Showing posts with label लॉन्ग टर्म का निर्धारक कौन समय या फायदा ?. Show all posts
Showing posts with label लॉन्ग टर्म का निर्धारक कौन समय या फायदा ?. Show all posts

लॉन्ग टर्म का निर्धारक कौन समय या फायदा ?

दोस्तो आज जिस विषय पर मै लिख रहा हूँ ये बात मैं अक्सर लोगो के मुँह से सुनता हूँ लोग पता नही क्यो बहुत गर्व से कहते हैं मैं तो लॉन्ग टर्म निवेश हूँ


पर शच में ये लोग ये नही जानते कि आखिर लॉन्ग टर्म पूरा होगा कब अधिकतर लोग इस सोच के कारण अपने दिल और दिमाग को समझाते हैं कि हमको तो घाटा होगा ही नही क्योकी हम तो लॉन्ग टर्म निवेशक है ऐसे लोग अपने शेयर को कई बार ऊपर जाते देख कर खुश होते हैं

तो फिर उसी शेयर के नीचे आने से उदास भी होते हैं कई बार ऐसे लोगो को बहुत कम समय में ही कोई शेयर बहुत अच्छा फायदा भी दे रहा होता है

पर ये लोग प्रॉफिट बुक नही करते क्योकी उनके दिमाग का लॉन्ग टर्म का भूत उन्हें वो फायदा लेने ही नही देता ऐसे लोग बरसो अपने शेयरों को ऊपर नीचे होते देखते रहते हैं वश और इसी बीच उन्हें कुछ बहुत जरूरी काम पड़ता है

और ये लोग तब अपने लॉन्ग टर्म के भूत को भूल कर अपने शेयरों को बेचने के लिये मजबूर हो जाते हैं और कई बार जिस शेयर को बेचकर वो अच्छा फायदा कमा सकते थे उसको बहुत कम फायदा कई बार तो घाटे में भी बेचने के लिये मजबूर हो जाते हैं और बेचते भी है

तो दोस्तो कहिये ये कैसा लॉन्ग टर्म हुआ जो हाथ आये धन को गवांए मुझे तो ये पूरी बेबकूफी लगती है लॉन्ग टर्म तक निवेश किये रहने से ये गैरन्टी नही मिलेगी की आप को जबरदस्त फायदा होगा ही

वैसे भी शेयरो से होने बाले फायदे को आप समय बढ़ा कर नही बढ़ा घटा सकते हैं

क्योकी कोई भी शेयर ऐसा नही है

जो लगातार लॉन्ग टर्म तक सिर्फ बढ़ता ही रहे वो बढ़ेगा तो घटेगा भी चाहे वो कितना भी अच्छा शेयर क्यो ना हो हर शेयरों का अपना दौर होता है उस दौर में उन सेक्टर में जबरदस्त उछाल होती है फिर कुछ समय बाद वो सेक्टर सामान्य स्तर पर जाती है

और दूसरे सेक्टरों में चाल आने लगती है फिर उस सेक्टर में जबरदस्त उछाल देंखने को मिलती है शेयर बाजार में ये सिलसिला लगातार चलते रहता है

इसी लिये यदि आप ने जिस सेक्टरों में चाल है उस में निवेश कर छोड़ देखे लॉन्ग टर्म के लिये तो फिर उस सेक्टर में जब चाल खत्म होजायेगी तो फिर उस सेक्टर में चाल कब आयेगी ये कहना नामुमकिन है ऐसी स्थिति में आप हाथ रहे फायदे को लॉन्ग टर्म के कारण घाटे में तब्दील कर लेंगे

इसी लिये कभी भी लॉन्ग टर्म निवेश ना बने हमेशा अपने दिमाग में लक्ष्य तय करने का पैमाना फायदे को बनाये ना की समय को

आप समय पर अगर छोड़ेंगे तो फायदा बहुत ही कम होगा या हो सकता है

घाटा भी हो जाये इसी लिये हर शेयर को खरीदने पर ये तय कर ले कि आपको उस शेयर को कितना पर बेचना है ना की ये तय करे की कब बेचना है

लॉन्ग टर्म तक किसी शेयर में बने रहने से ये बिल्कुल निश्चित नही रहता की आपको उस शेयर में जबरदस्त फायदा होगा ही दोस्तो आपकी कोई समस्या ,सुझाव ,या किसी विषय पर ब्लॉग पढने की इच्छा होतो कॉमेंट बॉक्स में लिख दिया करे मैं उस का समाधन देने का प्रयास करूंगा

दोस्तो मेरा काम आपको आपके प्रॉफिट के रास्ते पर आगे बढ़ाना है पर मेरी बातों को मानना या ना मानना आप की मर्जी ही है पर प्लीज लॉन्ग टर्म के भूत को समझाईये की लॉन्ग टर्म मतलब लम्बा समय नही लम्बा फायदा है

दोस्तो मेरे BLOG में ऐड सब आते रहते हैं उस पर क्लिक करके देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं पर दोस्तो आप लोगो उन शेयरों के बारे में जानकारी जरूर ले ले

दोस्तो  कुछ और रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै नीचे LINK दे रहा हूँ एक बार इन BLOG को भी क्लिक कर पढ़े उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG पसन्द जरूर आयेगी                                                                                   LINK 👇

                              विदेशों में छिपा काला धन आएगा सच या छलावा ?
 👉   http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2020/08/%20%20%20%20%20%20%20%20.html

                                             बेकार डिमैट खुला ना छोड़े !
👉    http://jhaleshwarsinghpachhi.blogspot.com/2020/08/blog-post.html

                                                                   
 दोस्तो आप लोगो को ये BLOG कैसा लगा COMMENT कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर BLOG पाना चाहते हैं तो अपना EMAIL  डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE FOLLOW  जरूर करे यदि आप ये BLOG किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं 

तो उनके EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE करके मेरा हर BLOG उन तक भी पहुँचा सकते हैं दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा
: धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...