Showing posts with label होल्डिंग बेच के बैठना अप्रत्याशित ?. Show all posts
Showing posts with label होल्डिंग बेच के बैठना अप्रत्याशित ?. Show all posts

होल्डिंग बेच के बैठना अप्रत्याशित ?


दोस्तों अक्सर मुझ से लोग पूछते है की जब आप कह रहे है बाजार गिरेगा ही तो फिर होल्डिंग बेच के खाली कर के इंतजार करें नीचे में सब शेयरों को वापस खरीद लेंगे आज मैं वही आप लोगों से कह रहा हूँ  
जो उन लोगो से कहता हूँ दोस्तो ये बाजार अपने जैसे लोगो की समझ पकड़ में नही सकता क्योकी इस बाजार के लिये हम और आप कुछ भी है ही नही ये बाजार गिरेगा हम ये कह सकते हैं  
कहा तक गिरेगा ये कह सकते हैं पर गिरने की आखरी अंको के बारे में बिल्कुल भी नही कह सकते क्योकी अपने लोगो जैसे लोगो के लिये ये असभंव ही है बाजार जब भी गिरता है तो जो बड़े - बड़े रिसर्चर लोग हैं  
वो लोग बाजार को टेकोभर कर लेते हैं तब बाजार चलता तो फंडा मेन्टल तरीके से ही है पर उस की गतिविधियों का निर्धारण उन बड़े - बड़े रिसर्चरों के द्वारा ही होता है वो जब जितना जिस शेयर को चाहते हैं  
वहाँ तक के उसके टेक्निकली स्तर तक ले के चले जाते हैं और फिर उस बिंदु से वो बाजार या उस शेयर में रिकवरी की शुरुआत करवाते हैं और ये तो आप लोगो ने कई बार देखा ही है की ये रिकबरी इतनी तेज होती है  
जिसे हम और आप जैसे लोग जब तक रिकवरी समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है अब हाल की YES BANK की घटना को ही लीजिये अपने लोगो में से कितने प्रतिशत लोग ऐसे होंगे जिन्होंने YES BANK के सबसे निचले स्तरों पर खरीद पाये शायद 1% से 5% लोग मात्र अब आप लोग कहिये जब इस तरह की गिराबट होती है  
तो क्या हम लोग buy कर पाते हैं बिल्कुल नही हमलोगों इस उम्मीद में रहते हैं की बाजार या वो शेयर और गिरेगा  
जब की अपने लोग ये अच्छी तरह जानते हैं की बाजार या शेयर अपने लोगो को फोन करके नही बतायेगा की अब वश होगया अब नही गिरेंगे आप buy करिये ये एक बार नही बार - बार हम में से सबो के साथ हुआ है  
की बाजार या शेयर बहुत नीचे से वापस हुआ और हम और आप थोड़ा और के इंतजार में बैठे ही रह गये  
पर दोस्तों हम में से वो लोग जिन लोगों के पास YES BANK पहले से थी ऊपर का 400 या 500 या इससे ऊपर का ही वो लोग जिस दिन YES BANK गिरा था जरूर ही खरीदें थे और ऐसा वो सब इस लिये खरीद पाये क्योकी की उन लोगो ने सोचा की जब हमने इतनी ऊची कीमत पर ये सोच कर खरीदा की ये अच्छा है  
तो जब वो अच्छा चीज इतने सस्ते में मिल रहा है तो क्यो ना खरीदे और उनलोगो के पास आज भी YES BANK के उस दिन के नीचे के स्तर के शेयर होंगे ही इन लोगो के अलावा  उस शेयरों को बड़े - बड़े फण्ड हाउस ही खरीद सके थे  
ऐसी लिये दोस्तों जो शेयर आप ने ऊपर के लेभल में नही खरीद रख हो उसका कोई भी स्तर नीचे का कैसे समझ आयेगा अगर आप 10 रुपया में शेयर ले के रखे होंगे तभी तो वो शेयर 9 या उससे नीचे जायेगा तो आप समझेंगे वो नीचे गया अगर आप 10 में नही लिये होंगे तो वो शेयर 5 ही क्यो ना हो जाये आप उसके और नीचे के स्तरों का इंतजार करते रहेंगे और वो शेयर होसकता 1 रुपया आकर वापस 11 भी चले जाएगा और आप इंतजार ही करते रह जायेंगे अतः मेरी आप लोगो की सलाह है  
हम लोग आम आदमी है और होल्डिंग बेच कर बैठने जैसी अप्रत्याशित कदम हम लोगो के लिये बहुत ही घातक भी साबित हो सकता है वैसे मर्जी आपकी क्योकी पैसा तो आप ही का है ना
दोस्तो मेरे ब्लॉगों में ऐड सब आते रहते हैं उस पर क्लिक करके उसे खोल कर देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं पर दोस्तो मेरी आप लोगो से अनुरोध है उन TIPS पर काम करने से पहले उस शेयरों के बारे में जानकारी जरूर लेले  
दोस्तो मेरे और भी ब्लॉग है जिसकी link में नीचे दे रहा हूँ एक बार जरूर उन ब्लॉगों को खोल कर देखे 
                   लॉक डाउन कब तक ?

                                    INDEX में निवेश सुरक्षित निवेश ?
  
 दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉ पाना चाहते हैं तो अपना email डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके ईमेल डाल कर उनके ईमेल को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...