बाजार जून 22 P 1

                                                          बाजार जून 22 P 1

दोस्तों जैसा की आप लोग देख ही रहे होंगे कि जो बाजार पहले दो कदम आगे के सिद्धांत पर चल रहा था । वही बाजार अभी एक कदम आगे दो कदम पीछे की नीति पर चलने लगा है । आप में से कई लोग बाजार की इस बदली नीति से असमंजस में होंगे कि क्या करें ना करें । 

buy करे कि sell करे कुछ साफ निर्णय नही ले पा रहे होंगे । कइयों के मन मे ये भी शंका उठ रही होगी कि सब तो सरकार के हिसाब से ठीक ही है । फिर ऐसा क्यों हो रहा है । तो आइए आज हम इसी पर बात करते हैं । आप में से कुछ लोग सोचेंगे की मैं बाजार के अगले लेव के बारे में बताऊंगा पर नही दोस्तों वो बातें बाद में पहले

वर्तमान समय में बाजार की स्थिति पर बात करते हैं । जो अभी बहुत जरूरी है । दोस्तों बात शुरू करने से पहले एक बार फिर में आप लोगो से कह दु की शेयर या शेयर बाजार कितना तक नीचे या कितना तक ऊपर जायेगा ये कोई भी पक्का नही कह सकता है । 

अगर वो दावा करता है । तो वो शतप्रतिशत झूठ बोल रहा है । हम या कोई और वश शेयर या शेयर बाजार के ऊपर या निचे जाते हुए अगला स्टॉपेज कौन सा है । ये बता सकते हैं वश और ये एक कड़वा सच है । दोस्तों जैसा की आप लोग देख ही रहे होंगे कि बाजार हर लेबल तोड़ दे रहा है । पर सरकार सब ठीक कह रही है । दोस्तों बाजार के स्थिति के लीये कई चीज जिम्मेदार है ।

1) करेक्शन ड्यू - दोस्तों सबसे पहला जो कारण है वो करेक्शन ड्यू दोस्तों जैसा कि आप लोगो ने खुद ही अनुभव किया होगा की बाजार में आये इस जबरदस्त तेजी के हिसाब से बाजार में करेक्शन काफी समय से हुआ ही नही । जो लोग इस बाजार को चढ़ाये थे । 

उन्हें फायदा तभी तो होगा जब वो बेचेगे और जब वो बेचेंगे तो और वो बेचेंगे तो बाजार तो उस बढ़त के हिसाब से ही तो गिरेगा जिसके बाद बाजार में करेक्शन होगा जिसके आने के बाद ही तो वो पुनः नये निवेश करेंगे

2)महँगाई - दोस्तों कोई भी सरकार कुछ भी कहे पर वर्तमान समय मे पूरी दुनिया मे महँगाई अपने चरम पर पहुँच रही है । आप मे से बहुत से लोग जानते ही होंगे कि अमेरिका में महंगाई ने पिछले 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है । 

पूरी दुनिया मे अपने सस्ते दरों के कारण चर्चा में बने रहने बाला देश जर्मनी में भी महँगाई बढ़ रही है । जब की पाकिस्तान,श्रीलंका,अफगानिस्तान आदि कई देशों में जनताओं को मूलभूत सुविधाएं भी नही मिल पा रही है । कई लोग तो एक वक्त के खाने से जुगाड़ कर रहे हैं । ऐसे में बाजार या शेयर की कौन सोचता है ।

3)covid 19 - दोस्तों आप मे से कई कहेंगे की कोविड तो खत्म है । बिल्कुल नही दोस्तों कोविड इतनी जल्दी कैसे खत्म होगा । अभी कोविड अपने निर्माण करता देश मे सबसे आखरी चोट कर रहा है । इस समय भी कम्पनी अपने यहाँ से हटाये गये लोगो को लेने के बजाय पूरी दुनिया मे ही हटाते जा रहे हैं । जिसके कारण उत्पादन अभी भी कोविड के पहले जैसे होती थी वैसी नही हो रही है ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                   👇

                   ट्रेडिंग,पोर्टफोलियो,हेजिंग,कैप्टलाइजेशन परीचय

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/04/blog-post.html

                             लॉन्ग, स्क्वायर ऑफ,सर्किट ETC

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/05/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...