क्रूड ऑयल

दोस्तो आप सबने गौर कियाहोगा कि जबभी कच्चेतेल की कीमत बढ़ती या घटती है शेयर व शेयरबाजर भी ऊपर नीचे होता है ऐसा अक्सर होते रहता है इसी लिये हम कह सकते है कि कच्चेतेल की कीमत से भी शेयर व शेयरबाजर प्रभावित होता है जिस पर नजर रखना भी जरूरी है क्योकी इसमे अच्चानक बहुत अधिक बदलाव शेयर व शेयरबाजर को बहुत उतार चढ़ाव दे देगी दोस्तो कच्चातेल विदेशो से आता है अगर इस कि कीमत बढ़ती है तो सरकार को अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है जिससे वो दूसरे मदो में कटौती करती है जिस से अन्य जो सरकारी योजनाएं चलती रहती है उनमें से कुछ पर फंड के अभाव के कारण काम रुक जाता है जिसका सीधा असर लोगो को रोजगार कम मिलता है और रोजगार कम होने के कारण लोगो की इनकम घट जाती है जिसके कारण उनसे जुड़े लोगों के पास पैसा कम हो जाता है फिर वो शेयर व शेयर बाजार में निवेश कम करेगे या नही करेगे तो शेयर व शेयर बाजार का बढ़ना रुकेगा या नीचे आयेगा कच्चेतेल की कीमत बढ़ने से ये भी डर रहता है कि सरकार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ा दे डीजल के दाम बढ़ने से कम्पनियो का खर्चा बढ़ेगा जिससे कीमत बढ़ेगी डीजल के दाम बढ़ने से वो तमाम चीजे जो दूर से आती जाती है उस पर खर्च बढ़ेगा जिससे उनकी कीमत बढ़ेगी पेट्रोल की कीमत बढ़ने से भी लोगो का खर्च बढ़ जायेगा इन सब कारणों से लोगो की बचत घटेगी तो फिर वो शेयर व शेयरबाजार में कैसे इनभेस्टमेंट करेगे इन सब कारणों को ध्यान में रख कर लोग ये अनुमान लगाते है कि बाजार नीचे आयेगा और लोग शेयरों को बेचने लगते है जिसके कारण बाजार नीचे आजाता है पर जब कच्चेतेल कि कीमत घटती है तो परिणाम इसके ठीक विपरीत होता है पर अगर ऐसा होता है तो पैनिक ना हो जो भी करना हो हरबराये नही शेयर व शेयरबाजर को स्थिर होने दे तब ही जो भी करना हो करें ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                           धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...