दोस्तो अगर आप शेयर व शेयरबाजार के जोखिम नही उठाना चाहते है और रिटर्न भी अच्छा चाहते तो आपके पास एक बहुत ही अच्छा माध्यम है SIP यानी सिस्टेमेटिक इनभेस्टमेंट प्लान इस से आप बहुत ही अच्छा रिटर्न पा सकते है पर इसके लिये जरूरी है कि ये लम्बा चलाये इस मे एक निश्चित रकम हर महीने आप के खाते से निकाली जाती है और उसे बाजार में लगाया जाता है विशेषज्ञओ के द्वारा इस से सबसे बड़ा लाभ होता है कि हमेशा तो शेयर व शेयर बाजार एक जगह नही रहता इसी लिए आप से लिये गये पैसे से खरीदारी हर स्तर पर होती रहती है जिसके कारण बहुत अच्छी एभरेज होती जाती है यूनिटे और जब आप रिडीमसन करते है तो आप को इस का जबरदस्त फायदा मिलता है और थोड़ा थोड़ा इंभेस्ट होने के कारण अच्छी खासी रकम इंभेस्ट हो जाती है और आपको कोई लोड भी नही पड़ता पर जब भी ये करबाइये किस फण्ड का कैसा रिटर्न है ये जरूर देख ले और जिनका औसत अच्छा हो उसी फण्ड में लगाये कईबार कमीशन के लोभ में एजेंट इन सब बातों को दबादेते है इस का जरूर ध्यान रखे ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
धन्यवाद