बजट का प्रभाव

दोस्तो जब भी बजट होता है शेयर व शेयर बाजार में हम उतार चढ़ाव देखते है कभी कभी तो ये बहुत अधिक होजाता है कभी कभी कम होता है जब भी बजट में नये नये विषयो पर अधिक फोकस होता है तो बदलाव अधिक होता है और जब पुराने बजट के अनुसार नये बजट होती है या उसमे कम बदलाव होती है तो शेयर व शेयर बाजार में भी बदलाव कम होता है
जब भी नया बजट बनता है सरकार किसी क्षेत्र या नये क्षेत्र पर ध्यान देती है उस पर टैक्स घटाती है या उस क्षेत्र को कोई पैकेज देती है तो ये उस क्षेत्र से जुड़े शेयरों के लिये अच्छी खबर होती है तो ये खबर सुनकर लोग ये अनुमान लगाते है कि उन क्षेत्रों से जुड़े शेयर बढेंगे इसी लिये लोग उन शेयरो को खरीदने लगते है जिस के कारण वो शेयर सब बढ़ने लगता है तो परिणाम स्वरूर शेयर बाजार भी बढ़ने लगता है पर इसके ठीक विपरीत जब सरकार बजट में किसी क्षेत्र को मिल रहे पैकेज बंद करती है उन पर टैक्स लगाती या बढ़ाती है या फोकस कम करती है इसके कारण उन क्षेत्रों का विकास धीमा होगा ये सोच कर लोग उन क्षेत्रों में निवेश नही करते व उससे निकने लगते है जिस के कारण वो शेयर सब गिरने लगती है तो बाजार भी नीचे आने लगता है इसी तरह जब सरकार नये बजट में टैक्स में छूट बढ़ाती है तो लोगो का बचत बढ़ता है तो उनकी इंभेस्टमेन्ट क्षमता बढ़ती है जिसके कारण शेयर व शेयर बाजारमें निवेश बढ़ने लगती है और शेयर व शेयरबाजर बढ़ने लगती है इस के ठीक विपरीत जब सरकार जनता पर टैक्स बढ़ती है तो उनकी बचत घटती है जिससे वो निवेश कम कर पाते है तो शेयर व शेयर बाजार गिरने लगता है ये उतार चढ़ाव कुछ समय मे शांत होजाती है तभी नये निवेश करे ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                          धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...