हटे नही डटे

दोस्तो जैसा की मुझे पहले से उम्मीद था । बाजार अब अपना जगह तलाश रहा है । आप लोग बिल्कुल भी परेशान ना हो । क्योकी बाजार अपने उन शेयरों को मूल दर पर ला रही है । जो विना किसी कारण या ऑपरेटरों द्वारा बहुत बढ़ा दिये गये है । या बाजार की भाषा मे कहे तो बाजार कॉन्सोलिडे कर रहा है। जिससे बाजार में निवेश के रास्ते बनेंगे क्योकी ये सभी जानते है । की बाजार में वैसा कुछ भी नही हुआ है । जिसके कारण बाजार धराशायी हो जायेगा ।
सरकार अगले 5 सालो तक स्थाई रूप से रहेगी वो भी बिना किसी परेशानी के और ये बात बाजार के लिये बहुत ही अच्छा होता है । पर दोस्तो जब भी कभी बजट आने बाला होता है । बाजार में ऑपरेटर बिना किसी उम्मीद के ही कुछ शेयरों को हवा देने लगते है । ये बहुत बड़ा ग्रुप होता है। ये लोग बाजार में किसी शेयर व शेक्टर के पक्ष में बजट में घोषणा होने की अपवाह फैलाने लगते है । जिस अपवाह को निवेश सही मानने लगते है । और बिना उस कम्पनी के बारे में जानकारी लिये ही उस से जुड़े शेयरों में निवेश करने लगते है । जो की ऑपरेटरों का मुख्य मकशद होता है। चुकी ऑपरेटरों को ये पता ही होता है । की उनकी खबर झूठी है। और जैसे ही बजट आजाता है । वो लोग उन शेयरों से निकलने लगते है इस से पहले की उससे निवेश लोग निकले । इन ऑपरेटरों के पास इतनी उन्नत तकनीक होती है । की इन का करोड़ो शेयर कुछ ही सेकेंड में खरीद बिक्री हो जाता है । जिनका असर धीरे धीरे बजार मे दिखता है । चुकी बाजार में गिरावट के कारण अच्छे शेयर भी गिरते है । ऐसे में निवेशकों को चाहिये कि वो उन शेयरों को खोजे जो पुरानी हो जिनकी डिमांड बनी रहने बाली हो और साथ ही वो शेयर लाभांश भी हर साल देती हो उस का PE कम हो और EPS अच्छा हो और अगर वो कम्पनी बोनस भी देती हो तो सोने पे सुहागा और जब भी ये शेयर चुने तो इन मे उन शेयरों को प्राथमिकता दे जो अपने न्यूनतम स्तर पर हो दोस्तो ऐसे कई शेयर बाजार में आप को मिल जायेंगे मै कुछ के नाम बता कर अपनी रॉय आप पर नही थोपना चाहता इसी लिये आज कोई नाम नही बता रहा हूँ ।
पर बाजार सही है । कोई परेशानी बाली बात नही है । निशचिंत रहे और हर गिरबट में निवेश के अवसर की तलाश करें क्योकी निचले स्तर में जब आप अच्छे शेयर खरीदेगे तभी अच्छा फायदा कमा पाएंगे । गिरावट  के कारण बाजार से हटे नही बल्कि गिरावट में बाजार में डटे रहे ।
और अपने फायदे को घर ले जाना सीखे क्योकी कमाता वही है । जो फायदा लेता है ।
मै अपने इस ब्लॉग को पढ़ने बाले देश -विदेश के सभी दोस्तो से निवेदन करूंगा की प्लीज इस ब्लॉग को फॉलो करें और अपना बहुमूल्य सुझाव कॉमेंट में दे ताकी आप की बातों को मै जान पाऊ आप के कॉमेंट से मुझे ताकत मिलती है ।
                                                                   धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...