शेयर,MF, SIP किन के लिये

दोस्तो मुझे मिलने बाले बहुत से लोग ये सवाल मुझसे पूछते है। कि शेयर,मीयुचुअल फण्ड (mf),सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (sip) आदि क्या हमलोगो जैसे कम पैसो बालो के लिये है क्या ।
ये तो बड़े-बड़े पैसे बालो की चीज है । हम लोगो जैसे कम पैसे बालो की इसमें कही कोई जगह ही नही । तो मै अपने उन दोस्तो से कहना चाहूंगा कि शेयर,MF, SIP आदि तो सब के लिये है । मान लीजिए एक कम पैसे बाले और एक अधिक पैसे बाले दोनो सोना खरीदने जाते है । तो कम पैसे बाले कम ही खरीदता है । और पैसे बाले उस से अधिक खरीदेगे पर खरीदेगे तो दोनों ही मात्रा या संख्या कम अधिक हो सकती है । जिनके पास पैसा अधिक होगा वो अधिक रकम शेयर ,MF, SIP आदि में लगाएंगे जिनके पास कम होगा वो कम ही लगाएंगे पर लगा दोनो ही सकते है । कम या अधिक रकम की कोई सीमा निर्धारित नही है ।
उल्टे जिनके पास कम पैसा है । उनके लिये अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शेयर,MF, SIP आदि ही कुछ सीमित साधनों में से है । जब कि पैसे वालो के लिए बहुत सी जगहें है । जहाँ वो अपनी रकम को कई गुणा अधिक बढ़ा सकते है ।
और वो लोग ऐसा करते ही है ।
दोस्तो कम पैसो बालो को अपनी रकम को कई गुणा बढ़ाने के लिए जरूर ही इन जगहों पर निवेश करना चाहिये क्योकी उनके पास अपने भविष्य की सुरक्षा के लिये बहुत व्यवस्था करनी परती है । और ये बहुत ही जरूरी भी है । अगर वो यहाँ निवेश करते है । तो किसी भी विपरित परिस्थितियों में वो इन जगहों से तो जरूर ही बड़ी रकम निकाल सकेगे पर ध्यान वश ये रखना है । कि निवेश अच्छा,धैर्यपूर्वक व लगातार करते रहे बड़े फायदे के लिये ये बहुत ही जरूरी है । आप सबो से अनुरोध है । इन बातों पर जरूर ही ध्यान दीजिएगा क्योकी अधिकतर लोग इनको शुरू तो करते है । पर कुछ दिन,महीने या साल चलाकर फिर छोर देते है । कुछ तो ये भी कहने लगते है । कुछ बढ़ता नही कोई फायदा नही हुआ इसी लिये मैंने छोर दिया है । मै उन दोस्तो से यही कहना चाहूंगा कि धीरे - धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय माली सींचे सो घड़ा ऋतू आये फल होय
जब ही आप शुरू करे तो ये सोच ले कि आपको निवेश बहुत कम बहुत कम तो दस सालों तक तो लगातार करना ही है उस से आधीक जितना हो कम नही होगा ये अगर आपकी सोच रहेगी तो आप निश्चित ही बहुत ही अच्छी रकम प्राप्त करेंगे पर दोस्तो बिना इन्जार के ये नही होसकता हर चीज का समय होती है । शेयर ,MF, SIP आदि को भी समय देना होगा । यहाँ जरूर निवेश करे पर अपने निवेश को बिना रुके जारी रखे और इंतजार करे साथ ही हमेशा ये याद रखे इन्जार का फल मीठा होता है ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942                                                                                   धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...