स्टॉक ब्रोकर
दोस्तो अक्सर मुझसे लोग ब्रोकर के बारे में विभिन्न तरह के सवाल पूछते रहते हैं । इसी लिये मैने सोचा की एक ब्लॉग ब्रोकर पर लिखू उम्मीद है । आप लोगो को जरूर ये उपयोगी लगेगी । तो आइये आज के विषय पर चर्चा करें । दोस्तों जब भी हम शेयर मार्केट के बारे में सुनते हैं ।
तो सब को हमेशा ही स्टॉक ब्रोकर के बारे में सुनने को मिलता होगा। और आप सोचते होंगे कि स्टॉक ब्रॉकर आखिर है क्या । और स्टॉक ब्रोकर का शेयर मार्केट में क्या काम होता है । स्टॉक ब्रोकर का काम शेयर मार्केट में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।
स्टॉक एक्सचेंज और निवेशक के बीच में स्टॉक ब्रॉकर एक कड़ी का काम करता है। बिना स्टॉक ब्रोकर के कोई भी निवेशक अपना सौदा शेयर मार्केट में नहीं डाल सकता है। अगर आप शेयर मार्केट में कदम रखना चाहते हैं । तो आपको एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है
और ये दोनों ही अकाउंट को एक स्टॉक ब्रोकर ही खोल
सकता है। किसी भी निवेशक के द्वारा buy या sell के आर्डर को स्टॉक एक्सचेंज तक पहुंचाने
का काम भी स्टॉक ब्रोकर का ही होता है।
दोस्तो भारत में स्टॉक ब्रोकर के द्वारा दी जाने वाली सर्विस के आधार पर हम इसे मुख्यतः दो प्रकार में बाट सकते हैं ।
1. फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full-Service Broker)
2. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker)
दोस्तो आइये अब हम इन दोनों स्टॉक ब्रोकर में क्या- क्या फर्क होता है । उसके बारे में जानते हैं । क्योकी इनके बीच के फर्क से ही आप इनकी पहचान आसानी से कर पायेंगे ।
1)फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full-Service Broker/Full time stock broker) -दोस्तो तो आइए हम सबसे पहले फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के बारे में जाने । दोस्तों फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की फीस (चार्ज) कुछ अधिक होती है। जिसका मुख्य कारण यह है ।
कि फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट को काफी सारी सर्विस प्रदान करते हैं। जिस पर की काफी खर्च होता है । जैसे स्टॉक एडवाइजरी ( यानी कौन सा शेयर कब खरीदें और कब बेचें ), स्टॉक खरीदने की मार्जिन मनी की सुविधा ( यानी आप के कुल निवेश से अधिक के buy व sell की सुविधा )
मोबाइल फोन पर ट्रेड की सुविधा ( यानी आप फोन करके भी buy और sell कर पाते हैं ) IPO में निवेश करने की सुविधा ( जिसके माध्यम से आप नये लिस्टिंग होने बाली कम्पनियों में निवेश कर पाते हैं ) इसके अलावा फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर की कस्टमर सर्विस काफी अच्छा माना जाता है।
ये लोग क्लाइंट से व्यक्तिगत तौर पर मिलते रहते हैं । इनका सब ब्रोकर या ब्रांच लगभग सभी शहरों में होते हैं। फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर में सबसे ज्यादा पॉपुलर कुछ ब्रोकर हैं- SHERKHAN LTD ,ICICI DIRECT,HFL,HDFC SECURITIES LTD आदि
2)डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker) -दोस्तों डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की अपेक्षा काफी सस्ता होते हैं। क्योकी ये अपने क्लाइंट को बहुत कम सर्विसेज प्रदान करती है । डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट को काफी कम ब्रोकरेज लेकर शेयर को खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करते हैं। डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर इसलिए कम फीस लेते हैं ।
क्योंकि वे अपने क्लाइंट को स्टॉक एडवाइजरी और रिसर्च की सुविधा नहीं देते हैं।और इनका ऑफिस भी कुछ बड़े शहरों में ही सीमित होती हैं। इनका ज्यादा काम ऑनलाइन ही होता है । इनका अकाउंट ओपन करने का काम भी ऑनलाइन ही होता है ।
इसलिए इनका फीस कम होता है। भारत में कुछ पॉपुलर डिस्काउंट ब्रोकर हैं-ZERODHA,SOUTH ASIAN STOCK LTD, MASTER CAPITAL SERVICES LTD आदि
दोस्तो नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी । 👇
👉 इन्दिरा सोनिया बाबर की कब्र पर ?http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/03/%20%20%20%20%20%20%20%20.html
http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/03/2050%20%20%20%20%20P-1%20.html
👉शेयर buy back 2
http://deeptbr.blogspot.com/2021/03/%20%20BUY%20BACK%202.html
ये
BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस
BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW करे ।
इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा
मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर
जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी
आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।