आखरी ट्रेड प्राइस,वॉल्यूम,डेप्थ ऑप्शन ETC परिचय ।

                                            आखरी ट्रेड प्राइस,वॉल्यूम,डेप्थ ऑप्शन ETC परिचय ।

आखरी ट्रेड प्राइस  :- में शेयर की कीमत यानी लास्ट ट्रेडेड प्राइस (Last traded price- LTP) – ये हमें बताता है । कि इस वक्त इस शेयर की कीमत क्या चल रही है । और

प्रतिशत बदलाव- हमें ये बताता है । कि पिछले दिन बाजार जब बंद हुआ था उस समय पर शेयर की कीमत और अभी की कीमत में कितने प्रतिशत का बदलाव हुआ है।

ऐसे ही हमें कुछ और जानकारी की ज़रूरत पड़ती है । शेयर ट्रेडिंग के विषय में निर्णय लेने के लिये । पिछले दिन का 

बंद भाव अर्थात (Previous day close) :– पिछले दिन ये स्टॉक किस कीमत पर बंद हुआ ।

ओपन ,हाई, लो, क्लोज अर्थात OHLC (Open, High, Low, Close):- ये हमें यह बताता है । कि ये शेयर आज किस दायरे में कारोबार कर रहा है ।

वॉल्यूम (Volume): - इस के द्वारा हमें पता चलता है । कि उस समय तक उस स्टॉक में कितने शेयरों का कारोबार हुआ है। खरीद बिक्री दोनो मिला कर के इस तरह की कई जानकारी

हमको मार्केट डेप्थ ऑप्शन में  ( Market Depth) मिल जाएगी। अगर अगर हम शेयर के नाम के ऊपर अपना माउस (mouse) या कर्सर (Cursor) ले जाएंगे तो हमको buy, sell, market depth और stock information के ऑप्शन दिखाई देंगे । 

और अगर हम यहाँ market depth पर क्लिक करेंगे तो हम को ऊपर बताई गई सभी जानकारी मिल जाएगी । और इसके अलावा उस शेयर में पांच सबसे अच्छी बिड (Bid) और आस्क (Ask) दिखाई देगी। बिड जहाँ हमको बताता है । कि बाज़ार में किस कीमत पर उस शेयर का खरीदार मौजूद है ।

सबसे ऊपर वाली बिड का मतलब होता है । कि वो सबसे ऊंची कीमत है । जिस पर खरीदार या बायर मौजूद है । दूसरी तरफ आस्क का मतलब ये होता है कि ये उस शेयर का उस समय का सबसे नीचे का कीमत है । जिसपर बिकवाल यानी सेलर - बेचने वाला अभी मौजूद है । 

दोस्तों हम देखेंगे की आस्क में कीमत सबसे ऊपर की कीमत सबसे कम होती है । और नीचे की तरफ वो कीमत बढ़ती जाती है। इसी तरह से बिड में हमको दिखेगी कि सबसे ऊपर की कीमत सबसे ज्यादा है । और जैसे - जैसे हम नीचे जाएंगे, कीमत कम होती जाती है ।

उदाहरण के लिए मान सकते हैं जैसा कि ONGC का लास्ट ट्रेडेड प्राइस यानि LTP 300 रुपये है। ये पिछले दिन के बंद भाव ( से 0.50% नीचे होगा तो इस का  आज कीमत 298 रुपये 50 पैसे पर खुला और आज की अधिकतम कीमत 303 रुपये  और न्यूनतम कीमत 298 रुपये 05पैसे है। आज शेयर का वॉल्यूम 17 लाख शेयर है।

दोस्तों ट्रेडिंग टर्मिनल के ज़रिए शेयर की खरीद

हमें जिस शेयर को खरीदना है। BPCL जो कि हमारे ट्रेडिंग टर्मिनल पर है। हमें लगता है कि BPCL हमें 261 रुपये पर खरीदना चाहिए। जो कि लास्ट ट्रेडेड प्राइस से 1 रुपये 25 पैसे कम है ऐसा हम मान लेते हैं । इस लिए ये एक अच्छी खरीद की कीमत हो सकती है। और

इस सौदे को पूरा करने के लिए हमें बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) भरना होगा । शेयर के नाम के ऊपर टच करने पर एक नया पॉप्प खुल जायेगा और बाय के चिह्न- को टच या दबा देना होगा । ऐसा करते ही

आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा जिसको हम बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) कह सकते है । इस ऑर्डर फॉर्म में पहले से ही कुछ सूचन भरी हुई होती है ।जिसमें कीमत भी भरी हो सकती है साथ ही शेयरों की संख्या के स्थान पर 0 हो सकता है। हम अपनी इच्छा अनुसार इसमें बदलाव करते हैं । दोस्तों दिए हुए ड्रॉप डाउन (Drop Down) विकल्पों में से पहला देखिए

उसमें एक्सचेंज के नाम के आगे NSE या BSE चुनना होगा । यानी आप ये आर्डर किस एक्सेज में लगाना चाहते हैं इस जगह से आप अपने इच्छा के एक्सेज चुन सकते हैं । जहाँ आप ये सौदा करना चाहते हो ।  दूसरी चीज़ जो आप से पूछी जायेगी वो है ऑर्डर टाइप (Order Type)। इस पर क्लिक करने पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे।

1)लिमिट

2)मार्केट

3)SL

4)SL मार्केट

दोस्तों आप मे से कई लोग इन विकल्पों के बारे में भी जानते ही होंगे पर फिर भी आइए इन विक्लपों का मतलब समझे ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                               👇

                      बाजार जून 22 P2

👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/07/blog-post.html

                    शॉट पोजिशन P2

 👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

 ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                           : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...