ऑर्डर,ऑर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय

                                                              ऑर्डर,ऑर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय

दोस्तों आप लिमिट ऑर्डर (Limit Order) तब चुनते हैं । जब की आप निश्चित होते हैं कि मुझे शेयर इसी कीमत पर चाहिए। तो अब आपकी कीमत तय है । तो आप लिमिट ऑर्डर प्राइस डालेंगे जोकी आप को लगता है ये शेयर आज जायेगा ही । इसमें मुश्किल एक ही है कि अगर शेयर की कीमत गिरकर आप की कीमत पर नहीं आई तो आपको वो शेयर उस दिन नही मिलेगा ।

आप चाहे तो मार्केट ऑर्डर (Market Order) भी डाल सकते हैं । जब आपके दिमाग में शेयर की कोई कीमत पहले से तय नहीं हो और आप उसे बाज़ार भाव पर खरीदना चाहते हो । तब  आप मार्केट ऑर्डर डालते हैं ।और अगर बाज़ार में कोई शेयर बेचने वाला है । 

तो आपको शेयर तुरंत मिल जाएंगे । लेकिन हो सकता है कि आपके ऑर्डर डालने के साथ शेयर की कीमत बढ़कर चुकी हो तो ऐसे में आपको I वो शेयर कुछ बढ़ी हुई दर पर ही मिल पायेगी । इसका मतलब कि जब आप मार्केट ऑर्डर डालते हैं । तो आपको ये पता नहीं होता कि शेयर किस कीमत पर मिलेगा। अगर आप एक्टिव ट्रेडर (Active Trader) हैं । तो आपके लिए ये खतरनाक स्थिती हो सकती है ।

ऑर्डर बुक या ट्रेड बुक : - दोस्तों ट्रेडिंग टर्मिनल में ऑर्डर बुकट्रेड बुक ये दो ऑनलाइन कॉलम होते हैं। ऑर्डर बुक में हमारे सभी लगाये या सब्मिट किये गये ऑर्डर होते हैं । जो हमने एक्सचेंज को भेजे वो सब दिखता है । और ट्रेड बुक सिर्फ उन सभी सौदों को दिखाता है । 

जो उस दिन  हमने किए हैं । ऑर्डर बुक में हमारे  ऑर्डरो के बारे मे सारी जानकारी होती है । और हम यहाँ ऑर्डर्स टैब (Orders Tab) पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं । और उसे ओपन करके देख सकते हैं ।

ऑर्डर बुक में जाकर आप निम्न चीजें देख सकते हैं… पने ऑर्डर के सभी डीटेल्स जैसे शेयर की संख्या, कीमत, ऑर्डर टाइप और प्रोडक्ट टाइप ।

ऑर्डर में बदलाव या ऑर्डर में फेरबदल- उदाहरण के लिए अगर आप 333 रुपये की जगह 332 रुपये पर ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आपको ऑर्डर बुक में ये बदलाव करना होगा ।

आर्डर स्टेटस :- दोस्तों लगाये गये ऑर्डरो की स्थिती की जानकारी अर्थात ऑर्डर को सब्मिट करने के बाद उस आर्डर की की वर्तमान स्थिती की जानकारी हम इस ऑप्शन में जाकर पा सकते हैं । अगर हमारा ऑर्डर पूरा नहीं हुआ है या आधा ही पूरा हुआ है या पूरा का पूरा पूरा होगया है । 

इस के बारे में जानकारी इस ऑप्शन को कोलकर यानी ओपन (Open) करके हम देख सकते हैं । अगर ऑर्डर पूरा का पूरा पूरा हो गया है । तो इस के बारे में यहाँ कंप्लिटेड या इस्क्यूट यानी पूरा हुआ लिखा दिखाई देगा और यदि हमारा आर्डर हो गया होगा तो इस के बारे में रिजेक्टेड (Rejected) दिखेगा । 

उस ऑर्डर के रिजेक्शन होने के कारणों के बारे में और ज्यादा जानकारी भी हम को यहीं मिल जाएगी। इस के बाद के कॉलम अर्थात पेन्डिंग में यदि आप का ऑर्डर आंशिक रूप से ही पूरा नही हुआ हो या पूर्ण रूप से पूरा नही हुआ हो तो वो आर्डर यह आपक को पेन्डिंग में दिखेगा  । 

इस के बाद एक और ऑप्शन दिखेगा मोडिफाइ या चेंज का ऑप्शन इस ऑप्शन में जाकर के आप अपने उस आर्डर में बदलाव  या कैंसिल कर सकते हैं ।

यहाँ अगर आप मॉडिफाई (Modify) का बटन दबाएंगे, तो आपका ऑर्डर फॉर्म फिर से सामने आ जाएगा । जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर उसे फिर से सबमिट कर सकते हैं । और यदि एक बार ऑर्डर पूरा हो जाता है । और ट्रेड हो जाए तो आपके सौदे की जानकारी ट्रेड बुक में दिखाई देगी । ट्रेड बुक, ऑर्डर बुक के पास ही ऊपर या नीचे होता है।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                👇

                       शॉट पोजिशन P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

               LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :-  1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                               : धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...