दोस्तो क्या आप ने कभी सोचा है । की दुनिया में सबसे कम शेयरबजार व म्यूचुफंड से फायदा कमाने बाले लोगो में भारतीय भी क्यो है ।
कुछ लोग शायद ये जानते होंगे । इस का सबसे प्रमुख कारण है । यहाँ के अधिकतर लोग को वश ये सुनना या पढ़ना अच्छा लगता है । की क्या खरीदे या क्या बेचे पर उन लोगो को क्यो खरीदे या क्यो बेचे इस से सम्बन्धित जानकारी से कोई मतलब ही नही रहता ।
अर्थात यहाँ के लोग निवेश के मामले में दूसरे पर ही निर्भर रहना चाहते है ।
जिसका परिणाम वो झेलते है । अतः दोस्तो निवेश के पहले उस से जुड़ी जानकारी जरूर ले ये आप के लिये फायदे मंद रहेगा ।
दोस्तो मुझ से अक्सर लोग पूछते है । की उन्होंने तो म्यूचुफंड में पैसा लगाया पर वो क्यो बाजार गिरता है तो गिर जाता है । या लम्बे समय के बाद भी उन्हें म्यूचुफंड में फायदा क्यो नही हुआ ।
तो दोस्तो सबसे पहले बाजार गिरता है । तो म्यूचुफंड भी क्यो गिर जाता है । तो दोस्तो म्यूचुफंड कई जगह पैसा निवेश करता है । पर शेयर बाजार में भी निवेश करता है । जिसके कारण बाजार के गिरने से वो गिरता है । बढ़ने से बढ़ता है ।
दूसरी बात आप कहते है लम्बे समय के बाद भी इस मे आप को फायदा नही हो रहा है । तो इस का कारण है । म्यूचुफंड कम्पनिया अपने फायदे,अपने निवेश को के फायदे आदि के लिये बीच - बीच मे बदलाब करती रहती है । और कोई - कोई फण्ड मैनेजर गलत निवेश कर डाल ते है । निवेश के प्रतिशत बढ़ाने के लिये पर उन्हें उतनी योग्यता नही होती जिसका परिणाम स्वरूप आपको लम्बे अवधी के बाद भी फायदा नही हो ता । पर अपने कम फायदे के लिये आप भी कम जिम्मेदार नही है । क्यो की आप म्यूचुफंड ले के सो जाते है । ये सोच कर की आप तो म्यूचुफंड लिये है । आप को फायदा होगा ही आपकी यही सोच आप के लम्बे समय तक निवेश में बने रहने के बाद भी आप को उतना फायदा नही दे पाता जितना उसे देना चाहिये । दोस्तो अपने म्यूचुफंड पर हमेश नजर बनाये रखिये की वो अपने लाभ के प्रतिशत को बनाये हुआ है या नही अगर आपको दिखे की निवेश का प्रतिशत घटने लगा है । तो उस फंड से निकल कर दूसरे बेहतर फण्ड में निवेश कीजिये ये बहुत ही जरूरी है क्योकी समय से साथ साथ हर म्यूचुफंड कम्पनी में बदलाब होते रहता है । जिसका परिणाम अच्छा या बुरा दोनों हो सकता है।
अतः अपनी सोच को बदलिये अगर फायदा लेना है । तो नही तो रोते रहिये ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942
धन्यवाद