खबर

दोस्तो अभी 2019 के चुनाव तक अधिकतर चुनाव BJP हारेगी । अब हर चुनाव का नतीजा BJP के खिलाफ होगी ।चुनाव के पहले व बाद के हर सर्वे में UPA ही दिखेगी । आप लोग इस से बिल्कुल भी मत घबराईयेगा और यकीन रखिये सरकार मोदिजी की ही बनेगी ।                                         आप लोगो को ये पता होना चाहिये की अभी से लेकर 2019 के लोक सभा चुनाव के वोटो की गिनती शुरू होने के पहले तक सभी वित्तिय चीजे नीचे आयेगी । जैसे शेयरबजार, MF, SIP आदि पर दोस्तो इन सब चीजों से बिल्कुल भी मत घबराईयेगा। ये सब वश लोकसभा 2019 के वोटों की गिनती शुरू होने तक होगी । उस के बाद फिर बाजार ठीक होगी ही ये विश्वास रखिये                                                          जब बजार नीचे आयेगा तो वैसे बेहतरीन शेयर जो अपने 52 सप्ताह लो पर होंगे । उन्हें कुछ - कुछ करके खरीदते रहियेगा । मेरी ये बात गांठ बांध कर रख लीजिये । शेनशेक्स 100000 जायगा । बाजार में ऐसा होने का दो बहुत प्रमुख कारण है । अगर आप जरा ध्यान से सोचेंगे तो आप को भी ये दोनों कारणे सही लगेगी ।
1 पहला और सबसे प्रमुख कारण ये है । कि लम्बे समय से शेयरबजार, MF आदि में जो ट्रेडर है । या जो विदेशी निवेशक है । वो लोग लम्बे समय से अपना फायदा नही निकाल पाये है । अब वो लोग निकालेंगे ही इस मे कोई शक नही है । जब वो लोग अपना फायदा निकालने लगेंगे तो बाजार नीचे आयेगा और इस समय अपने देश मे भी बिक़बाली होगी ।                                                       जो एक आम बात है । पर जैसे ही 2019 लोकसभा चुनावों की वोटो की गिनती शुरू होगी बाजार फिर से ऊपर की ओर मुड़ेगा ही । दोस्तो विदेशी निवेशकों के साथ बहुत बड़ी एक दिक्कत ये है । कि वो बहुत दिनों तक एक ही शेयरों,MF आदि में नही रहते है । इसी लिये वोलोग स्टॉक बदलेंगे ही ।इस कि बहुत ही अधिक सम्भावना है । और वो सही समय होगा पर दोस्तो आप लोग इस मौके को छोड़िएगा नही ।नही अगर छोर देंगे फिर शायद ही वो रेट दिखेगा । यदि मोदिजी फिर प्रधानमंत्री बनते है तो । मेरी बातें बहुत पहले कही जारही है । पर हम आप और मोदी सरकार रहेगी ही । तब देलीजियेगा और दूसरा कारण
2 दोस्तो आप सब जानते है । BJP मीडिया हाउसों व सर्वेक्षण संस्थानों के झांसे में आकर समय से पहले चुनाव नही करवाई है। अब वो लोग ठीक उल्टे घूमेंगे और UPA की बहुमत की खबरों को प्रसारित करना शुरू करेंगे ताकी उन लोगो के आकाओं को कुछ फायदा और BJP को कुछ घाटा होसके ।क्योकी ये वो सब के सब अच्छी तरह से जानते है । की 2024 के बारे में कोई कुछ कहे पर 2019 में तो मोदिजी ही आयेगे क्योकी विकाश खुद बोलता है । सारे विरोधी दल जिसमे हो सकता है । NDA के कुछ दल भी सामिल होजाये पर ये सब सिर्फ और सिर्फ मोदिजी के खिलाफ हवा बनाने के लिये कई बेमेल जोर बनेंगे पर नतीजा फिर भी वही निकलेगा । पर माहौल देख कर लगेगा कि सरकार बदलने बाली है । और हम और आप सभी जानते है । अस्थिरता का माहौल शेयरबजार, MF, आदि के लिये हानि कारक होता है ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                         धन्यवाद



FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...