दोस्तो मै या आप हम दोनों का मकसद एक ही है । शेयरबाजर से लाभ कमाना वो भी कम से कम एनभेस्टमेन्ट में। इसके लिये सबसे अच्छा तरीका है शॉर्टटर्म ट्रेडिंग इस में कोई समय सीमा निर्धारित नही होती है । इस में ट्रेडिंग करने बाले अपने मन में ये सोचे रहते है की उन्हें कितना फायदा चाहिये और उतना फायदा आते ही वो उस शेयर को बेच कर निकल जाते है। वो आखरी तक इंतजार नही करते क्योकी कोई भी शेयर कितना ऊपर या नीचे जायेगा ये किसी को पता नही है । हमे खुद ये सोचना है की अधिकतम कितना घाटा हम उठा सकते है । या हमे कितना फायदा लेना है खरीदे हुए शेयर से बिना ये निर्धारित करके आप ये नही कर पायेंगे ।शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में सबसे बड़ा फायदा ये होता है की हमारी पूजी तेजी से बढ़ती रहती है । जैसे यदी हमने 100 रुपये का शेयर खरीदा और सिर्फ 10% फायदा लेकर बेच कर अगला शेयर खरीदा तो वो 110 का खरीदेगे । अगर साल में दो या तीन बार भी हम कम फायदा लेकर ही बेचते रहे तो कम से कम 1 साल में ही 20 से 30% पूजी बढ़ जायेगी। और यही कारण है । शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग मेरी पहली पसंद है और अब तो बहुत से लोग यही करते है । इस मे आप को ट्रेडिंग और इंभेस्टर दोनों का मजा मिलता है । पर इस मे आपको अपने लिये शेयर और शेयर बाजार पर लगभग रोज ही नजर रखना परेगा भर दिन में कम से कम एक बार तो जरूर देख ले क्योकी हो सकता है। आप का लक्ष्य किसी भी दिन पूरी होसकती है । और अगर आप शेयर व शेयरबाजर पर नजर नही रखेगे तो कही आपका लक्ष्य पूरा कर शेयर फिर नीचे ना आजाये और आप को फिर प्रॉफिट बुकिंग के लिये और इंतजार करना पर जाएगा । और ऐसा अगर होजायेगा । तो आप का पूंजी बढ़ने में और समय लगे जो आपको पसंद नही आयेगा और आप कही अपना धैर्य ना खोदे । इसीलिये अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करते है तो अपने शेयर व शेयर बाजार पर नजर जरूर बना ये रखे । और शेयरों का चुनाव खुद जानकारी लेकर ही करे किसी के कहने पर आँख मुद कर नही ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
धन्यवाद