दोस्तों एक आम समस्या जो होती है । नये डिमैट खुलबाने या म्युचुअल फण्ड शुरू करने बालो में वो ये होती है । की वो जुड़ते ही सब कुछ जान लेना चाहते है । जिसके कारण उन लोगों का दिग्भ्रमित होने की अत्यधिक सम्भव बन जाती है ।क्यो की उन्हें ये पता ही नही होता की उनके लिये कौन सी जानकारी जरूरी है । वो बच्चों की तरह किसी के बारे में भी पूरी जानकारी लेने से पहले ही विषय बार बार बदलते रहते है । जिस के कारण उन्हें अच्छी जानकारी और लगातार जानकारिया एकटा करते रहने के बाद भी नही मिल पाती है ।
अतः ऐसे जो लोग है । उन से मेरा अनुरोध है । आप धीरे धीरे विषय बदलिये और उन विषयों पर प्राप्त जानकारी को अपने स्तर से जरूर परखिये की आप की दिशा सही है । या नही ये आप को स्वयं पता चल जायेगा तुरंत किसी भी विषय पर रॉय मत बना लीजिये जब तक आप स्वयं नही जाँच लीजिये ।
अगर आप नए नये डिमैट खोले है । और आप को शेयर बाजार की जानकारी बहुत कम या नही के बराबर है । तो कभी भी FNO, करेंसी,कमोडिटी, कॉल पुट, आदि विषयों में माथा मत लगाइये क्योकी ये ऐसी जगहें है । जो अच्छे जानकार को भी कंगाल कर देती है । आप के लिये EQ सबसे अच्छा विकल्प है । यहाँ कई कम्पनियां ऐसी है । जिनके समानों को आप बर्षो से इस्तेमाल करते आरहे है । और इन कम्पनियों में होने बाली तरक्की और बढ़ती हुए प्रोडक्ट को आप बखुवी जानते है । आप अपने शुरुआती वाच लिस्ट में उन्हें सामील कर उन पर नजर रख सकते है । दूसरी बात इन कम्पनियों के शेयरों को इनके 52 सप्ताह हाई के पास नही खरीदे क्योकी तब आप को फायदा होने की संभावना बहुत कम ही रहे गी
उसी तरह यदि आप म्यूचुअल्फण्ड मे शुरू आत कर रहे है । तो कितना बड़ा फण्ड है ,कितना पुराना फण्ड है । फण्ड मैनेजर कौन है । ऐसी बातों पर ध्यान देने के बजाय ये देखले की आप जो फण्ड चुन रहे है । उसकी रेटिंग क्या है । और सबसे बड़ी बात रिटर्न कितना प्रतिशत है । क्यो की मुख्य उद्देश्य तो अच्छा रिटर्न प्राप्त करना ही होता है । सब का मै जनता हुँ आप लोगो को मेरी बातें अजीब लगेगी दोस्तो पर यकीन मानिये मेरा ये कतई उद्देश्य नही की आप इन विषयों को नही जाने जरूर जानिये जितना अधिक जानकारी लेगे निवेश उतनी ही सुरक्षित होगी । पर मेरा कहना है । तुरत सारे विषयो पर मत जाइये जैसे जैसे जरूरत हो वैसे वैसे जानकारी बढ़ाइये वश ।
दोस्तो एक और बात मैने देखा है । जब भी मै कोई जानकारी जैसी चीज ब्लॉग में डालता हु । तो उस ब्लॉग में पढ़ने बालो की संख्या कम होती है । पर जिस ब्लॉग में मै किसी शेयर पर BUY कॉल देता हूं । तो उस ब्लॉग को देखने बालो की संख्या अधिक होती है । दोस्तों में अगर चाहु तो हर रोज आप को नये नये शेयर दे सकता हूँ । खरीदने के लिये पर BUY SELL टिप्स तो सभी सब जगह देते ही रहते है हमेशा ये देना मेरा मकसद बिल्कुल नही है ।
मेरा मकसद है । आप जानकर बने इस बाजार के बारे में बेहतर और बेहतर जाने ताकी आप को आपके निवेश से फायदा हो सके अधिक से अधिक इसी लिये इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि मेरा नया नया ब्लॉग बिना देर आप के पास पहुँचता रहे ।
और इस ब्लॉग के बारे में या बाजार से सम्बंधी किसी भी बातो के बारे में जानने के लिये कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करे ताकी मुझे ये पता चल सके कि ये ब्लॉग आप को अच्छा लगा या बुरा
। धन्यवाद
अतः ऐसे जो लोग है । उन से मेरा अनुरोध है । आप धीरे धीरे विषय बदलिये और उन विषयों पर प्राप्त जानकारी को अपने स्तर से जरूर परखिये की आप की दिशा सही है । या नही ये आप को स्वयं पता चल जायेगा तुरंत किसी भी विषय पर रॉय मत बना लीजिये जब तक आप स्वयं नही जाँच लीजिये ।
अगर आप नए नये डिमैट खोले है । और आप को शेयर बाजार की जानकारी बहुत कम या नही के बराबर है । तो कभी भी FNO, करेंसी,कमोडिटी, कॉल पुट, आदि विषयों में माथा मत लगाइये क्योकी ये ऐसी जगहें है । जो अच्छे जानकार को भी कंगाल कर देती है । आप के लिये EQ सबसे अच्छा विकल्प है । यहाँ कई कम्पनियां ऐसी है । जिनके समानों को आप बर्षो से इस्तेमाल करते आरहे है । और इन कम्पनियों में होने बाली तरक्की और बढ़ती हुए प्रोडक्ट को आप बखुवी जानते है । आप अपने शुरुआती वाच लिस्ट में उन्हें सामील कर उन पर नजर रख सकते है । दूसरी बात इन कम्पनियों के शेयरों को इनके 52 सप्ताह हाई के पास नही खरीदे क्योकी तब आप को फायदा होने की संभावना बहुत कम ही रहे गी
उसी तरह यदि आप म्यूचुअल्फण्ड मे शुरू आत कर रहे है । तो कितना बड़ा फण्ड है ,कितना पुराना फण्ड है । फण्ड मैनेजर कौन है । ऐसी बातों पर ध्यान देने के बजाय ये देखले की आप जो फण्ड चुन रहे है । उसकी रेटिंग क्या है । और सबसे बड़ी बात रिटर्न कितना प्रतिशत है । क्यो की मुख्य उद्देश्य तो अच्छा रिटर्न प्राप्त करना ही होता है । सब का मै जनता हुँ आप लोगो को मेरी बातें अजीब लगेगी दोस्तो पर यकीन मानिये मेरा ये कतई उद्देश्य नही की आप इन विषयों को नही जाने जरूर जानिये जितना अधिक जानकारी लेगे निवेश उतनी ही सुरक्षित होगी । पर मेरा कहना है । तुरत सारे विषयो पर मत जाइये जैसे जैसे जरूरत हो वैसे वैसे जानकारी बढ़ाइये वश ।
दोस्तो एक और बात मैने देखा है । जब भी मै कोई जानकारी जैसी चीज ब्लॉग में डालता हु । तो उस ब्लॉग में पढ़ने बालो की संख्या कम होती है । पर जिस ब्लॉग में मै किसी शेयर पर BUY कॉल देता हूं । तो उस ब्लॉग को देखने बालो की संख्या अधिक होती है । दोस्तों में अगर चाहु तो हर रोज आप को नये नये शेयर दे सकता हूँ । खरीदने के लिये पर BUY SELL टिप्स तो सभी सब जगह देते ही रहते है हमेशा ये देना मेरा मकसद बिल्कुल नही है ।
मेरा मकसद है । आप जानकर बने इस बाजार के बारे में बेहतर और बेहतर जाने ताकी आप को आपके निवेश से फायदा हो सके अधिक से अधिक इसी लिये इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि मेरा नया नया ब्लॉग बिना देर आप के पास पहुँचता रहे ।
और इस ब्लॉग के बारे में या बाजार से सम्बंधी किसी भी बातो के बारे में जानने के लिये कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करे ताकी मुझे ये पता चल सके कि ये ब्लॉग आप को अच्छा लगा या बुरा
। धन्यवाद