बाजार 11/10/18

दोस्तो पिछले कुछ दिनों से हमलोग देख रहे है । बाजार गिर ही रहा है । अगर आप गौर करेंगे तो आप को भी काफी हद तक इस के विभिन्न कारण पता चल जायेंगे । वैशे बाजार का गिरना अच्छा ही है । क्योकी बहुत दिनों से बाजार में कोई अच्छी गिरावट हुई भी नही ही है । खरीदने व बेचने में पैनिक में ना आये ये जरूर याद रखे ।
दोस्तो बाजार गिरने के कुछ कारणों को बता रहा हूँ । ध्यान दीजियेगा ।
1,रुपये की गिरावट दोस्तो जो भी बाहर के निवेशक है । वो जब माल बेचते है तो उन्हें पैसा रुपये के रूप में मिलती है । जिसको वो डॉलर में बदलते है । अभी उनको डॉलर के लिये अधिक रुपया देना पर रहा है । जिससे उनके फायदे में कमी हो रही है । इस लिये वो लोग अपने धन निकाल रहे है ।
2 क्रूड की कीमत लगातार बढ़ रही है । जब भी तेल के दाम बढ़ने लगती है। महंगाई भी बदले लगती है । क्योकी सब को ट्रांसपोर्टिंग की जरूरत पड़ती है । अगर महंगाई बढ़ेगी तो लोगोकी बचत कम होगी तो निवेश भी कम होगा
3 राजनीतिक अस्थिरता अभी जिन राज्यो में चुनाव होने बाले है एक तो बाजार को लग रहा है । BJP की स्थिति ठीक नही रहेगी और अगर इस मे ठीक नही रही तो 2019 के लोकसभा में भी मोदिजी की सरकार तो बनेगी पर वो इतने मजबूत नही रहेगे तब उन पर गठबंधन का दबाब रहेगा जिस के फलस्वरूप ग्रोथ कमेगी और ग्रोथ कमेगी तो बाजार भी ऊपर नही जायेगा
4 दोस्तो सब लोग बाजार के बारे में यही कहने लगे थे कि बाजार बहुत बढ़ गया अब लेने लायक नही है । जिस के चलते भी लोग बाजार से दूरी बनाने लगे थे । और ये बाजार तो वश लोगो के सेंटिमेंट से ही चलता है । और वही हुआ
अभी से लेकर 2019 चुनाव के रिजलर निकलने तक निवेश के मौके ही आयेगे सरकार तो मोदिजी की ही बनेगी ये याद रखे क्योकी ये अमितशाह जी है ।
ये सत्ता को  इतनी आसानी से तो हाथ से नही ही जाने देंगे।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                                धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...