दोस्तो शेयरबजार एक और इस में निवेश के फायदे अनेक है । आप लोगो को ये जानना बहुत जरूरी है । क्योकी आप मे से बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आता होगा की शेयरबजार ही क्यो निवेश के तो और भी बहुत सारे जगह है । तो दोस्तों आज जिन लोगों के मन मे ऐसे सवाल उठते हैं । उनलोगों के लिये मैं ये ब्लॉग लिख रहा हूँ ।
1) सबसे पहले शेयरबजार में आप को कब और कितना निवेश करना है । इस कि कही कोई सीमा निर्धारित नही है । ये पूरी तरह आप की इच्छा पर निर्भर करता है । कम से कम या ज्यादे से ज्यादे ये आप तय करते है । और हम इस मे लगातार थोड़ा थोड़ा निवेश करते हुए भी अपने निवेश को बहुत बड़ा बना सकते है । जब की दूसरी जगह ऐसी सुविधा नही होती है ।
2) दोस्तों शेयरबजार में निवेश के दूसरे फायदे ये है । की इस में यदी आप जानकारी के साथ निवेश करते है । तो ये बिल्कुल सुरक्षित रहेगा जब की बाकी किसी भी निवेश में इतनी सुरक्षा नही रहती है । वो जमीन,घर,मूल्यवान वस्तु आदि कुछ भी हो उसमे जोखिम रहता ही है । जब की शेयरबजार में लगी हुई रकम पूर्ण तह सुरक्षित रहती है ।
3) दोस्तो शेयरबजार में निवेश का तीसरा फायदा यह है । की इस निवेश के बारे में यदि आप नही चाहेंगे तो आप के किसी भी जानकर को कुछ भी पता नही चलेंगी जब की बाकी दूसरे सभी निवेश की जानकारी आप के अपनो को हो ही जायेगी । जो सही नही है ।
4) दोस्तो शेयरबजार की चौथी खूबी ये है की ये जितना अधिक फायदा दे सकता है । उतना अधिक फायदा कहि भी दूसरे जगह मिलना नामुमकिन ही है । वशर्ते हम इस के सिद्धांतों को समझ कर निवेश करें तो । ये हरगिज सट्टा बाजार नही है । बिल्कुल भी नही वैसे भी बिना जानकारी के कुछ भी आप को फायदा नही ही देगा ।
5) दोस्तो शेयरबजार का पांचवा फायदा ये है । की इस मे किया गया निवेश बिल्कुल एक नम्बर होता है । इस के निवेश में कोई कच्चा पक्का नही होता है । आप जो भी निवेश करते हैं । वो सब बैंक के माध्यम से इस मे जाता है । और pan में दिखता है । इसी लिये इस मे निवेश करके आप निश्चिन्त रहते है । जब की कई दूसरी जगह पर आप इतने निश्चिन्त नही रहते है ।
6) दोस्तों शेयरबजार का छठ्ठा फायदा खास कर कम पैसे बालो के लिये है । जिनके पास बचत करने की बहुत कम गुंजाइश रहती है । और जरूरत तो बहूत ही अधिक रहती है । तो मध्यमवर्गीय के लिये ये बहुत ही अच्छी जगह है ।
7) दोस्तो शेयरबजार में निवेश करने का सातवां फायदा सबसे जबरदस्त है । वो ये की जितने भी निवेश की जगह है । वहाँ निवेश करने बालो के अनुपात में शेयरबजार में निवेश करने बालो की संख्या बहुत ही कम है । या आबादी को देखते हुए कहे तो ये संख्या ना के बराबर है । जब की आने बाले समय मे लोग जैसे जैसे जानकर होते जायेगे इस से जुड़ते ही जायेंगे अगर हम देश की कुल आबादी में से सिर्फ 10% को ही जोड़ पाये तब भी बाजार इस जगह से दस गुणा ऊपर जायेगा यानी की अगर अभी की स्थिती से देखे तो शेंसेक्स कम से कम 300000 जायेगा अगर मैं इस का एक तिहाई ही मानता हूँ तो भी शेंसेक्स 100000 जायेगा ही । अगर सेंसेक्स 100000 जाता है । तब भी अभी के शेंसेक्स की जगह से तीन गुणा ऊपर जब सेंसेक्स बढेगा तो जहीर सी बात है । अच्छे शेयर बढ़ेगे तभी सेंसेक्स बढेगा ।
अब आप ही बताइये इतना जल्दी और इतना अधिक और कोई है । जो बढेगा ही इसकी गैरन्टी हो नही हमारे आप के वश की चीजो में तो ऐसा कुछ भी नही है । मुझे तो कम से कम यही लगता है ।
8) दोस्त शेयरबजार में निवेश का आठवां फायदा ये है । की इस मे मिलने बाला लाभ पूरी तरह आप पर निर्भर होता है । की आप कितने जानकर व समझदार है । जब की बाकी अन्य किसी भी जगह मिलने बाले फायदा पर आप का कुछ भी प्रभाव नही रहता है । जब की यहां आप की जानकारी योग्यता ही आप को फायदा दिला सकती है ।
तो दोस्तों आगे मर्जी आपकी आप लोगो को ये ब्लॉग कैसे लगा फॉलो,शेयर व कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा क्योकी आप लोगो के फॉलो, शेयर व कॉमेंट मेरे लिये बहुत ही जरूरी रहता है । ताकी मुझे इस ब्लॉग के बारे में पता चले ।
1) सबसे पहले शेयरबजार में आप को कब और कितना निवेश करना है । इस कि कही कोई सीमा निर्धारित नही है । ये पूरी तरह आप की इच्छा पर निर्भर करता है । कम से कम या ज्यादे से ज्यादे ये आप तय करते है । और हम इस मे लगातार थोड़ा थोड़ा निवेश करते हुए भी अपने निवेश को बहुत बड़ा बना सकते है । जब की दूसरी जगह ऐसी सुविधा नही होती है ।
2) दोस्तों शेयरबजार में निवेश के दूसरे फायदे ये है । की इस में यदी आप जानकारी के साथ निवेश करते है । तो ये बिल्कुल सुरक्षित रहेगा जब की बाकी किसी भी निवेश में इतनी सुरक्षा नही रहती है । वो जमीन,घर,मूल्यवान वस्तु आदि कुछ भी हो उसमे जोखिम रहता ही है । जब की शेयरबजार में लगी हुई रकम पूर्ण तह सुरक्षित रहती है ।
3) दोस्तो शेयरबजार में निवेश का तीसरा फायदा यह है । की इस निवेश के बारे में यदि आप नही चाहेंगे तो आप के किसी भी जानकर को कुछ भी पता नही चलेंगी जब की बाकी दूसरे सभी निवेश की जानकारी आप के अपनो को हो ही जायेगी । जो सही नही है ।
4) दोस्तो शेयरबजार की चौथी खूबी ये है की ये जितना अधिक फायदा दे सकता है । उतना अधिक फायदा कहि भी दूसरे जगह मिलना नामुमकिन ही है । वशर्ते हम इस के सिद्धांतों को समझ कर निवेश करें तो । ये हरगिज सट्टा बाजार नही है । बिल्कुल भी नही वैसे भी बिना जानकारी के कुछ भी आप को फायदा नही ही देगा ।
5) दोस्तो शेयरबजार का पांचवा फायदा ये है । की इस मे किया गया निवेश बिल्कुल एक नम्बर होता है । इस के निवेश में कोई कच्चा पक्का नही होता है । आप जो भी निवेश करते हैं । वो सब बैंक के माध्यम से इस मे जाता है । और pan में दिखता है । इसी लिये इस मे निवेश करके आप निश्चिन्त रहते है । जब की कई दूसरी जगह पर आप इतने निश्चिन्त नही रहते है ।
6) दोस्तों शेयरबजार का छठ्ठा फायदा खास कर कम पैसे बालो के लिये है । जिनके पास बचत करने की बहुत कम गुंजाइश रहती है । और जरूरत तो बहूत ही अधिक रहती है । तो मध्यमवर्गीय के लिये ये बहुत ही अच्छी जगह है ।
7) दोस्तो शेयरबजार में निवेश करने का सातवां फायदा सबसे जबरदस्त है । वो ये की जितने भी निवेश की जगह है । वहाँ निवेश करने बालो के अनुपात में शेयरबजार में निवेश करने बालो की संख्या बहुत ही कम है । या आबादी को देखते हुए कहे तो ये संख्या ना के बराबर है । जब की आने बाले समय मे लोग जैसे जैसे जानकर होते जायेगे इस से जुड़ते ही जायेंगे अगर हम देश की कुल आबादी में से सिर्फ 10% को ही जोड़ पाये तब भी बाजार इस जगह से दस गुणा ऊपर जायेगा यानी की अगर अभी की स्थिती से देखे तो शेंसेक्स कम से कम 300000 जायेगा अगर मैं इस का एक तिहाई ही मानता हूँ तो भी शेंसेक्स 100000 जायेगा ही । अगर सेंसेक्स 100000 जाता है । तब भी अभी के शेंसेक्स की जगह से तीन गुणा ऊपर जब सेंसेक्स बढेगा तो जहीर सी बात है । अच्छे शेयर बढ़ेगे तभी सेंसेक्स बढेगा ।
अब आप ही बताइये इतना जल्दी और इतना अधिक और कोई है । जो बढेगा ही इसकी गैरन्टी हो नही हमारे आप के वश की चीजो में तो ऐसा कुछ भी नही है । मुझे तो कम से कम यही लगता है ।
8) दोस्त शेयरबजार में निवेश का आठवां फायदा ये है । की इस मे मिलने बाला लाभ पूरी तरह आप पर निर्भर होता है । की आप कितने जानकर व समझदार है । जब की बाकी अन्य किसी भी जगह मिलने बाले फायदा पर आप का कुछ भी प्रभाव नही रहता है । जब की यहां आप की जानकारी योग्यता ही आप को फायदा दिला सकती है ।
तो दोस्तों आगे मर्जी आपकी आप लोगो को ये ब्लॉग कैसे लगा फॉलो,शेयर व कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा क्योकी आप लोगो के फॉलो, शेयर व कॉमेंट मेरे लिये बहुत ही जरूरी रहता है । ताकी मुझे इस ब्लॉग के बारे में पता चले ।
अगर आप online होते है तो फ्री में bitcoin प्राप्त करने के लिये इस लीक पर क्लिक कर लॉगिन करे वश फ्री बिटकॉइन इनकम चालू
https://freebitco.in/?r=11817942 धन्यवाद