INDEX में ही निवेश

                                                                  INDEX में ही निवेश 

दोस्तो अक्सर मुझ से लोग पूछा करते  हैं । की आप वो शेयर या सेक्टर के बारे में बताएं जिसमें निवेश सुरक्षित होने के साथ लाभदायक भी हो । तो दोस्तो ये तो आप सब जानते ही है । की कोई भी सेक्टर या शेयर हो उस में निवेश करने के अपने जोखिम होते ही है । जिसको रोकना बिल्कुल सम्भव नही है । या यु कहे की नामुमकीन है तो ये अधीक सही होगा ।

क्योकी उसमें खास कर बैक व मालिकों की मौजूदगी होती है । जिसके बारे में हम सब कुछ नही जान पाते और अक्सर ये दोनों ही शेयर में जबरदस्त उताड़ - चढ़ाव के जिम्मेदार होते हैं । और इन दोनों के कारण कई शेयर व निवेशक बर्बाद भी हुए हैं । ये तो आप लोगो को पता ही होगा । तो ऐसे में हम किसी भी सेक्टर व शेयर के बारे में ये नही कह सकते की इस शेयर में या उस शेयर में ऐसी घटना नही होगी ।

और जिस शेयर में ऐसी घटनाएं होतो है । उनकी कीमत अगर वो F&O में हुआ तो कितना तक गिरेगा कहना नामुमकिन ही होता है । और अगर वो शेयर सर्किट लगने बाला हुआ तो लगातार वो लोअर सर्किट में ही खुलता रहेगा । और आप बेच ही नही पाएंगे ।

ऐसे में होल्डिंग में पड़े - पड़े ही वो जीरो होजायेगा । आप मे से बहुतों को इस का बेहतर अनुभव भी होगा ही । इसी लिये दोस्तों यदि आप शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते हैं । पर साथ ही घाटे की सम्भावना को न्यूनतम से न्यूनतम रखना चाहते हैं । तो दोस्तों आप के लिये बेहतर होगा की आप सीधा INDEX में ही निवेश करें वो चाहे SENSEX हो या NIFTY जो भी आप को पसन्द हो इस मे निवेश के कई फायदे हैं ।

1) INDEX का कोई मालिक नही होता - जिसके कारण दूसरे शेयरों की तरह इस में वित्तिय अनियमितता नही हो पाती है ।

2) INDEX - किसी भी कीमत पर एक दिन में जीरो नही हो सकता है ।

3) INDENX - में सर्किट लगती भी है ।  तो ये घटना कई सालों के बाद ही होती है । और जब ऐसी घटना होती है । तो देश या विदेश में कोई बहुत बड़ी घटनाएं हुई होती है । तब ही ऐसा होता है ।

 4) INDEX - किसी भी देश का ही क्यो ना हो उस देश की  सरकार पूरी कोशिश करती है । की ये बढ़ते ही रहे क्योकी किसी भी देश का INDEX उसके विकाश व बढ़ते GDP ग्रोथ का प्रमाण माना जाता है । और कोई देश अपने विकास व GDP ग्रोथ को नेगेटीव में नही दीखाना चाहती है ।

 5) INDEX - सभी देशों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होती है । जिसके कारण इसमें होने बाले ट्रेडों की बहुत अच्छी तरह मोनेटरिंग होती है । जिसके कारण इस के ट्रेड में गड़बड़ी की सम्भावना बहुत कम होती है ।

 6) INDEX - में निवेश करने से आप  रिजल्ट ,माँग, डेथ, आदि जैसे तमाम विषय की जानकारियां रखने से भी बच जाते हैं ।

 7) INDEX - में निवेश करने पर एक निश्चित समय सीमा के अंदर आप को उस सौदे को बराबर करना पड़ता है । जिसके कारन भी घाटे की बहुत कम संम्भावना होती है ।

वैसे आप लोग बहुत समझदार हैं । आप लोग करेगे तो अपने ही मन का और कड़ना भी चाहिये आखिर पैसा तो आप ही का है । मेरा काम है । रास्ता दिखाना चलना ना चलना आप की मर्जी पर ही तो निर्भर है ।

नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी । 👇

                                          अल्पसंख्यक आयोग का काला सच

         👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/01/blog-post_31.html

                                                            मुफ्त बिटकॉइन

               👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/02/blog-post.html

 ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                             : धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...