दोस्तों आप मे से बहुतों को ये शीर्षक देख के कुछ अजीब लगा होगा । पर ये बिल्कुल ही सच है । की सोने की चाल बाजार के ठीक विपरीत होती है । और यदि आप लोग गौर करेंगे तो आप लोगो को मेरी बातों पर यकीन हो जायेगा ।
दोस्तों जब भी बाजार गिरता है तो सोने की कीमत बढ़ती है । और जब बजार बढ़ता है । तो सोने की कीमत गिरती है । ऐसा अधिकतर होता ही है ।
चुकी बजार का सम्बन्ध सीधा लोग के आय, बचत, जरूरत, महंगाई आदि से है । इसी लिये जब भी बजार गिरता है । इस का मतलब साधारण भाषा मे कहे तो ये हुआ कि माँग घटी है । जिसके कई कारण हो सकते है । माँग घटने से लगभग सभी कम्पनियों की आय घटने लगती है । जिसके परिणाम स्वरूप GDP दर कम होने लगती है । और विकाश की गति धीमी होने का सीधा प्रभाव रुपये की कीमत पर पड़ती है । और रुपया डॉलर के मुकाबले गिरने लगती है । चुकी रुपये की कीमत अस्थिर होने से लोग इक्विटी से निकल कर अपना निवेश ऐसी जगहो करने लगते हैं । जहाँ रुपये की कीमत गिरने से फायदा होगा ऐसा एक बहुत ही निश्चित जगह है सोना जैसे -जैसे रुपया गिरता है । सोने की कीमत बढ़ती जाती है । क्योकी सोने की आयत में अधिक कीमत लगता है । और आयात महँगा होने से सोने की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ता है । इन्ही सब को देखते हुए गिरते बाजार में सोने में निवेश बढ़ जाता है । जब कि बढ़ते बजार में इस के विपरीत होता है । अब तो इक्विटी मार्केट में भी लोग ETF के जरिये सोने में निवेश कर सकते है । इस मे एक यूनिट 1 ग्राम सोने की कीमत की दर की लगती है । लगभग हर बैंक भी अपना सोना ETF के द्वारा बेचती है ।
जिसका अगर आप चाहे तो डिलवरी भी ले सकते है । या फिर शेयर की तरह बढ़ने पर इसे बेच कर पैसा ले सकते है । इसकी कीमत भी बाजार में सोने की वर्तमान कीमत के हिसाब से ही बढ़ती घटती है । आप को भिन्न -भिन्न बैंकों के ETF की कीमत में कुछ अंतर दिखेगा ये अंतर वजन के कारण नही शुद्धता के कारण होती है ।
जिनका सोना जितना शुद्ध है । उनका सोना उतना महँगा है । ETF में निवेश सुरक्षित भी होती है । घर मे सोना खरीद के रखने की अपेक्षा साथ ही लॉकर में रखने निकालने की परेशानी भी इस मे नही होती है । पर दोस्तों अगर आप सोने में निवेश करते है तो लम्बे समय के लिए तो आप को फायदा आपके उम्मीद के हिसाब से नही होगी ।
सोने में निवेश की ये सबसे बड़ी समस्या है ।वैसे ये फायदा कम देगा तो घाटा भी ना के बराबर ही देगा । अगर आप सोने में निवेश करते है । तो बजार के उतार चढ़ाव पर नजर रखे और सोने के निवेश व विनिवेश उसी आधार पर करे तो ही आप फायदा ले फायेगे । उम्मीद है । मेरी ये जानकारी आप लोगो के काम आयेगी । अगर मन हो तो कॉमेट व फॉलो करें । वैसे आप लोग खुद बहुत समझदार है । तभी तो आप लोग इस बाजार में है ।
धन्यवाद
दोस्तों जब भी बाजार गिरता है तो सोने की कीमत बढ़ती है । और जब बजार बढ़ता है । तो सोने की कीमत गिरती है । ऐसा अधिकतर होता ही है ।
चुकी बजार का सम्बन्ध सीधा लोग के आय, बचत, जरूरत, महंगाई आदि से है । इसी लिये जब भी बजार गिरता है । इस का मतलब साधारण भाषा मे कहे तो ये हुआ कि माँग घटी है । जिसके कई कारण हो सकते है । माँग घटने से लगभग सभी कम्पनियों की आय घटने लगती है । जिसके परिणाम स्वरूप GDP दर कम होने लगती है । और विकाश की गति धीमी होने का सीधा प्रभाव रुपये की कीमत पर पड़ती है । और रुपया डॉलर के मुकाबले गिरने लगती है । चुकी रुपये की कीमत अस्थिर होने से लोग इक्विटी से निकल कर अपना निवेश ऐसी जगहो करने लगते हैं । जहाँ रुपये की कीमत गिरने से फायदा होगा ऐसा एक बहुत ही निश्चित जगह है सोना जैसे -जैसे रुपया गिरता है । सोने की कीमत बढ़ती जाती है । क्योकी सोने की आयत में अधिक कीमत लगता है । और आयात महँगा होने से सोने की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ता है । इन्ही सब को देखते हुए गिरते बाजार में सोने में निवेश बढ़ जाता है । जब कि बढ़ते बजार में इस के विपरीत होता है । अब तो इक्विटी मार्केट में भी लोग ETF के जरिये सोने में निवेश कर सकते है । इस मे एक यूनिट 1 ग्राम सोने की कीमत की दर की लगती है । लगभग हर बैंक भी अपना सोना ETF के द्वारा बेचती है ।
जिसका अगर आप चाहे तो डिलवरी भी ले सकते है । या फिर शेयर की तरह बढ़ने पर इसे बेच कर पैसा ले सकते है । इसकी कीमत भी बाजार में सोने की वर्तमान कीमत के हिसाब से ही बढ़ती घटती है । आप को भिन्न -भिन्न बैंकों के ETF की कीमत में कुछ अंतर दिखेगा ये अंतर वजन के कारण नही शुद्धता के कारण होती है ।
जिनका सोना जितना शुद्ध है । उनका सोना उतना महँगा है । ETF में निवेश सुरक्षित भी होती है । घर मे सोना खरीद के रखने की अपेक्षा साथ ही लॉकर में रखने निकालने की परेशानी भी इस मे नही होती है । पर दोस्तों अगर आप सोने में निवेश करते है तो लम्बे समय के लिए तो आप को फायदा आपके उम्मीद के हिसाब से नही होगी ।
सोने में निवेश की ये सबसे बड़ी समस्या है ।वैसे ये फायदा कम देगा तो घाटा भी ना के बराबर ही देगा । अगर आप सोने में निवेश करते है । तो बजार के उतार चढ़ाव पर नजर रखे और सोने के निवेश व विनिवेश उसी आधार पर करे तो ही आप फायदा ले फायेगे । उम्मीद है । मेरी ये जानकारी आप लोगो के काम आयेगी । अगर मन हो तो कॉमेट व फॉलो करें । वैसे आप लोग खुद बहुत समझदार है । तभी तो आप लोग इस बाजार में है ।
धन्यवाद