मॉनसून

दोस्तो आप लोग देखते होंगे जब भी मॉनसून की रिपोर्ट आती है शेयर व शेयरबाजार उस पर प्रतिकिया करता है जब भी अच्छे मॉनसून यानी अच्छी बारिश की खबर आति है बाजार बढ़जाती है क्योकी अच्छी बारिश यानी अच्छी फसल यानी किसानी से जुड़े लोगों को अच्छी इनकम होगी तो वो इंभेस्ट करेगे वोलोन बैंको को वापस करेगे जिसे वापस बैंक लोगो को लोन के रूप में देगी जिससे लोगो के पास पैसा आयेगा तो लोग उसे खर्च करेंगे तो उपभोग करने बाले वस्तुओं की बिक्री बढ़ेगी जिस से उन कम्पनियो का फायदा बढेगा तो वो शेयर व बाजार बढ़ेगा अच्छी फसल होगी तो खाने पीने की चीजो के दाम नही बढ़ेगी तो लोगो को कुछ बचत होगी जिसे लोग इंभेस्ट ही करेगे जिससे शेयर व शेयर बाजार में खरीदारी बढ़ेगी यही सब सोच कर लोग धरा धर खरीदारी करने लगते है और हम देखते है शेयर व शेयरबाजर बढ़ने लगती है और जब बुरे मॉनसून की यानी कम बारिश की रिपोर्ट आति है तो बाजार ठीक इस के उल्टा करता है जो कि आप खुद देखते ही होंगे इसी लिये ऐसी स्थिति में एक दो दिन इंतजार कीजिये बाजार को उस पैनिक दौर से निकलने दीजिये फिर खरीदारी कीजिये क्योकि ये बहुत तेज होती है और आप कहि ऊपर के लेभल में फंस ना जाये कोशिश हमेशा यही कीजिये कि फायदा होना हो घाटा नही होना चाहिये और पैनिक में आकर कभी भी खरीदारी ना करे
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                        धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...