दोस्तो आज जो शेयर मेरे रडार पर आया है । वो है AUTO CORP GOA पर दोस्तो इस के बारे में आगे बताने से पहले । मै कुछ मित्रों के सवालों का जबाब देना चाहूंगा । दोस्तो आप मेसे ही कुछ मित्रों ने मुझसे पूछा है ।
की आप शेयर किस किस दर पर और कितना कितना खरीदाना है । ये तो बताते है । पर शेयर का टार्गेट नही देते जहाँ पर शेयर को हम बेच कर निकलेगे । वो तो दीजिये तो उन दोस्तो से में सबसे पहले तो ये कहना चाहूंगा की । प्लीज मेरे पहले के ब्लॉगों को भी अच्छी तरह पूरा पढ़े क्योकी । हर ब्लॉग में पहले लिखे गये बातो की लिखने से बेकार में ही हर बार मेरा ब्लॉग बड़ा होजायेगा । एक तो अगर मै वैसा करने लगा तो आप का समय भी बर्बाद होगा साथ ही । लिखे गये विषयों पर लिखने के व बिना कारण ब्लॉग लम्बा करने के मै सख्त खिलाफ हु ।
अतः आप तमाम मित्रो से अनुरोध है । मेरे सभी ब्लॉकों को जो मैने शुरू से लिखे है । उन सभी को पढ़े और प्लीज पूरा पढ़े तब आप के मन मे उत्पन्न हो रहे अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जायेगा ।
और सभी ब्लॉगों को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपको आपके सभी सवालों के जबाब आप को नही मिलते है । तो फिर कॉमेंटबॉक्स तो है ही ।
क्योकी ये ब्लॉग लिखना शुरू करने का एक मात्र उद्देश्य ही यही है । की मै वित्तिय निवेश के अनभिज्ञ व्यक्ति का मार्ग प्रशस्त करू । दोस्तो मेरे ना चाहते हुए भी क्या करे ब्लॉग बड़ा हो जाता है । पर क्या करे आप लोगो के समस्याओ का समाधान भी तो अत्यंत आवश्यक ही है । नही तो इस ब्लॉग का कोई औचित्य ही नही रह जायेगा और मेरा ये ब्लॉग भी जानकारी देने के बजाय मुझे प्रचारित करने का माध्य्म बन जायेगा । जो कि कतई मेरा उद्देश्य नही है ।
अतः मै अब आज के शेयर पर आता हूँ नही तो आप लोग भी ये सोचने लगेंगे की ये भी अब दिमाग का दही करने लगे है खैर छोरिये
दोस्तो आज का जो शेयर है । वो है AUTO CORP GOA जिस के बारे में विभिन्न जानकारिया मै नीचे उल्लेखित कर रहा हूँ
AUTO CORP GOA
BSE COAD - 505036
52WK LOW - 650
52WK HIGH - 1670
MARKET CAP (RS-CR) - 452.72
PE - 24.87
INDUSTRY PE - 33.90
BOOK VALUE - 317.30
DIV (%) - 175.00%
EPS - 28.35
FACE VALUE (RS) - 10
1BUY 15%@ 613.30
2BUY 30%@572.85
3BUY 60%@544.20
1BUY 15%@ 613.30
2BUY 30%@572.85
3BUY 60%@544.20
CMP - 706.00 in BSE ON 13/11/2018 अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
धन्यवाद