P. TOP ON 9/8/2023

                                                                 P. TOP ON 9/8/2023

दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगातार पढ़ते आ रहें है । उन लोगो को ये पता ही होगा की मैं P. TOP सीरीज के माध्यम से आप लोगो के लिये बेहतरी शेयरों पर आप लोगों के ध्यान को खींचने का प्रयास करता रहा हूँ। 

और मुझें उम्मीद है की जिन लोगों ने मेरे P. TOP सीरीज के ब्लॉगों को पढ़ा होगा उन्होंने उन शेयरों को खरीदा नही भी होगा पर उस को मेरे बतायाये नीचे के स्तर को छू कर पुनः ऊपर नया हाई बनाते तो कम से कम जरूर देखा होगा । 

जिस का प्रमाण आप लोग मेरे अब तक लिखे गये विभिन्न P.TOP सीरीज पर लिखे पहले के ब्लॉगों को पुनः खोल कर उस में बताएं खरीदने की दर व लो और हाई को आज के वर्तमान रेट को देख कर खुद जान सकते हैं । दोस्तों आज जो शेयर मैं आप लोगो के लिऐ इस ब्लॉग के माध्यम से लेकर आया हूँ । 

ये देश की प्रमुख केमिकल फैक्ट्री है । इस शेयर को जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हैं । वो जरूर ही जानते होंगे इस P.TOP सीरीज के ब्लॉग के माध्यम से मैं आप लोगों का ध्यान इसके डाटा पर भी खीचना चाहूंगा तो आइए दोस्तों आज के हमारे इस P TOP शेयर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें दोस्तों आज का शेयर है ।

                                                               UPL

 Large Cap

52 week Low -590.10

52 week high -807.00

Book value - 94.17

Face value - 2.00

EPS - 10.16

PE - 59.94

Current rate on 09/08/2023 @ 602.80 in NSE

Sales-  5375600.00

Gross profit - 971900.000

Depreciation - 254700.00

FII Holding % - 41.99%

DII Holding % - 15.24%

दोस्तों इस शेयर को आप buy ना भी करे तो वाच जरूर करें इस शेयर को आप लोग तीन जगहों पर buy कर सकते हैं ।

 1)1@564.90

 2)1*2@536.70

 3)1*3@402.50

दोस्तों उपयुक्त तीनो दर पर आप लोगो को ये शेयर ले ने से लाभ का मौका मिल सकता है । जहाँ तक शेयर बाजार का सवाल है । हम मात्र और मात्र अनुमान लगा सकते हैं । लेकिन बहुत अधिक उम्मीद है । आगे आप लोगो की इच्छा । दोस्तों P. TOP सीरीज के इस ब्लॉग के लिये आप लोगो को बहुत बहुत इंतजार करना पड़ा इस के लिये मैं क्षमा चाहता हूँ ।

BITCOIN ETC के buy, sell, invest, mf, etc सम्बंधि 

http://deeptbr.blogspot.com/2023/04/blog-post.html

 T+1,T+2,T+3 परिचय और प्रभाव ।

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2023/05/T1T2T3%20%20%20%20%20.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE  FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                 बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस 

                               :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t  

                                                            thankas

T+1,T+2,T+3 परिचय / प्रभाव ।

                                               T+1,T+2,T+3  परिचय / प्रभाव ।

दोस्तों दूसरा दिन- अर्थात ट्रेड जिस दिन आप ने किया उसके दूसरे दिन यानी डे + 1 (T+ tread Day)-जिस दिन आपने सौदा किया उसका अगला दिन को शेयर बाजार की भाषा में  T+1 डे (T+1 Day) कहते । T+1 day के दिन आप लोग अपने शेयरों को बेच सकते हैं । जो आपने पिछले ही दिन खरीदा था । इस तरह के सौदे को BTST- अर्थात Buy Today, Sell Tomorrow या फिर ATST- Acquire Today, Sell Tomorrow भी कह सकते हैं । आप ये याद रखिए कि अपने जो शेयर खरीदे थे वो शेयर अभी भी आपके डीमैट अकाउंट में नहीं आए हैं । इसका मतलब आप लोग अपने वैसे खरीदे हुए शेयरो को बेच रहे हैं ।

जो असल मे अभी तक आपके डीमैट में आये नही है । या यूं कहें आप लोगो के हुए ही नहीं है। इस तरह के ट्रेड में एक बड़ा रिस्क रहता है । वैसे तो सभी तरह के BTST सौदे में रिस्क नहीं होता है । लेकिन अगर आपलोगों ने B ग्रुप के शेयर या ऐसे शेयरो को खरीद रखा है । जिन शेयरों खरीद-बिक्री बहुत कम होती है । उनका आप लोग सौदा कर रहे हैं । तब आप लोग शायद मुसीबत में फंस भी सकते हैं । दोस्तों अभी इस पूरे मसले को हम यहीं छोड़ देते ।

अगर आपलोग बाजार में नए हैं । तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप BTST ट्रेड से दूरी बनाये रखे । क्योंकि अभी आपलोग उसके रिस्क को पूरी तरह से नहीं जानते है । कम से कम इस समय तक इसके अलावा आप लोगों की नजर से T+1 day का कोई खास महत्व नहीं है । आप लोग जो सौदा करने के लिये शेयर के लिए पैसाऔर सारी फीस देगे वो सही जगह पहुंच रही होती है ।

तीसरा दिन यानी ट्रेड T + 2 (T+2 Day)

तीसरे दिन यानी ट्रेड आप लोगों ने जिस दिन किया उस दिन को छोड़ कर दूसरे दिन को कहते हैं । दोस्तों अब यदि हम लोग ये मान ले की करीब 11 बजे हमने जो शेयर खरीदा उस शेयर को जिस आदमी ने आपको बेचे हैं । उसके अकाउंट से शेयर निकल कर आप लोगों के ब्रोकर के अकाउंट में आ जाते हैं, और ब्रोकर यही शेयर शाम तक आपके अकाउंट अर्थात डीमेट में भेज देता है। इसी तरह जो पैसे आपके अकाउंट से निकले थे

वो भी उस इंसान के अकाउंट में पहुंच जाता है जिसने शेयर आप लोगों को बेचा था । जब शाम में आप का ब्रोकर उस शेयर को आपके डीमैट एकाउंट में डालेगा उसके बाद ही आपके द्वारा खरीदा गया शेयर

आप लोगों को आपके डीमैट अकाउंट में दिखेंगा । आपके पास अब आपने जिस भी किसी कम्पनी के जितने भी शेयर खरीदे होंगे वो आप को अपने डीमैट एकाउंट में मिल जाएगा

इस तरह आप लोगो को T Day को खरीदे गए शेयर आपके डीमैट अकाउंट में T+2 Day को आएंगे और T+3 Day को आप लोग उनका सौदा फिर से पूरी सुरक्षित स्थिति में कर पाएंगे । दोस्तों आप आप लोगों के मन में ये सवाल आया होगा की जब हम शेयर को बेचते हैं । तो क्या होता है तो दोस्तों

जिस दिन आप लोग अपने शेयरो को बेचते हैं । वो उस दिन को ट्रेड T (Trade Day ) कहते हैं । और इसे T Day भी लिख सकते है । आप लोग जिस भी कम्पनी के जितना भी शेयर बेचते है । उसी समय से उतने शेयर आपके डीमैट अकाउंट में ब्लॉक हो जाते हैं । और T+2 Day के पहले ये शेयर जिस किसी भी एक्सचेंज में ट्रेड हुआ था । उस एक्सेज को दे दिए जाते हैं । और T+2 Day को उन शेयरों की बिक्री से मिलने वाले पैसो में से सभी फीस और चार्जेज कट कर आपके अकाउंट में आ जाते हैं।

                                   बिड & आस्क प्राइस/कीमत (Bid & Ask Price)

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2023/02/%20%20%20%20Bid%20%20Ask%20Price.html

                      BITCOIN ETC के buy, sell, invest, mf, etc सम्बंधि

                        http://deeptbr.blogspot.com/2023/04/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE  FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                        बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस 

                                 :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t  

                                                            thankas

 

बिड & आस्क प्राइस/कीमत (Bid & Ask Price)

                                        बिड & आस्क प्राइस/कीमत (Bid & Ask Price)

दोस्तों अगर आपको को शेयर बाजार में कोई शेयर खरीदना है। तो वहाँ किसी बेचने वाले से ही खरीदना होगा । कोई भी बेचने वाला अपने उस शेयर को उस प्राइस  पर बेचेगा जो उसको सही लगे अर्थात उसकी इच्छा होगी । जिस प्राइस पर वो शेयर बेचना चाहता है । 

यानि शेयर की जो प्राइस वो मांग रहा है । या लेना चाहता है । उसको हम आस्क प्राइस (Ask Price) कहते हैं । और ये आस्क प्राइस लाल रंग में दिखेगा अगर वो पहले बेचने बाले से कम प्राइस  मांग रहा होगा और यदि वो पहले बेचने बाले से वो अधिक प्राइस  मांग रहा होगा तो वो हरा में दिखेगा । 

आस्क प्राइस में सामान्य तह  जो सबसे सस्ता बेचना चाहते हैं । यानी कम  प्राइस माँगते है । उनका ऑर्डर ही सबसे ऊपर रहता है । इसके ठीक विपरीत उस शेयर के बिड प्राइस में होता है । जो भी खरीदार सबसे ऊंची प्राइस  पर उस शेयर को खरीदना चाहता है । उसका ऑर्डर प्राइस सबसे ऊपर रहता है । 

अब मान ले कि पहला आस्क प्राइस है । 3294.80 रुपये । इस समय ये इंफोसिस को खरीदने की सबसे अच्छी प्राइस  है । पर इस कीमत पर केवल 2 शेयर मिल रहे हैं । और वो भी दो अलग-अलग लोगों के ज़रिए जो एक-एक शेयर बेचना चाहते हैं । 

इसके बाद की सबसे अच्छी प्राइस  है 3294.85 रुपये । इस प्राइस  पर 4 शेयर मिल रहे हैं । जो 2 लोग बेच रहे हैं । तीसरी सबसे अच्छी प्राइस है । 3295 रुपये जिस पर 8 शेयर मिल रहे हैं । और यहाँ भी 2 बेचने वाले हैं । इसी तरीके से ये क्रम आगे बढ़ता जाता  है । 

आप देखेगे की सबसे ऊंची आस्क प्राइस सबसे नीचे दिखाई देती है । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज उन बेचने वालों को प्राथमिकता देते हैं । जो अपने शेयर को कम से कम प्राइस पर बेचने को तैयार हैं ।

दोस्तों आप ये याद रखिए कि अगर आप 10 शेयर किसी खास दर पर खरीदना चाहते हैं । तो ये जरूरी नहीं की आपको आप के मन पसंद दर पर पूरी शेयर मिल ही जाए ये भी हो सकता है । की आप के द्वारा तय प्राइस पर कुछ शेयर ही मिल पाए क्योंकि आप के कीमत पर जितने शेयर के बेचने के लिए तैयार सेलर होंगे उतने ही शेयर आप को मिल पाएंगे । 

लेकिन अगर आप प्राइस को लेकर अड़े हुए नहीं हैं । तो आप मार्केट ऑर्डर (Market Order) डाल सकते हैं । तब क्या होगा कि

आप ने जितने भी शेयर के लिए buy आर्डर लगाया है । उतनी शेयर प्राइस बढ़ - बढ़ कर buy खुद व खुद होते जायेगी आप आप को कुछ शेयर प्राप्त कुछ शेकेण्ड में ही हो जायेगे । पर यदि आप प्राइस के लीये अड़े हुए हैं । तो फिर अगर उस दिन कोई सेलर उस प्राइस पर शेयर बेचने के लिए तैयार होगा तब तो आप को वो शेयर मिल पायेगा अन्यथा आप को अगले दिन पुनः आर्डर लगा कर देखना होगा । 

पर उस दिन भी मिलेगा ये सेलर पर ही निर्भर करेगा । जब आप मार्केट आर्डर लगाते हैं । तो ये हो सकता है । कि पूरी की पुरी शेयर एक ही प्राइस  पर एक साथ ही मिल जाये या ये भी हो सकता है । की पूरी शेयर कुछ - कुछ संख्या में कुछ - कुछ प्राइस बढ़ - बढ़ के मिले ।

वैसे ही अगर आप शेयर बेचना चाहते हैं । अर्थात sell करना चाहते हैं तो आपको अपने शेयर किसी खरीदार को बेचने होंगे । वो आपको अपनी कीमत व संख्या बताएगा जिस पर वो उस शेयर को उतनी संख्या में खरीदना चाहता है । जिस प्राइस पर खरीदार शेयर खरीदने को तैयार होते  है । उस प्राइस  को ही  बिड प्राइस (Bid Price) कहते हैं । सामान्यतः बिड प्राइस नीले रंग या हरे रंग में दिखाया जाता है । इसे ज़रा विस्तार से समझते हैं 

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।   

                     आर्डर,आर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय ।

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/10/blog-post.html


              ट्रेड बुक,मार्केट वॉच, वॉच लिस्ट ETC परिचय !

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/12/%20%20%20%20%20ETC%20.html

                                      
ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं । 

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                                     thankas

 

ट्रेड बुक,मार्केट वॉच,वॉच लिस्ट ETC परिचय

                                           ट्रेड बुक,मार्केट वॉच,वॉच लिस्ट ETC परिचय

ट्रेड बुक : - दोस्तों आप ने जो भी अभी तक ट्रेड किया होगा वो आप को ट्रेड बुक के ऑप्शन में जाने पर  दिखेगा खरीदे गये शेयर  उनकी संख्या व उनके दाम के साथ । और इसके साथ ही आपको NSE / BSE की तरफ से दिया गया एक यूनिक एक्सचेंज ऑर्डर नंबर (Unique Exchange Order Number) भी दिखाई देगा। 

जो एक्सेज अपने एक्सेज में होने बाले हर ट्रेड के साथ जाड़ी करता है । यहाँ अपने ट्रेड को देख लेने पर तो आप हो भी काम किये हो वो पक्का हो जाते हैं । यहाँ दिख जाने के बाद आधिकारिक तौर पर ट्रेड कर चुके होते हैं । अगर आप ने BUY किया होगा तो वो शेयर तब तक आपके डीमैट अकाउंट में रहेगा, जब तक की आप उसे बेच नही देते ।

मार्केट वाच : - दोस्तो यदि आप किसी खास शेयर को ट्रैक करना चाहते हैं । तो  इसके लिए आप का पहला कदम होगा, ट्रैक करने बाले शेयर को आप अपनर मार्केट वाच लिस्ट में डाले । इसके लिए आपको पहले आप सर्च बॉक्स में ट्रैक करने बाले शेयर का नाम डाल कर सर्च कर उस शेयर की खोज करनी पड़ेगी 

जैसे ही आप सर्च बॉक्स में ट्रैक करने बाले शेयर का नाम डाल कर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेगे आप जिस शेयर को ट्रैक करना चाहते हैं । वो आप के सामने आ जायेगा

ट्रैक करने बाले शेयर के सामने आने पर जब आप उस शेयर को टच करेंगे तो आप के सामने या तो add का ऑप्शन आयेगा फिर जैसे ही आप उस ऐड लिखे पर क्लिक करेंगे या एड (Add ) को दबाएंगे तो आप जिसको ट्रेक करने के लिये सर्च किये हैं वो शेयर आप के मार्केट वाच लिस्ट में आ जायेगा ।

मार्केट वाच लिस्ट : -  दोस्तों मार्केट वाच लिस्ट में  आने के बाद आप अपने ट्रेक करने बाले शेयर के बारे में कुछ लाइव (LIVE) जानकारी देख कर उस शेयर को ट्रैक कर सकते हैं। जैसे लास्ट ट्रेड प्राइस , शेयर कितना परसेंट ऊपर या नीचे है 

इसका शेयर का पिछले दिन का क्लोजिंग प्राइस क्या था, ये शेयर का आज किस रेट पर खुला था , इस शेयर का आज का निचले स्तर और ऊपर का स्तर को क्या है । इस शेयर का अभी तक कितना ट्रेड हुआ अर्थात अभी तक इस का कुल वॉल्यूम कितना हुआ है ।

दोस्तों यह ध्यान दीजिए कि शेयर की ओपनीग प्राइस यानी उस दिन उस शेयर का खुलने वक्त वाली कीमत उस दिन बाजार बंद होने तक लेकिन सबसे ऊंची और सबसे नीची कीमत ,वॉल्यूम , आदि बदलती रहती हैं।

आप देखेंगे कि आप के ट्रैकिंग बाले शेयर अगर वो उस रोज बढ़ा होगा तो उस शेयर का LTP यानी लास्ट ट्रेड प्राइस  हरा दिख रहा होगा और यदि वो शेयर उस समय गिरा होगा तो वो लाल में दिखेगा । अगर मौजूदा LTP पिछले LTP से ज्यादा है, तो ये हरा दिखेगा, नहीं तो वो लाल में दिखेगा ।

इस में हम देखेगे अगर वाच करने बाले शेयर की कीमत हल्की सी भी बढ़ेगी तो उस शेयर की कीमत हरा या नीला में दिखने लगेगा वही अगर उस शेयर की कीमत गिरेगी तो वो हरा से लाल में दिखने लगेगी

LTP, OHLC ,VOLUME - दोस्तों इस जैसी जरूरी जानकारियों के अलावा आप और गहरी जानकारी भी उस शेयर के  समय के बाज़ार के बारे में प्राप्त कर सकते हैं। पर इसको देखने के लिए आपको उस ऑप्शन में ही मार्केट डेप्थ (Market Depth ) ऑप्शन को खोलना होगा जिसे स्नैप कोट विंडो (Snap Quote Window) भी कहते हैं। इस मे आप देख सकते हैं 

कि स्नैप कोट विंडो में बहुत सारी जानकारी है । लेकिन आपको नीले रंग में दिखाई गई बिड कीमत और लाल रंग में दिखाई गई आस्क कीमत पर ध्यान देना होगा । Sharekhan  , mosl आदि  के वेब प्लेटफॉर्म को और अच्छे से समझने और इस्तेमाल के लिए आप उसका यूजर मैनुअल देख सकते हैं।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                      

                         LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

                          आर्डर,आर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय ।

     http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/10/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे ।

 इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                            : धन्यवाद 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...