महँगाई के आकरे

दोस्तो शेयर व शेयरबाजार में जब भी महँगाई के आकरे आते है वो कम या ज्यादे महँगाई होने केबारे में तो बाजार में आप उतार चढ़ाव देखते होंगे जब कि ये आकरे बीते समय के होते है तबभी बाजार आगे वही होने का अनुमान करके रियेक्ट करता है दोस्तो जब भी महँगाई बढ़ती है बैंक पैसो का फ्लो कम करने लगती है जिस से काम धंदे धीमा पड़ने लगते है जिस से लोगो की इनकम घटती है और खर्च बढ़ जाती है काम धंदे धीमा होजाने के कारण कम्पनियो का फायदा घटने लगता है जिस के कारण शेयर नीचे आने लगती है शेयरो के नीचे आने से शेयरबाजार भी नीचे आने लगता है लोगो के पास आमदनी कम होने लगती है और अपने जरूरत के समानो पर खर्च अधिक करना पड़ता है जिसके कारण उनकी बचत घट जाती है जिस के कारण शेयरबाजर में इनभेस्टमेंट कम होती है जिस के कारण शेयर व शेयरबाजर नीचे आने लगता है पर इस के ठीक विपरीत जब महँगाई घटने का डाटा आता है तो बाजार ऐसा उम्मीद करता है कि आगे भी महँगाई घटेगी फिर सारी स्थिती उल्टी होती है वैसे ये बहुत बड़ा विषय है पर आधीक लम्बा होने से आप पढ़ते ही नही जब आप पढ़ते ही नही तो लिखने से क्या फायदा इसी लिये मैने इस विषय को संक्षेप में लिखने का प्रयास किया है ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                        धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...