ट्रेड बुक,मार्केट वॉच,वॉच लिस्ट ETC परिचय

                                           ट्रेड बुक,मार्केट वॉच,वॉच लिस्ट ETC परिचय

ट्रेड बुक : - दोस्तों आप ने जो भी अभी तक ट्रेड किया होगा वो आप को ट्रेड बुक के ऑप्शन में जाने पर  दिखेगा खरीदे गये शेयर  उनकी संख्या व उनके दाम के साथ । और इसके साथ ही आपको NSE / BSE की तरफ से दिया गया एक यूनिक एक्सचेंज ऑर्डर नंबर (Unique Exchange Order Number) भी दिखाई देगा। 

जो एक्सेज अपने एक्सेज में होने बाले हर ट्रेड के साथ जाड़ी करता है । यहाँ अपने ट्रेड को देख लेने पर तो आप हो भी काम किये हो वो पक्का हो जाते हैं । यहाँ दिख जाने के बाद आधिकारिक तौर पर ट्रेड कर चुके होते हैं । अगर आप ने BUY किया होगा तो वो शेयर तब तक आपके डीमैट अकाउंट में रहेगा, जब तक की आप उसे बेच नही देते ।

मार्केट वाच : - दोस्तो यदि आप किसी खास शेयर को ट्रैक करना चाहते हैं । तो  इसके लिए आप का पहला कदम होगा, ट्रैक करने बाले शेयर को आप अपनर मार्केट वाच लिस्ट में डाले । इसके लिए आपको पहले आप सर्च बॉक्स में ट्रैक करने बाले शेयर का नाम डाल कर सर्च कर उस शेयर की खोज करनी पड़ेगी 

जैसे ही आप सर्च बॉक्स में ट्रैक करने बाले शेयर का नाम डाल कर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेगे आप जिस शेयर को ट्रैक करना चाहते हैं । वो आप के सामने आ जायेगा

ट्रैक करने बाले शेयर के सामने आने पर जब आप उस शेयर को टच करेंगे तो आप के सामने या तो add का ऑप्शन आयेगा फिर जैसे ही आप उस ऐड लिखे पर क्लिक करेंगे या एड (Add ) को दबाएंगे तो आप जिसको ट्रेक करने के लिये सर्च किये हैं वो शेयर आप के मार्केट वाच लिस्ट में आ जायेगा ।

मार्केट वाच लिस्ट : -  दोस्तों मार्केट वाच लिस्ट में  आने के बाद आप अपने ट्रेक करने बाले शेयर के बारे में कुछ लाइव (LIVE) जानकारी देख कर उस शेयर को ट्रैक कर सकते हैं। जैसे लास्ट ट्रेड प्राइस , शेयर कितना परसेंट ऊपर या नीचे है 

इसका शेयर का पिछले दिन का क्लोजिंग प्राइस क्या था, ये शेयर का आज किस रेट पर खुला था , इस शेयर का आज का निचले स्तर और ऊपर का स्तर को क्या है । इस शेयर का अभी तक कितना ट्रेड हुआ अर्थात अभी तक इस का कुल वॉल्यूम कितना हुआ है ।

दोस्तों यह ध्यान दीजिए कि शेयर की ओपनीग प्राइस यानी उस दिन उस शेयर का खुलने वक्त वाली कीमत उस दिन बाजार बंद होने तक लेकिन सबसे ऊंची और सबसे नीची कीमत ,वॉल्यूम , आदि बदलती रहती हैं।

आप देखेंगे कि आप के ट्रैकिंग बाले शेयर अगर वो उस रोज बढ़ा होगा तो उस शेयर का LTP यानी लास्ट ट्रेड प्राइस  हरा दिख रहा होगा और यदि वो शेयर उस समय गिरा होगा तो वो लाल में दिखेगा । अगर मौजूदा LTP पिछले LTP से ज्यादा है, तो ये हरा दिखेगा, नहीं तो वो लाल में दिखेगा ।

इस में हम देखेगे अगर वाच करने बाले शेयर की कीमत हल्की सी भी बढ़ेगी तो उस शेयर की कीमत हरा या नीला में दिखने लगेगा वही अगर उस शेयर की कीमत गिरेगी तो वो हरा से लाल में दिखने लगेगी

LTP, OHLC ,VOLUME - दोस्तों इस जैसी जरूरी जानकारियों के अलावा आप और गहरी जानकारी भी उस शेयर के  समय के बाज़ार के बारे में प्राप्त कर सकते हैं। पर इसको देखने के लिए आपको उस ऑप्शन में ही मार्केट डेप्थ (Market Depth ) ऑप्शन को खोलना होगा जिसे स्नैप कोट विंडो (Snap Quote Window) भी कहते हैं। इस मे आप देख सकते हैं 

कि स्नैप कोट विंडो में बहुत सारी जानकारी है । लेकिन आपको नीले रंग में दिखाई गई बिड कीमत और लाल रंग में दिखाई गई आस्क कीमत पर ध्यान देना होगा । Sharekhan  , mosl आदि  के वेब प्लेटफॉर्म को और अच्छे से समझने और इस्तेमाल के लिए आप उसका यूजर मैनुअल देख सकते हैं।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                      

                         LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

                          आर्डर,आर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय ।

     http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/10/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे ।

 इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                            : धन्यवाद 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...