दोस्तो मुझे अक्सर लोग पूछते रहे है। की मै ये शेयर खरीद लूँगा तो ये ऊपर कहा तक जायेगा । या ये शेयर जो गिर रहा है । कहा तक गिरेगा ये बताइये
ऐसे ही सवाल sip म्युचुअल फंड के करने वक्त में भी पूछते है । तो दोस्तो शायद आप लोगो को ये अभी तक कोई नही बताया होगा पर ये हमेश याद रखियेगा की कोई भी निवेश का परिणाम पक्का नही रहता । आप को जो भी बताया जाता है । वो शतप्रतिशत अनुमान ही रहता है । क्योकी जहाँ तक मैने समझा है । इस बाजार में कोई भी सिमा नही है । कि बढ़ रहा है । तो कहा तक बढ़ेगा या गिर रहा है । तो कहा तक गिरेगा । यही नियम म्युचुअल फंड में भी लागू होता है । अगर कोई ब्रोकर या एजेंट आप को ये पक्का होगा कहते है । तो वो आप को ठग रहे है । इसी लिये मै कहता हुँ । की आप लोग अपने निवेश करने बाले सेक्टर के बारे में जरूर जानकारी ले । अपने माध्यम से ताकी आप अपने ब्रोकर व एजेंट को क्रॉस चेक कर पाये । दोस्तो ये कोई जरूरी नही की यदि कोई शेयर बहुत गिर गया है । तो वो और नही गिरेगा या बढ़ गया तो और नही बढ़ेगे इस बात को हमेशा याद रखे इसी लिये पूरा निवेश एक ही बार मे एक ही जगह बिल्कुल भी मत कीजिये । ये आप के लिये सही नही होगा । इसी तरह म्युचुअल फंड में भी यदि कोई फंड लगातार अच्छा दे रहा है । तो आगे भी वो इसी तरह देते रहेगा ये भी निश्चित नही रहता । हम या कोई भी सिर्फ और सिर्फ शेयर के अगले स्टॉप को बता सकते है । ना कि उसके फुल स्टॉप पॉइंट को । चाहे वो कितने भी जानकर क्यो ना हो वो या यूं कहें कोई भी ऐसा नही बता सकता । इसीलिये मै सब से कहता हूँ आप सबसे नीचे या सबसे ऊपर के चक्कर मे ना रहे ये सोच आप को बहुत महँगी भी पर सकती है । इसी लिये आप को क्या चाहिये ये आप स्वंय तय कीजिये आप वो लीजिये । नही तो थोड़ा और के चक्कर मे आप फंस ना जाये मै जानता हूँ । जिन लोगो को अपने निवेश के बारे में जानने के लिये समय नही मिलता वो शेयर,कॉमेंट और फॉलो कैसे कर पाएंगे पर बिलग्रेट भी अपना भला सोचने में समय जरूर लगाते होंगे फिर भी अगर आप कहते है । समय नही है तो फिर तो आप का भगवान ही मालिक है ।
धन्यवाद
ऐसे ही सवाल sip म्युचुअल फंड के करने वक्त में भी पूछते है । तो दोस्तो शायद आप लोगो को ये अभी तक कोई नही बताया होगा पर ये हमेश याद रखियेगा की कोई भी निवेश का परिणाम पक्का नही रहता । आप को जो भी बताया जाता है । वो शतप्रतिशत अनुमान ही रहता है । क्योकी जहाँ तक मैने समझा है । इस बाजार में कोई भी सिमा नही है । कि बढ़ रहा है । तो कहा तक बढ़ेगा या गिर रहा है । तो कहा तक गिरेगा । यही नियम म्युचुअल फंड में भी लागू होता है । अगर कोई ब्रोकर या एजेंट आप को ये पक्का होगा कहते है । तो वो आप को ठग रहे है । इसी लिये मै कहता हुँ । की आप लोग अपने निवेश करने बाले सेक्टर के बारे में जरूर जानकारी ले । अपने माध्यम से ताकी आप अपने ब्रोकर व एजेंट को क्रॉस चेक कर पाये । दोस्तो ये कोई जरूरी नही की यदि कोई शेयर बहुत गिर गया है । तो वो और नही गिरेगा या बढ़ गया तो और नही बढ़ेगे इस बात को हमेशा याद रखे इसी लिये पूरा निवेश एक ही बार मे एक ही जगह बिल्कुल भी मत कीजिये । ये आप के लिये सही नही होगा । इसी तरह म्युचुअल फंड में भी यदि कोई फंड लगातार अच्छा दे रहा है । तो आगे भी वो इसी तरह देते रहेगा ये भी निश्चित नही रहता । हम या कोई भी सिर्फ और सिर्फ शेयर के अगले स्टॉप को बता सकते है । ना कि उसके फुल स्टॉप पॉइंट को । चाहे वो कितने भी जानकर क्यो ना हो वो या यूं कहें कोई भी ऐसा नही बता सकता । इसीलिये मै सब से कहता हूँ आप सबसे नीचे या सबसे ऊपर के चक्कर मे ना रहे ये सोच आप को बहुत महँगी भी पर सकती है । इसी लिये आप को क्या चाहिये ये आप स्वंय तय कीजिये आप वो लीजिये । नही तो थोड़ा और के चक्कर मे आप फंस ना जाये मै जानता हूँ । जिन लोगो को अपने निवेश के बारे में जानने के लिये समय नही मिलता वो शेयर,कॉमेंट और फॉलो कैसे कर पाएंगे पर बिलग्रेट भी अपना भला सोचने में समय जरूर लगाते होंगे फिर भी अगर आप कहते है । समय नही है तो फिर तो आप का भगवान ही मालिक है ।
धन्यवाद