P TOP SYMPHONY

दोस्तों आज जिस शेयर पर मै आप लोगो का ध्यान खीचना चाहता हूँ । वो है । SYMPHONY ये कम्पनी CON DURABLE GOODS का निर्माण करती है । SYMPHONY कम्पनी के कूलर को तो आप सब जानते ही होंगे । पर इस पर बात करने से पहले मै बता दु की मैने आप लोगो को PAPERPRO के बारे में बताया था । ये शेयर BUY के अपने पहले RATE पर आया था । जो लोग BUY नही कर पाए है । वो इंतजार करे अपने RATE का या BUY ORDER लगा कर छोर दिया करे ।
दोस्तो पिछले ब्लॉग में मैने रेसिस्टेंस व स्पोर्ट्स के बारे में कहा था । पर उसे बता नही पाया था । उसके लिये आप सबो से मै क्षमा चाहता हूँ ।
दोस्तो स्पोर्ट्स व रेसिस्टेंस मेरे विचार से एक ऐसी दर है । जिसको पार करने में शेयर को कुछ दिक्कत होती है । और इस लेवल के टूटने पर गिरावट या बढ़ोतरी जो भी होता है । वो तेज होता है । जो इस बात पर निर्भर करता है की क्या टूटा है ।  रेसिस्टेंस या स्पोर्ट्स जैसे अगर सपोर्ट्स तोर कर शेयर गिरता है । तो गिराबट तेज होगी और यदि रेसिस्टेंस को तोड़ कर शेयर बढ़ता है । तो बढ़त तेज होती है । स्पोर्ट्स वो जगह है जहाँ भारी संख्या या VOLUME में BUY हुई यानी इस शेयर को इस जगह खरीदने बाले बहुत है इसी लिये फिर उस दर पर आने से ये सम्भावना रहती है की उस दर पर जाने पर उस शेयर में फिर भारी BUY होगी और अक्सर ऐसा होता ही है जिस के कारण शेयर उस दर से ऊपर उठ जाती है । ठीक इस के विपरीत जब कोई शेयर बढ़ते रहता है । तो वो दर जहाँ भारी मात्रा में SELL की गयी हो वो जगह उस शेयर के लिये रेसिस्टेंस का काम करती है । क्योकी जो लोग वहाँ उस शेयर को बेच के कमाये रहते है । उनके लिये वो जगह जाना पहचाना रहता है । और उस जगह जैसे ही वो शेयर पहुँचता है । SELLERS फिर से बेचने लगते है । जिसके कारण शेयर उस जगह जाकर गिर जाता है । इन दोनों जगहों पर भोल्युम बहुत बड़ी भूमिका निभाता है । और इन को तोड़ने के लिये  जैसे यदि रेसिस्टेंस तोड़ना है । तो भारी BUYERS की जरूरत होगी । और यदि स्पोर्ट्स तोड़ना हो तो भारी SELLERS की जरूरत होगी ।
अब अपने शेयर पे आने से पहले मै आप लोगो से कहना चाहूंगा की मै जीन शेयरों के बारे में लिखता हूँ । अगर आप को बहुत इच्छा हो और लगे की ये नही गिरेगा तो कुछ प्रतिशत आप BUY कर सकते है । पर कम ही लिया कीजियेगा ।
               SYMPHONY
               BSE COAD - 517385

52WK LOW - 811.85

52WK HIGH - 2212.75

MARKET CAP (RS-CR) - 7911.09

PE - 49.98

INDUSTRY PE - 48.56

EPS ( TTM ) - 22.09

EPS ( UNADJ ) - 27.52

BOOK VALUE ( RS ) - 87.43

FACE VALUE ( RS ) - 2

DIV ( % ) - 225.00%

DIVIDEND YIDLD ( % ) - 0.40%

BETA - 0.93

PB - 12.20

EV/EBITDA - 28.77

ROCE - ( % ) - 47.42%

DEBT TO EQUITY RATIO ( D/E ) - 0.04

PROMOTERS SHARE HOLDING (%) - 75%

FII SHARE HOLDING ( % ) - 6%

DII & MF SHARE HOLDING ( % ) - 9%

माफ कीजियेगा दोस्तो इस मे BUY रेट व प्रतिशत लिखना भूल गया था

1) BUY 15%@1084.25

2)BUY 30%@1030.05

3)BUY 60%@813.20

SYMPHONY CMP IS IN BSE 1130.05 ON DATED 10/01/2019

अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942                                                                                              धन्यवाद



FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...