दोस्तो बहुत कम ही लोग ये सोचते है।कि डिमैट एकाउंट, मीयुचुअल फण्ड ,सिस्टमैटिक इनभेस्टमेंट प्लान के लिये किन के पास जाये । अक्सर लोग जो भी नजदीक रहता है।,या अपने जाती या रिलेटिभ होते है। , या फिर फ्री का कोई ऑफर देते है । या फिर बड़े ब्रोकिंग हाऊस व बड़े फण्ड का नाम सुन कर लोगो के पास चले जाते है । और फिर जब लम्बे समय के बाद भी उनकी रकम या तो ख़त्म होजाती है ।या तो वेशी ही रहती है । या फिर फायदा होता तो है । पर वो बहुत कम होता है । फिर वो लोग बड़े बड़े फण्ड हाऊस व शेयर ब्रोकर को कोशने लगते है । जब कि उन बेचारों की गलती थोड़ी भी नही होती है ।
दोस्तो कितनी भी अच्छी दवा कम्पनी क्यो ना हो हम बीमार होने पर खुद से ही दवा खरीद कर खाकर ठीक नही होसकते हमे अच्छे डॉ के पास जाना पड़ता है । और वो हमें बताते है कि हमे कौन सी दवा खानी है । या हमारे लिये कौन सी दवा सही है । क्यो की दवा कम्पनिया बहुत तरहकी दवाओं का निर्माण करती है । उनमें से अच्छे डॉ ही हमारे लिए कौन सी सही दवा है । बताते है । और उस दवा को खाकर हम स्वस्थ हो जाते है । पर अगर डॉ हम गलत चुन लेते है । तो हमारी स्थिति और बिगड़ जाती है । कई बार तो गलत डॉ के कारण मरीज की मौत तक होजाती है । इसी लिये बीमार होने पर सब अच्छे डॉ के पास जाते है । और जो नही जा पाते वो अपने पैसे ,शरीर,समय का भारी नुकसान करबालेते है ।
ठीक उसी तरह हर ब्रोकरीग हाऊस हमेशा तरह-तरह के टिप्स देते रहते है । पर उस मे कौन आप के लिये सही है । ये बताने का प्रमुख का आपके सब्ब्रोकर का होता है । जहाँ अपने डिमैट खुलबाया है । अगर वो जानकर नही है । तो वो आपको आपके लायक सही टिप्स का चुनाव नही कर पायेंगे जिसके फलस्वरूप आप जो भी रकम इंभेस्ट करेगे उस का भगवान ही मालिक होता है । जिसके कारण अधिकतर लोग अपनी पूंजी खत्म कर चुके है ।
ठीक इसी तरह हर म्युचुअल फण्ड व SIP करने बाले फण्ड हाऊस लगातार तरह तरह के फण्ड निकालते रहते है । जिसमे से आप का ऐडभाइजर आप के लायक के फण्ड को चुनकर आप को बताएंगे पर अगर वो जानकर नही होगे तो जो भी फण्ड आयेगा आप का पैसा उस मे लगाते जाएंगे तब आप को आपके एनभेस्टमेन्ट पर रिटर्न भी वैसा ही मिलेगा क्योकि कुछ फण्ड टैक्स बचाने बाला होता है जिनको टैक्स अधिक लगता है । ये उनलोगों के लीये होता है । इसमें लाभ कम होता है ।
कुछ फण्ड ऐसे होते है जिस में ऐडभाइजर को कमीशन बहुत मिलता है । जिसके कारण अधिकतर ऐडभाइजर उसे ही लोगो को करबाने पर जोर देते है ।और कुछ फण्ड इंभेस्टर को अच्छा फायदा देता है पर ऐडभाइजर को कम कमीशन देता है जिस को ऐडभाइजर जल्दी लोगो को बताते ही नही है।
इसीलिये दोस्तो इस पर जरूर सोचिये मै ये मानता हू ऐडभाइजर या सब ब्रोकर हर किसी को सब कुछ नही बता सकते है । पर यदि वो खुद जानकर होंगे तो ब्लॉग या अपना पेज जरूर बनये होंगे उन से उनके ब्लॉक या पेज का एड्रेस पूछ कर उस पेज या ब्लॉग पर जाकर उनकी लिखी बातों को पूरा पढिये फिर तय कीजिये कि वो जानकर है । या नही जाती ,नजदीक,या बड़े नाम ,या सुने नाम,या पहचान पर मत जाइये ये आपके भविष्य का सवाल है ।
आपके बुरे वक्त में आपका साथ सिर्फ आपकी जमा पूंजी ही देगी इसी लिये इसे सही लोगो के माध्यम से ही निवेश करें नही तो आपका धन खत्म होने से कोई रोक नही पायेगा ।
दोस्तो कितनी भी अच्छी दवा कम्पनी क्यो ना हो हम बीमार होने पर खुद से ही दवा खरीद कर खाकर ठीक नही होसकते हमे अच्छे डॉ के पास जाना पड़ता है । और वो हमें बताते है कि हमे कौन सी दवा खानी है । या हमारे लिये कौन सी दवा सही है । क्यो की दवा कम्पनिया बहुत तरहकी दवाओं का निर्माण करती है । उनमें से अच्छे डॉ ही हमारे लिए कौन सी सही दवा है । बताते है । और उस दवा को खाकर हम स्वस्थ हो जाते है । पर अगर डॉ हम गलत चुन लेते है । तो हमारी स्थिति और बिगड़ जाती है । कई बार तो गलत डॉ के कारण मरीज की मौत तक होजाती है । इसी लिये बीमार होने पर सब अच्छे डॉ के पास जाते है । और जो नही जा पाते वो अपने पैसे ,शरीर,समय का भारी नुकसान करबालेते है ।
ठीक उसी तरह हर ब्रोकरीग हाऊस हमेशा तरह-तरह के टिप्स देते रहते है । पर उस मे कौन आप के लिये सही है । ये बताने का प्रमुख का आपके सब्ब्रोकर का होता है । जहाँ अपने डिमैट खुलबाया है । अगर वो जानकर नही है । तो वो आपको आपके लायक सही टिप्स का चुनाव नही कर पायेंगे जिसके फलस्वरूप आप जो भी रकम इंभेस्ट करेगे उस का भगवान ही मालिक होता है । जिसके कारण अधिकतर लोग अपनी पूंजी खत्म कर चुके है ।
ठीक इसी तरह हर म्युचुअल फण्ड व SIP करने बाले फण्ड हाऊस लगातार तरह तरह के फण्ड निकालते रहते है । जिसमे से आप का ऐडभाइजर आप के लायक के फण्ड को चुनकर आप को बताएंगे पर अगर वो जानकर नही होगे तो जो भी फण्ड आयेगा आप का पैसा उस मे लगाते जाएंगे तब आप को आपके एनभेस्टमेन्ट पर रिटर्न भी वैसा ही मिलेगा क्योकि कुछ फण्ड टैक्स बचाने बाला होता है जिनको टैक्स अधिक लगता है । ये उनलोगों के लीये होता है । इसमें लाभ कम होता है ।
कुछ फण्ड ऐसे होते है जिस में ऐडभाइजर को कमीशन बहुत मिलता है । जिसके कारण अधिकतर ऐडभाइजर उसे ही लोगो को करबाने पर जोर देते है ।और कुछ फण्ड इंभेस्टर को अच्छा फायदा देता है पर ऐडभाइजर को कम कमीशन देता है जिस को ऐडभाइजर जल्दी लोगो को बताते ही नही है।
इसीलिये दोस्तो इस पर जरूर सोचिये मै ये मानता हू ऐडभाइजर या सब ब्रोकर हर किसी को सब कुछ नही बता सकते है । पर यदि वो खुद जानकर होंगे तो ब्लॉग या अपना पेज जरूर बनये होंगे उन से उनके ब्लॉक या पेज का एड्रेस पूछ कर उस पेज या ब्लॉग पर जाकर उनकी लिखी बातों को पूरा पढिये फिर तय कीजिये कि वो जानकर है । या नही जाती ,नजदीक,या बड़े नाम ,या सुने नाम,या पहचान पर मत जाइये ये आपके भविष्य का सवाल है ।
आपके बुरे वक्त में आपका साथ सिर्फ आपकी जमा पूंजी ही देगी इसी लिये इसे सही लोगो के माध्यम से ही निवेश करें नही तो आपका धन खत्म होने से कोई रोक नही पायेगा ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
धन्यवाद