फेस्टिवल सीजन का शेयर व शेयरबाजर पर प्रभाव

दोस्तो फेस्टिवलसिजन अर्थात 3 तीसरी तिमाही में बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए कइ मौके होते है । दोस्तो इस समय त्यौहारों का मौसम होने के कारण ऑटो जैसे बाईक कार  ,घर मे उपयोग होने बाली मशीनो जैसे टीभी, फ्रिज , घर को फिनिशिंग देने बाली वस्तुएं जैसे पेंट आदि,ठंड के कारण चाय और कॉफी और चीनी,गुर जैसे खाद्य पदार्थो की बिक्री बढ़ जाती है । कारण इन त्यौहारों का इन्जार लोग साल भर करते है और लोग कई चीजें लेने और करने की योजना इन समयो में बना ये रहते है । त्योहारों के कारण लोग अपने घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानो की साज सजा पेंट आदी करवाते है इसी लीये हार्डवेयर्स की वस्तुओं व पेंट आदि की बिक्री बढ़ जाती है । क्योकी अधिकतर कल कारखाने व ऑफिसों में कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है । जिस कारण लोगो के  पास इनकम बढ़ जाती है जिस के कारण भी लोग इन वस्तुओं पर खर्च कर पाते है ।
अतः दोस्तो अगर आप त्यौहारों के सीजन प्रारम्भ होने से पहले इन सब चीजो से जुड़ी जो अच्छी कम्पनिया हो उस के शेयरों में निवेश कर सकते है । और चौथे तिमाही के रिजल्ट के आसपास इन शेयरों को बेच के निकल कर शॉर्ट टर्म में फायदा कमा सकते है । इस सीजन में दवाओं की बिक्री बहुत घट जाती है । क्योकी ठंढ में लोग बीमार कम परते है अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडर है तो आप इस तिमाही के रिजल्ट के आसपास अच्छी दवा कम्पनियो में भी निवेश कर सकते है । और फायदा ले सकते है । ऊपर की वस्तुओं में दूसरे तिमाही के रिजल्ट आने के बाद ही निवेश करे क्योकी बरसात में सामान्य तह इन वस्तुओं की बिक्री घाट ही जाती है । शॉर्ट टर्म ट्रेडर को इन सब चीजो पर ध्यान देना चाहिये । कि किस किस समय क्या क्या प्रभाव शेयरों व शेयरबाजर पर पड़ता है । अगर आप इन सब चीजो पर हमेशा ध्यान देगे तब ही आप सही तरह शार्ट टर्म में पैसा शेयर व शेयर बाजार से काम पाएंगे ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                             धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...