रेगुलेटर परिचय P2

                                                        रेगुलेटर परिचय P2

दोस्तों रेगुलेटर परिचय बाली ब्लॉग में आप लोगो ने रेगुलेटर के विभिन्न विभागों के बारे में जाना आइये उस ब्लॉग के शेष अंश हम रेगुलेटर परिचय P2 में जानते हैं ।

3) डेपोसिटोरीज़ ( Depositories) - डिपॉजिटरी मात्र दो ही है ।  NSDL और CDSL - दोस्तों ये डेपोसिटोरीज़ निवेशकों की सेक्यूरिटीज़ को सुरक्षित रखती हैं । और इसकी रिपोर्टिंग और सेटलमेंट सेबी के नियम अनुसार करती हैं । - मतलब जब हम शेयर खरीदते हैं । 

तो वो शेयर हमारे डिपॉजिटरी अकाउंट में आ जाते हैं । जिसे हम डीमैट अकाउंट भी है। और जब बेचते हैं । तो हमारे डिमैट से निकल कर खरीदार के डिमैट में चले जाते हैं । इन डीमैट अकाउंट को मैनेज करने का काम ये दो कंपनियाँ ही करती हैं।

4) विदेशी संस्थागत निवेशक ( Foreign Institutional Investors- FII) - ये विदेशी कंपनियाँ, फंड्स हाऊस और विदेशी नागरिक के लिये कहा जाता है - ये विदेशी एंटिटी कहे जाते हैं । ये लोग निवेश के लिए बहुत बड़ी - बड़ी रकम लगाते हैं । और इनके निवेश का असर भारतीय शेयर बाज़ार की चाल पर साफ-साफ दिखता है ।

5) मर्चेंट बैंकर्स - इस भूमिका को कार्वी, एक्सिस बैंक, एडलवाइज कैपिटल आदि निभाते हैं - ये लोग  कंपनियों की मदद करते है । प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाने में जैसे की अगर किसी कंपनी को आई पी ओ (IPO) के ज़रिए पैसा जुटाना होता है । तो ऐसी स्थिति में ये मर्चेंट बैंकर इस पूरी प्रक्रिया में कंपनियों की मदद करते हैं ।

6) ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी-(Asset Management companies -AMC)- इस के लिए सेबी ने HDFC AMC, रिलायंस कैपिटल, SBI कैपिटल आदि को अधिकृत कर रखा ये  लोग म्युचुअल फंड स्कीम्स बेचते हैं । AMC लोगों से पैसे ले कर उसे एक अकाउंट में डालते है । और फिर उन पैसे को शेयर बाज़ार में निवेश करता है। ताकी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकते और फिर उस मुनाफे को निवेशकों को तक पहुंचाया जा सके ।

7)पोर्टफोलियो मैनेजर्स अर्थात पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सिस्टम (Portfolio management system- PMS) - ये काम रेलिगेयर वेल्थ मैनेजमेंट, पराग पारिख PMS आदि करते हैं ये कम्पनियां PMS स्कीम्स बेचती हैं । ये है तो म्युचअल फंड की ही तरह 

लेकिन यहाँ आपको कम से कम 25 लाख रुपये का निवेश करना होता है। उस से कम की रकम में ये नही होता है । जब की इस तरह की शर्त म्युचुअल फंड में नहीं होती है । म्युचुअल फंड्स में हम कितना लगायेंगे ये हम पर ही निर्भर होता है ।

8) स्टॉक ब्रोकर्स व सब ब्रोकर्स - इस के लीये सेबी ने कई संस्थाओं को अधिकृत किया हुआ है । जिनमे से शेयरखान, ICICI डायरेक्ट , Zerodha आदि प्रमुख हैं । ये ब्रोकर व सब ब्रोकर निवेशको और स्टॉक एक्सचेंज के बीच मध्यस्थ का काम करते हैं । हम किसी भी शेयर की खरीद-बिक्री रजिस्टर्ड ब्रोकर के ज़रिए ही कर सकते हैं। सब-ब्रोकर, ब्रोकर के लिए एजेंट की तरह काम करते है।

दोस्तों जैसा की आप लोगो ने जाना की शेयर बाजार में हमारे एक शेयर खरीदने या बेचने से ले कर उस शेयर के आपके डीमैट एकाउंट में आने या जाने तक कई तरह की कॉरपोरेट एंटिटीज (Corporate Entities) होती है । मतलब की कई संस्थाएं बैकएंड में काम कर रही होती हैं ।  

जिससे ये काम सही तरीके से हो जाए । पर्दे के पीछे काम कर रहीं ये एंटिटीज सेबी के कायदे कानूनों के मुताबिक हमारे सौदे को मुमकिन बनाती हैं । जिससे हमको कोई असुविधा ना हो । इन एंटिटीज को फाइनेंशियल इन्टरमीडियरीज (Financial Intermediaries) के नाम से जाना जाता है। ये इन्टरमीडियरीज एक दूसरे के काम पर निर्भर होती हैं और एक साथ मिल कर वो इकोसिस्टम तैयार करती हैं । जिसके बिना वित्तीय बाजार का चलना असंभव है। 

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                                               👇

                               रेगुलेटर परिचय / प्रभाव

👉  http://deeptbr.blogspot.com/2021/10/securities-and-exchange-board-of-india.html

                              मोदीजी की चीन भक्ति P2

👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/10/%20%20%20%20P2.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                            : धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...