बैंकिग शेयर से रहे दूर

दोस्तो आज का जो टॉपिक है । उसको पढ़ के आप में से बहुतो को ताज्जुब हुआ होगा  । खास कर उन लोगो को जो हमेशा निवेशों में सरकारी कम्पनियों को प्रत्मिकता देते हैं । तो दोस्तो गांठ बांध लीजिये कभी भी भारतीय बैंकों के शेयरों में निवेश कर अपने पैसो को बर्बाद मत कीजियेगा । अगर आप को सुरक्षा ही चाहिये तो अपने पैसो को FD में डाल दीजिये पर बैंकों के शेयर में निवेश मत कीजिये
क्यो की सरकार कोई भी हो वो टैक्स का पैसा बैंकों को देती ही रहेगी । फिर बैंक उन पैसो को उद्योगपतियो को देगी जिन्हें देने के लिये सरकार व उनके मंत्री ही कहेंगे । और उद्योगपति लोग बैंक से कर्ज दिलाने के बदले राजनीतिक दलों को मोटी रकम चन्दे के रूप में घुस देकर बैंक से मिले कर्ज को पचा जाया करते है और यही करते रहेंगे और बैंक उन पैसो को आराम से NPA घोषित कर देगा जिस से बैंकों के शेयर कुछ और नीचे सरक जायेगे यही होता रहा है । बर्बाद पैसा तो निवेशकों का ही होता है । यही खेल देश मे बर्षो से खेला जा रहा है । ये बंद होने बाला नही है ।
अतः मैं आप सबो को बैंकों में निवेश करने से रोक रहा हूँ । सभी राजनीतिक दलों को चुनाव के खर्चे के लिये पैसो की जरूरत होती है और वो पैसा उन्हें उद्योगपतियो से मिलती है । इसी लिये चन्दे के लोभ में ये नेता जनता के पैसों को बैंक के माध्यम से उद्योगपतियो दिला दिला कर बैंकों को कंगाल करते ही रहेगे । अगर नेता लोग उद्योगपतियो को कर्ज नही दिलाएंगे तो उन्हें मोटी रकम नही मिलेगी जिसके बदौलत वो चुनाव जीतते है ।सब अपने लाभ के लिये जनता के पैसो को लुटवाते रहे है। क्या कीजियेगा दोस्त ये गलत है । पर यही सच है । बैंकों को बर्बाद करने बाले उद्योगपति लोग अमीर और अमीर होते जा रहे है । और उन्हें पैसा देने बाला बैंक गरीब और गरीब होता जा रहा है ।
आप को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा
                                                               धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...