सबसे पहले तो वैसे लोग जो ना ही पूरा पढ़ते हैं । या पढ़ने के बाद जो कुछ उन्हें उलझन होती है । उसे कॉमेंट करने में दिक्कत होता है । या जो फॉलो नही करने के कारण सभी ब्लॉग नही पढ़ पाते उनसे मै एक बार फिर कहुगा की आप फॉलो जरूर करे ताकी सभी ब्लॉग मेरी आप तक पहुँचे साथ ही इसे पूरा पढ़े और जिस ब्लॉग में जिस जगह आप को कुछ सही या गलत जो भी लगे उसे कॉमेंट में लिखे तभी तो मै आप लोगो की समस्या या सुझाव पर कुछ लिख पाऊँगा बिना रोये तो बच्चे को दूध भी नही मिलता समझे ।
तो दोस्तो आज में जिस विषय पर बात करने बाला हूँ वो है । TIPS दोस्तो अक्सर लोग मुझे कहते है देखिये ना इस शेयर का डिलेवरी TIPS आया था मैने खरीदा तो बहुत घाटा लग रहा है । या इस शेयर का इंट्राडे TIPS आया था मैंने लिया तो घाटा हो रहा है मै ऐवरेज कर कर के परेशान होगया । तो मै सबसे पहले आप लोगो से कहना चाहूंगा अगर किसी TIPS को फॉलो करते है । तो उस TIPS में अपना आइडिया मत लगाइये प्लीज ये बहुत ही घातक होगा आप के पैसे के लिये क्यो की TIPS देने बाला आप को हर बात नही बता पाता है । जो सब देख और समझ कर वो TIPS देता है । क्योकी ये काफी समय लेगा जो उसे नही मिलेगा । इस लिये अगर आप किसी TIPS पर काम करते है तो पूरी तरह उसी पर काम कीजिये ना की उस TIPS पर अपने आइडिया लगा कर । जब भी आप को कोई भी TIPS मिलता है । तो उसमें एक रेट भी दिया गया होता है । वो अगर sell के लिये बोला जाता है उस दर पर तो उस दर पर ही sell करे क्यो की TIPS देने बाले को चार्ट पर दिखता है । की अगर इस जगह पहुँच गया तो और इतना गिरेगा तो वो sell का TIPS देता है ।पर अगर आप ये सोचेंगे कि वो जहाँ बोला उससे तो और नीचे ही है या उससे ऊपर ही है तो ये और फायदा देगा और आप sell कर दीजियेगा तो आप को लम्बा घाटा भी हो सकता है । क्यो की ये हो सकता है की जहाँ आप बेचे उस जगह से वो शेयर गिरने का नही बढ़ने का बनता हो । यही बात ठीक उल्टी BUY TIPS में भी लागू होता है ।
ऐसे ही अगर आप को इंट्राडे टिप्स मिला तो वो TIPS न्यूज वेश होता है । और वो न्यूज उसी दिन उस शेयर को उस दर पर प्रभावित करता है । उस इंट्राडे TIPS को आप दूसरे दिन नही इस्तेमाल कर सकते क्यो की दूसरे रोज वो न्यूज अपना प्रभाव नही देगी ये बात गाँठ बांध लें कि इंट्राडे TIPS जिस दिन दिया जाता है । उसी दिन के लिये सिर्फ और सिर्फ उसी दिन के लिये होता है ।
और दोस्तो अगर आप किसी टिप्स पर BUY करते है । और वो कुछ गिर जाता है । तो अगर TIPS में ऐवरेज करने के लिये नही बोला गया हो तो उस के बारे में पहले जानकारी ले और कम से कम दूसरी बार उसी शेयर को कम से कम 10 से 15 प्रतिशत गिरने के बाद BUY करे दोस्तो शेयर बाजार का अपना नियम है । जिस पर ये बहुत सख्ती से अमल करता है ।
और एक बात जब भी आप इंट्राडे के लिये शेयर खरीदते है और वो उस रोज गिर जाता है तो जैसे शॉर्ट sell करने के बाद EQ में उसी रोज आप खरीद लेते है उसी तरह अगर इंट्राडे के लिये buy किये है और वो गिर भी जाये तो उसे जरूर ही उसी रोज बेच दीजियेगा उस शेयर के गिरने के कारण इंट्राडे को डिलेवरी मत बना दीजियेगा ऐसा करने से आप का घाटा बढेगा ही ये याद रखियेगा क्यो की अधिक तर ये सम्भावना रहती है । कि आज जो गिरा वो कल भी गिरेगा या आज जो बढ़ा वो कल भी बढ़ेगा
और यही कारण है । अधिकतर लोगों के इंट्राडे घाटे का अक्सर लोग इंट्राडे में लिये शेयर में जो बढ़ जाता है । उसे बेच देते है । और जो गिर जाता है ।उसे रख लेते है । और यही वो सबसे बड़ी गलती कर देते है क्यो की कारण ऊपर जो लिखे है वो हो जाता है ।
धन्यवाद
तो दोस्तो आज में जिस विषय पर बात करने बाला हूँ वो है । TIPS दोस्तो अक्सर लोग मुझे कहते है देखिये ना इस शेयर का डिलेवरी TIPS आया था मैने खरीदा तो बहुत घाटा लग रहा है । या इस शेयर का इंट्राडे TIPS आया था मैंने लिया तो घाटा हो रहा है मै ऐवरेज कर कर के परेशान होगया । तो मै सबसे पहले आप लोगो से कहना चाहूंगा अगर किसी TIPS को फॉलो करते है । तो उस TIPS में अपना आइडिया मत लगाइये प्लीज ये बहुत ही घातक होगा आप के पैसे के लिये क्यो की TIPS देने बाला आप को हर बात नही बता पाता है । जो सब देख और समझ कर वो TIPS देता है । क्योकी ये काफी समय लेगा जो उसे नही मिलेगा । इस लिये अगर आप किसी TIPS पर काम करते है तो पूरी तरह उसी पर काम कीजिये ना की उस TIPS पर अपने आइडिया लगा कर । जब भी आप को कोई भी TIPS मिलता है । तो उसमें एक रेट भी दिया गया होता है । वो अगर sell के लिये बोला जाता है उस दर पर तो उस दर पर ही sell करे क्यो की TIPS देने बाले को चार्ट पर दिखता है । की अगर इस जगह पहुँच गया तो और इतना गिरेगा तो वो sell का TIPS देता है ।पर अगर आप ये सोचेंगे कि वो जहाँ बोला उससे तो और नीचे ही है या उससे ऊपर ही है तो ये और फायदा देगा और आप sell कर दीजियेगा तो आप को लम्बा घाटा भी हो सकता है । क्यो की ये हो सकता है की जहाँ आप बेचे उस जगह से वो शेयर गिरने का नही बढ़ने का बनता हो । यही बात ठीक उल्टी BUY TIPS में भी लागू होता है ।
ऐसे ही अगर आप को इंट्राडे टिप्स मिला तो वो TIPS न्यूज वेश होता है । और वो न्यूज उसी दिन उस शेयर को उस दर पर प्रभावित करता है । उस इंट्राडे TIPS को आप दूसरे दिन नही इस्तेमाल कर सकते क्यो की दूसरे रोज वो न्यूज अपना प्रभाव नही देगी ये बात गाँठ बांध लें कि इंट्राडे TIPS जिस दिन दिया जाता है । उसी दिन के लिये सिर्फ और सिर्फ उसी दिन के लिये होता है ।
और दोस्तो अगर आप किसी टिप्स पर BUY करते है । और वो कुछ गिर जाता है । तो अगर TIPS में ऐवरेज करने के लिये नही बोला गया हो तो उस के बारे में पहले जानकारी ले और कम से कम दूसरी बार उसी शेयर को कम से कम 10 से 15 प्रतिशत गिरने के बाद BUY करे दोस्तो शेयर बाजार का अपना नियम है । जिस पर ये बहुत सख्ती से अमल करता है ।
और एक बात जब भी आप इंट्राडे के लिये शेयर खरीदते है और वो उस रोज गिर जाता है तो जैसे शॉर्ट sell करने के बाद EQ में उसी रोज आप खरीद लेते है उसी तरह अगर इंट्राडे के लिये buy किये है और वो गिर भी जाये तो उसे जरूर ही उसी रोज बेच दीजियेगा उस शेयर के गिरने के कारण इंट्राडे को डिलेवरी मत बना दीजियेगा ऐसा करने से आप का घाटा बढेगा ही ये याद रखियेगा क्यो की अधिक तर ये सम्भावना रहती है । कि आज जो गिरा वो कल भी गिरेगा या आज जो बढ़ा वो कल भी बढ़ेगा
और यही कारण है । अधिकतर लोगों के इंट्राडे घाटे का अक्सर लोग इंट्राडे में लिये शेयर में जो बढ़ जाता है । उसे बेच देते है । और जो गिर जाता है ।उसे रख लेते है । और यही वो सबसे बड़ी गलती कर देते है क्यो की कारण ऊपर जो लिखे है वो हो जाता है ।
धन्यवाद