लगाव

दोस्तो आज के टाईटिल को पढ़ के आप को अजीब लगा होगा । पर ये सच है । कई लोग मुझे ऐसे मिले है । जिन्हें कोई फण्ड, कोई स्टॉक,कोई कम्पनी ,कोई सेक्टर ,कोई ट्रेडिंग का तरीका या कोई समय आदी से बहुत अधिक लगाव रहता है । और अपने इसी लगाव के कारण ये लोग अपना नुकशान करवा लेते है । ऐसा लगाव होने के कई कारण है । जिसके कारण निवेशकों को ये होजाता है । उन में प्रमुख का मै नीचे वर्णन कर रहा हूँ ।
दोस्तो कई लोगो को किसी जगह जब अच्छा फायदा होजाता है । तो उनके दिमाग मे ये बात बैठ जाती है की ऐसा करने या इस जगह से मुझे बहुत फायदा हुआ था । फिर वही करूँगा । तो वैसा ही फायदा होगा और वो वैसा ही करते है ।
पर ऐसा करते वक्त वो उस जगह या तरीको के हालत की तुलना ही नही करते जो उन्हें फायदा देते समय थी चूँकि समय के कारण उन्हें जहाँ से फायदा हुआ था उनकी हालत अधिकतर बदली हुई रहती है । जिस के कारण उन्हें फायदा के बदले घाटा ही हो जाता है । दोस्तो कभी भी निवेश के समय के किसी फण्ड स्टॉक आदी से लगाव ना क्योकी जो अभी फायदा दिया फिर वो फायदा देगा इस कि कोई गैरंटी नही रहती है ।
        इसी लिये अपने निवेश के समय जहा आप निवेश कर रहे है । उस के वर्तमान स्थिति में कैसी स्थिती है ।इस पर जरूर जानकारी प्राप्त कर ले नही तो आप का निवेश हानी दायक भी होसकता है । कभी भी पर्वाग्रह से ग्रस्त होकर निवेश नही करे ।
स्कूल टीचर कितना भी अच्छा हो विद्यार्थी अगर मेहनत नही करेगा तो इच्छित परिणाम आना सम्भव नही है ।
इसी लिये दोस्तो आज का आप का निवेश कल की सुरक्षा है । ये हमेशा याद रखे । आगे आप सब समझ दार है । तभी तो ये पढ़ रहे है ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                              धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...