शेयर व शेयर बाजार पर RESULT का प्रभाव (पार्ट2)

                                    शेयर शेयर बाजार पर RESULT का प्रभाव (पार्ट2)

दोस्तो जैसा की आप सब लोगो ने मेरे इस ब्लॉग के पहले भाग RESULT का प्रभाव शेयर शेयर बाजा पर में पढ़ा होगा हैं की RESULT के किन - किन बातों का शेयर शेयर बाजार पर प्रभाव पड़ता है

दोस्तो अपने इस ब्लॉग में मै उन चीजों का केसे  प्रभाव पड़ता है ये बताने बाला हु  दोस्तो आइये इस ब्लॉग को शुरु करे

1) टर्नओवर - दोस्तो किसी भी कम्पनी का टर्नओवर बढ़ता है या घटाता है ये  काफी महत्वपूर्ण माना जाता है जब कोई कम्पनी अपने RESULT में टर्न ओवर बढ़ने की बात कहती है  तो ये बात शेयर शेयर बाजार के लिये पोजेटिव मानी जाती है इस मे बढोतरी को देखते ही ट्रेडर्स निवेश इस में BUY करने लगते हैं

की टर्नओवर बढ़ा है तो सभी ट्रेडर buy करेगे ही तो बढ़ेगा तो बेच के फायदा कमा लेगे इस के ठीक विपरीत जब कोई कम्पनी अपने RESULT में टर्नओवर में गीराबट की बात करती  है  तो ये इस RESULT का उस शेयर शेयर बाजार पर गलत प्रभाव पड़ता है  

निवेशक अपनी होल्डिंग बेच के निकलने लगते हैं और ट्रेडर्स इस शेयर में शॉर्ट SELL करने लगते । फलतः ये शेयर गिरता है

2) प्रॉफिट - दोस्तो जब भी कोई कम्पनी अपने RESULT में प्रॉफिट बढ़ते दिखती है तो ठीक ऊपर की तरह इसमें BUY शुरू होने लगती है और यदि कम्पनी अपने RESULT में प्रॉफिट घटता दिखाती है

तो उस शेयर में शेलीग शुरू होजाती है और वो शेयर गिरने लगता है

3) लोन - दोस्तो जब भी कोई कम्पनी अपने RESULT में लोन बढ़ना दिखाती है तो ये खबर उस शेयर शेयर बाजार के लिये नेगेटिव मानी जाती है  क्योकी अगर लोन बढ़ा तो कम्पनी को लोन के सूद के रूप में अपने फायदे में से उसे देना होगा 

फलतः कम्पनी का लाभ घटेगा ये समझ कर इस खबर पर लोग उस शेयर में सेलीग करने लगते हैं ऐसे में शेयर के दाम गिरने लगते हैं इसका का कुछ प्रभाव बाजार पर भी पड़ता है

और इसके ठीक विपरीत जब कोई कम्पनी लोन का घटना अपने RESULT में दिखाती है तो ये खबर उस शेयर शेयर बाजार के लिये पोजेटिव खबर मानी जाती है  और इस मे buy शुरू होने लगती है

4) टैक्स - दोस्तों जब भी कोई कम्पनी अधिक टैक्स देने की बात करती है या पिछले बार की अपेक्षा अधिक टैक्स देती है तो इसका साफ मतलब है । की कम्पनी को फायदा अधिक हुआ जो की शेयर शेयर बाजार के लिऐ पोजेटिव खबर होती है जिसे देख कर ट्रेडर निवेशक उसमे BUY शुरू कर देते हैं

पर इसके ठीक विपरीत जब कोई कम्पनी पिछले बार की अपेक्षा कम टैक्स जमा करती है तो ये खबर उस शेयर के साथ - साथ बाजार भी नेगेटिव प्रभाव डालती है  जिसके कारण इस शेयर मे SELL शुरू हो जाता है

5) ऑडर - दोस्तो जब भी कम्पनी अपने RESULT में ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी दिखती है तो लोग ये समझ जाते हैं कि ऑडर बढेगा तो प्रॉफिट बढेगा और ऐसा होने पर ये खबर उस शेयर बाजार के लिये पोजेटिव खबर मानी जाती है फलतः उस शेयर में बाईंग शुरू हो जाती है

इसके ठीक विपरीत जब कोई कम्पनी अपने RESULT में ऑर्डर बुक घटते दिखाती है । तो उस शेयर में सेलीग शुरू हो जाती है इसी लिये ऑडर का गिरना शेयर के लिये निगेटिव खबर मानी जाती है

6) सप्लाई- दोस्तो जैसे की सप्लाई बढ़ने का मतलब है अधिक सप्लाई तो अधिक फायदा इसी लिये जब कोई कम्पनी अपने RESULT में सप्लाई को बढ़ा कर दिखाती है । तो ये खबर उस शेयर के लिये पोजेटिव खबर मानी जाती है और उस में बाईंग शुरू हो जाती है जिसके कारण वो बढ़ने लगती है

इस के ठीक विपरीत यदि कोई कम्पनी सप्लाई कम करती है तो ये खबर उस शेयर के लिये निगेटिव मानी जाती है और उसमें सेलीग शुरू हो जाती है फलतः वो गिरती है

7) प्लेज - दोस्तो प्लेज यानी गिरबी जो कम्पनी अपने प्लेज किये शेयरों के % को घटाते हूए RESULT में दिखाती है तो इसका मतलब कम्पनी मालिक का कम्पनी पर स्वामित्व बढ़ता है

और मालिक कम्पनी में अपना होल्डिंग तभी बढ़ाता है जब उसे कम्पनी को आगे बेहतर कड़ना होता है ताकि उस का लाभ % अधिक हो इसी लिये ये खबर उस शेयर के लिये पोजेटिव खबर मानी जाती है  और जब कम्पनी ऐसा करती है

तो इस शेयर में बाईंग शुरू हो जाती है फलतः वो बढ़ने लगती है  दूसरी तरफ यदि प्लेज % को बढ़ाती है तो ये खबर उस शेयर के लिये निगेटिव मानी जाती है । की अगर कम्पनी मालिक को कम्पनीआगे फायदा देने बाला होता तो वो प्लेज बढ़ाते इसी लिये ये खबर उस शेयर पर निगेटिव प्रभाव डालती है और उसमें सेलीग शुरू हो जाती है और वो गिरने लगती है

दोस्तो नीचे कुछ रोचक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी                                               👇

                                         किसान तो बहाना मकसद सत्ता पाना

       👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/02/blog-post.html

                                                     GOLD LOAN ले ना ?

       👉   http://deeptbr.blogspot.com/2021/02/GOLD%20LOAN%20%20.html

 ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं

दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                            : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...