फ्यूचर एंड ऑप्सन

दोस्तो शेयर व शेयरबाजार में एक और ट्रेडिंग का तरीका है फ्यूचर एंड ऑप्सन यानी F&O आज कल इस का चलन बढ़ गया है क्योकी कम मार्जिन में अधिक मिलने का लोभ लोगो को इस मे खीचता है पर ये भी एक आदत है लगगयी तो बर्बाद कर ही देगी फ्यूचर एंड ऑप्सन में सामान्य तया निफ्टी में जो शेयर सामील है उन्हें ही रखा जाता है जो सामान्य तया अच्छी कम्पनी मानी जाती है और उस का मार्केटि कैप्टल भी अच्छी हो साथ ही सेबी ये अस्वस्थ हो कि उस शेयर में सट्टेबाजी नही होगी इन्ही जैसे कई चीजो को देखती है सेबी इन सब विषयो को देखने के बाद ही शेयर को निफ्टी में सामील करती है जिस का समय समय पर मूल्यांकन सेबी करती रहती है इसी लिये जिनका भी मार्केट कैपीटल कम हो जाता है या जिस में सेबी को कोई शक होता है उसे निकाल कर सेबी उस के स्थान पर दूसरे शेयर को डाल देती है फ्यूचर एंड ऑप्सन में हर शेयर का एक लॉट होता है जो कम दाम के शेयर होते है उनका लॉट बड़ा यानी अधिक शेयरों का होता है और जो अधिक दाम के शेयर होते है उन का लॉट कम शेयरों का होता है यानी कम होता है पर सभी लॉट का सामान्यतया रकम लगभग एक जैसी ही होती है कुछ कम कुछ अधिक वश यही होता है फ्यूचर एंड ऑप्सन में आप जो भी सौदा करते है वो चाहे खरीदते है या बेचते है उसे महीने के आखरी हफ्ते में बराबर करना होता जैसे आप ने कुछ खरीदा है तो आप के पास पूरा महीना होता है उसके बढ़ने का इंतजार करने के लिये या यदि आपने बेचा है तो पूरा महीना है आपके पास उस शेयर के गिरने का इंतजार करने के लिए जैसे यदि आप खरीदे है तो बेचना पड़ेगा बेचे है तो खरीदना होगा अगर आप किये गये सौदे का डिलीवरी लेना चाहें तो वो भी हो सकता है पर लोग वो नही लेते सब सौदा बराबर ही करते है इस में एक रास्ता ये भी रहता है कि अगर आप अपने सौदे के बारे में कन्फर्म है तो आप ये कर सकते है कि आप अगर इस महीने का सौदा खरीदे हुए है और आप को लगता है कि ये बढ़ेगा ही तो इस महीने खरीदे हुए सौदा बेच कर अगले महीने का वही सौदा खरीद सकते है या आप को लगता है कि ये शेयर गिरेगा ही तो इस महीने बेचे सोदे को खरीद कर बराबर कर सकते है फिर अगले महीने का सौदा बेच सकते है पर इस काम मे आप को हुए फायदा या घाटे को आप के मार्जिन में जोर या घटा दिया जायेगा लोग इसलिये इस के तरफ आकर्षित हो रहे है क्योकी इस मे पूरे लॉट के लिये जो कुल रकम होती है उस लॉट की उस का कुछ प्रतिशत ही मार्जिन लगता है पर फायदा या घाटा वो शेयर जितने का लॉट होगा उतने शेयर का मिलता है जैसे अगर लॉट 500 शेयर का होगा तो अगर शेयर 1 रुपया बढ़ा तो आप को फायदा 500 का होगा और अगर वो शेयर 1 रुपया गिरता है तो घाटा 500 का होगा और इस सौदे को करने के लिये यदि सौदे के लॉट की कुल कीमत 1 लाख होगी तो मार्जिन मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही लगेगा और इस सौदे में ब्रोकरेज भी बहुत कम लगता है इन्ही सब कारणो से फ्यूचर एंड ऑप्सन में काम करने बालो की संख्या बढ़ती जारही है पर इस मे सबसे बरी खराबी जो लोग ध्यान नही देते वो ये होती है कि आपने जो लिया हुआ है और वो सौदा गिरता है तो आप के मार्जिन से घाटे की रकम घटती जाती है और आप का मार्जिन शॉर्ट करते जाता है और यदि तुरंत आप मार्जिन और नही देते तो हर रोज घटती हुई मार्जिन पर फाइन लगते जाता है और आप का मार्जिन और घटते जाता है और जैसे ही आप की जमा रकम फाइन कटते कटते खत्म हो जाता है ब्रोकर सौदा बराबर कर देता है या आप से कह कर और पैसा देने या सौदा बराबर करने को कहता है तब अधिकतर लोग सौदा बराबर ही कर लेते है इसी लिये यदि आप फ्यूचर एंड ऑफसन में काम करते है तो यदि आपने सौदा buyयानी खरीद हुआ है और वो गिर रहा है तो जल्द से जल्द पैसा देकर मार्जिन पूरा करे और फाइन लगने से बचे या सौदा बराबर कर ले नही तो पूरी रकम खत्म होजायेगी इसी तरह यदि आप ने बेचा हुआ है और वो शेयर बढ़ने लगा है तो भी आप का मार्जिन शार्ट करने लगेगा ये देखने मे जितना फायदा बाला दिखता है सच्चाई में ये उतना ही घाटा देने बाला है एक तो आप बोकरो के झांसे में आकर ये करे ही नही अगर करते भी है तो हर रोज अपने ब्रोकर से मार्जिन की स्थिति पता करते रहे नही तो आप जितना जमा मार्जिन में दिये है वो खत्म होने में अधिक समय नही लगेगा मै एक बार फिर कहूंगा ये ना करे ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                         धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...