सरकारी कम्पनी

दोस्तो हम अक्शर देखते है । खास कर सरकारी नोकरीपेशे बाले व रिटायर्ड लोग अपना अधिकाँश निवेश सरकारी कम्पनियों में ही करते है ।
बिना ये सोचे कि फायदा भी होगा या नही । उन लोगो का भरोसा उन्ही कम्पनियों पर अधिकतर रहता है । तो उन तमाम लोगो से में कहना चाहूंगा । इस अन्धभक्ति को छोड़िये क्योकी सरकारी कम्पनियों का रिटर्न निजी कंपनियों के मुकाबले बहुत ही कम होता है । और आगे भी यही हाल रहेगा क्योकी इन कम्पनियों पर सरकारी नियंत्रण होने के कारण इन कम्पनियो के उच्याधिकारी राजनीतिक लोग ही होते है । इन लोगो को एक तो जानकारी नही होती है । और दूसरी ये हमेशा अपना फायदा साधते रहते है । जिसके कारण सरकारी कम्पनियो का विकाश निजी कंपनियों की तुलना में बहुत कम होता है । दूसरी इन्हें किसी को जबाब नही देना पड़ता है । जिस के कारण इस के कर्मचारियो के कामो में लापरवाही देखी जाता है । क्योकी किसी को किसी का डर नही होता जिसके कारण अधिकतर लोग लापरवाही से काम करते है । जब कि निजी कम्पनी में हर कोई अपने कामो के लिये जिम्मेदार होता होता है । अगर वो लापरवाही करते है । तो उन्हें सजा मिलती है । जिसके कारण वो लोग सही से काम करते है । अब जैसे coal india को ही देखिये जमीन खोद के निकाल कर बेचती है । पर जब IPO आया था तो सेंसेक्स कहा था । और आज सेंसेक्स कहा है । पर coal indai कहा है । ये देखिये ऐसे अनेको उदाहरण है । मै गिनाकर आप के निवेश को खराब नही कहना चाहता पर
अगर आप मेरा विचार मानेगे तो मै तो आप से यही कहूंगा कि सरकारी कम्पनियो में निवेश करने से बचे । अगर आप को अच्छा फायदा चाहिये । अगर सिर्फ दिभिडेंड चाहिये तब भले ही आप FD कर लीजिये पर सरकारी कम्पनी निवेश के लिये बेहतर नही है । वैसे अगर आप सरकारी कम्पनियो में निवेश किये है । तब तो आप इस बात को अच्छी तरह जानते ही होंगे । पर ये मै उन लोगो के लिये लिख रहा हूँ जो अपना निवेश सरकारी कम्पनी में करना चाहते है । तो रुक जाइये एक बार जरूर सोच लीजिये ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू 
https://freebitco.in/?r=11817942
                                                              धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...