हम लोग कोई शेयर खरीदते हैं तो इन्हें एक निर्धारित समय मे जहाँ इन लोगो ने आप का डिमैट खुलबाया हुआ है वहाँ आपके डिमैट में डालना पड़ता है  
और जब भी आप शेयर बेचते है तो एक निर्धारित समय मे वही शेयर उतनी ही संख्या निकाल कर खरीदने बाले के डिमैट में पहुँचाना होता है ये लोग आप के कहे अनुसार ही काम कर रहे हैं या नही ये निगरानी NSDSL ,CDSL सेबी करती है  
इसी लिये अगर आप ये सोच रहे हैं की आप बैंक के द्वारा डिमैट खुलबाये है या खुलबायेंगे तो सुरक्षित रहेगा और ब्रोकरीग हाउस के माध्यम से खुलबायेंगे तो आप का शेयर असुरक्षित रहेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नही है  
डिमैट में जो गया वो चाहे बैंक के माध्यम से हो या ब्रोकर के माध्यम से वो सुरक्षित ही रहेगा तब रही बात आप का खरीदा हुआ शेयर आपके डिमैट में नही डालने या कम डालने और आप के बिना बेचे या बेचने से अधिक संख्या डिमैट से निकाल लेने की तो ये बेईमानी है और यदि ऐसा बैंक या ब्रोकरीग हाउस ऐसा करती है  
तो पकड़ाने पर उन पर कठोर करवाई सेबी द्वारा की जाती है और सेबी इस बात को सुनिश्चित करती है कि निवेशकों को हानी नही हो वैसे भी एक पुरानी कहावत है चोर के लिये ताला क्या बेईमान के लिये केबाला कोई माने नही रखता  
इसी लिये अगर गलत होना होगा तो कही भी हो सकता है आज कल तो बैंक भी भाग जा रहा है ये तो प्रकृतिक नियम है  
जहाँ गुण होगा वहाँ दोष भी होगा हम वश सजग रह कर इन सब से बचे रह सकते हैं आगे आप लोग खुद समझदार हैं  
डिमैट बैंक या ब्रोकरीग हाउस कहा खुलबाना सही होगा इस विषय पर हम अगले ब्लॉग में बात करेंगे
भाइयो मेरे ब्लॉग में दिखने बाले विभिन्न स्टॉक मार्केट से सम्बंधित विज्ञापनो के अंदर बहुत अच्छे - अच्छे शेयरों के FREE में BUY/SELL TIPS दिये होते हैं
ताकी आप लोग उन्हें खरीद कर फायदा कमाये और उनके रिसर्च को सबसे बेहतर समझ कर उनसे सम्पर्क करें  
तो दोस्तो उन TIPS पर अमल करने से पहले उस मे दिये गये शेयरों की जाँच जरूर कर ले कही लेने के देने ना पर जाये
दोस्तो आप लोगों के समर्थन के कारण मै और भी ब्लॉग लिखने लगा हूँ






एक बार आप लोग उन ब्लॉगों पर जाकर मेरा हर ब्लॉग आप को कैसा लगा मुझे कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा
आप लोग किस विषय पर ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं या किस समस्या से परेशान हैं मुझे कॉमेंट कर बताइये मै उस के समाधन पर ब्लॉग लिखने की कोशिश जरूर करूँगा  
दोस्तो मैं जानता हूँ आप लोग बहुत व्यस्त रहते हैं पर अगर आप मेरे ब्लॉगों को फॉलो सब्सक्राइब नही करेगे तो सभी ब्लॉग आप तक शायद नही पहुँचेगा  
अतः कुछ समय निकाल कर फॉलो सब्सक्राइब जरूर कर ले यदि आप मेरे ब्लॉग को किसी अपनो को भेजना चाहते हो तो उनके EMAIL को डाल कर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर भी इन ब्लॉगों को उन तक पहुँचा सकते हैं
                                                                                                                                                        धन्यवाद


FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...