बाजार जून 22 P 2

                                                                 बाजार जून 22 P 2

4) यूक्रेन युद्ध ; - के कारण भी दुनिया दो घरों में बटी है । जिसके कारण कई चीजों के आयात व निर्यात प्रभावित हो रहे हैं । क्योकी ऐसे कई देश है । जिनसे लोग चाहकर भी व्यापार नही कर पा रहे हैं । क्योकी वो लफड़े में नही पड़ना चाहते हैं । रूस यूक्रेन युद्ध के कारण ही दुनिया मे गेंहू आदि की खाद्य आपूर्ति बाधित हुई है ।

5) ग्लोबल वार्मिंग - दोस्तों इस बार कई देशों में ग्लोबल वार्मिंग का ताण्डव देखने को मिला जिसके कारण उन देशों में जिस हिसाब से जितनी फसल उगती थी उतनी उगी नही । ऊपर से जो उगी भी वो बाहर निकल नही पा रही है । फलता हालत और गम्भीर हो रहे हैं।

6) शसनकित व भयभीत जनता - दोस्तों अभी बाजार के इस हालत के जिम्मेदार कारणों में से एक कारण ये भी अब कोविड के बाद से बहुत से लोग की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। ऊपर से  फिर से कोविड आने का हमेशा बना हुआ है । ऐसे में जो या आम लोग है । 

उन लोगो के पास जो पूजी है । उसे उन्हें अन्य बेहद जरूरी चीजों पर खर्च कर रहे हैं । जो महँगाई के कारण बहुत अधिक बढ़ गई है । लोग सोचते कहि पूण लॉक डॉन होजाता है । या महँगाई और बढ़ती है । तो उनके हाथ मे जो नगदी है । उससे वो अपने अनिवार्य जरूरत पूरा करेंगे अब ऐसे हालात में कौन निवेश करेगा ।

7) FII का लगातार सेल :- दोस्तों आप लोग पिछले कई दिनों के स्टॉक मार्केट के डाटा देखेगे तो आप साफ देखेगे की FII लगातार रोज sell कर रहे हैं । और आप लोग ये अच्छी तरह जानते हैं । कि अपने शेयर बाजार की दिशा और दशा FII के चाल पे ही निर्भर करती है । 

अपना ये बाजार उनके BUY करने से बढ़ता है । और उनके सेल्ल करने से गिरता है। बेचारे FII लोगो की भी मजबूरी ये है । की उन लोगों का अपना देश ही आर्थिक चुनोतियो से रहता है । ऐसे में वो लोग पैसा निकाल कर अपने देश मे उन पैसे को अपने देश मे डाल कर अपने देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं । और यही        देशभक्त नागरिकों की पहचान भी है ।

8) अडानी व अम्बानी :- दोस्तों 2014 में ये सरकार बनी और तब से बाजार तीनगुना बढ़ा पर आप लोग गौर करेंगे कि बाजार के इतने बढ़त में मात्र और मात्र इन्ही दोनो ग्रुप का हाथ है । इन लोगो से भी जो बेहतर कम्पनियां है। उसमें बढ़ ना के बराबर ही हुआ अब जनता ये सोच रही है। 

की अगर बाजार सही में 60 हजार के पार गया तो इन दोनों के अलावा कोई ग्रुप क्यो नही बढ़ पाई । यानी कि कही हवा में तो नही बढ़ गया क्योंकि 60 हजार के इंडेक्स पर LT व भेल इतना ही रहता बिल्कुल नही आप लोग खुद देखिये और कहिये

आप उपरोक्त कारणों को देखते हुए मुझे उम्मीद है । दोस्तों की आप लोग समझ रहे होंगे कि बाजार आखिर गिर क्यो रहा है । पर दोस्तों बाजार कहा तक जाएगा ये कहना तो सम्भव नही है । इसी लिए गिरते हुए बाजार में प्रॉफिट बुकिंग और क्वालिटी वेसड buy करते रहना चाहिये । पर लॉट जरूर छोटा से छोटा रखते हुए । दोस्तों अब आगे अगले ब्लॉग में ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                            👇

                  लॉन्ग, स्क्वायर ऑफ,सर्किट ETC

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/05/blog-post.html

                                 बाजार जून 22p1

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/06/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t


                                                        : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...