दोस्तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग का एक और ऑप्सन है कमोडिटी मार्केट इस मे भी फ्यूचर एंड ऑप्सन की तरह मार्जिन कम लगता है पर इस मे सौदा बराबर करने के लिये 2 से 3 महीने का समय मिलता है इसी लिये इस मे लोगो की रुचि दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है परये फ्यूचर एंड ऑप्सन की तरह ही जोखिम भरा होता है आसान भाषा मे हम जिन वस्तुओं को छू सकते है उन का ट्रेडिंग कमोडिटी मार्केट में होता है ये हम एनसीडीईएक्स व एमसीडीईएक्स आदि में कर सकते है पर इस मे भी आपको अपने मार्जिन पर सावधानी पूर्वक ध्यान देना होगा नही तो पूंजी खत्म होने में समय नही लगेगा वैसे तो आप इनसे दूर ही रहे पर अगर आपको करना ही हो तो शुरू में लिक्विडिटी मार्केट में ही करें जैसे क्रूड ,करेंसी आदि में क्योकि इन सब मे बहुत तेज बदलाव जल्दी नही होता है अगर आप नये है तो यही आप के लिये सही रहेगा क्योकि अन्य वस्तुओं में बहुत तेज बदलाव होने की सम्भावना रहती है जिससे आप को बड़ा घाटा उठाना पर सकता है क्रूड ऑयल, करेंसी में ट्रेडिंग करके आप कुछ दिन इस बाजार को समझिये जब आप को अपने ऊपर व अपने ऐडभाइजर के ऊपर पूरा भरोसा होजाये फिर अन्य वस्तुओं में ट्रेड करे वैसे मै तो मना करूँगा क्योकि मै बॉकरेज कमाने से अधिक आप कमाये ये चाहता हूँ ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
धन्यवाद