मेरे पास अधिकतर जो लोग आते है । उनका पहला सवाल यही होता है । मुझे जानना है । जब उन से पूछता हूँ । की क्या जानना है । तो बहुत ही आसानी से कहते है । की यही सब कुछ
पर दोस्तों बाजार या शेयर के बारे में सब कुछ कोई घुट्टी नही है । जो एक ही झटके में पीके आप या मैं सब जान जाऊँये । ये आप को बाजार में रह कर धीरे -धीरे ही पता चलेगा ।
रही बात मेरे बताने की तो दोस्तों हर किसी को हमेशा मै जो सब जानता हुँ । वो सब के सब बता पाना मुश्किल है । क्यो की बताते समय कई बार कई बातें ध्यान से उतर जाती है । और दूसरी बात मै हर किसी पर घण्टों नही दे सकता । और आप भी सब कुछ एक बार मे समझ ले ये मुझे बहुत मुश्किल जान पड़ता है ।
इसी सब समस्याओं का हल ये ब्लॉग है । इस ब्लॉग में मैं समय - समय पर जो भी मुझे ध्यान आता है । वो लिखता हूँ । ताकी जब भी समय मिले आप इस ब्लॉग को खोल कर पढ़े ।
इन ब्लॉग को पढ़ने से आप को इस बाजार को समझने में कुछ मदद जरूर मिलेगी । पर लोग इसे पढ़ना नही चाहते जो की बहुत ताज्जुब बाली बात है । क्यो की दोस्तों बिना जानकारी के तो आप इस बाजार में अपना पैसा बर्बाद ही करलेंगे इसी लिये मैं बार -बार लिखता हूँ । की इस ब्लॉग और जहाँ से भी आप को बाजार के बारे में जानकारी मिले उसे पढ़े सिर्फ शेयर टिप्स को ही नही पढ़े क्योकी खरीदने से अधिक जरूरी है । जानकारी । और ये धीरे - धीरे ही होगी ।
पैसा आप का है । तो जानना भी आपको अधिक चाहिये । मैं कई बार ये भी लिखता हूँ । की आप को इस ब्लॉग में कही संशय हो तो कॉमेंट में लिखे मैं उसे दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा । और यदि आप को लगे की ये ब्लॉग आप के लिये उपकारी है तो इसे फ्लो जरूर करे ताकी आप को हर नये ब्लॉग के बारे में मेरे पोस्ट करते ही पता चले ।
कोई भी एक बार मे आप को सब कुछ नही बता पायेगा क्योकी
धीरे -धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय माली सींचे सौ धड़ा ऋतु आये फल होय
धन्यवाद
पर दोस्तों बाजार या शेयर के बारे में सब कुछ कोई घुट्टी नही है । जो एक ही झटके में पीके आप या मैं सब जान जाऊँये । ये आप को बाजार में रह कर धीरे -धीरे ही पता चलेगा ।
रही बात मेरे बताने की तो दोस्तों हर किसी को हमेशा मै जो सब जानता हुँ । वो सब के सब बता पाना मुश्किल है । क्यो की बताते समय कई बार कई बातें ध्यान से उतर जाती है । और दूसरी बात मै हर किसी पर घण्टों नही दे सकता । और आप भी सब कुछ एक बार मे समझ ले ये मुझे बहुत मुश्किल जान पड़ता है ।
इसी सब समस्याओं का हल ये ब्लॉग है । इस ब्लॉग में मैं समय - समय पर जो भी मुझे ध्यान आता है । वो लिखता हूँ । ताकी जब भी समय मिले आप इस ब्लॉग को खोल कर पढ़े ।
इन ब्लॉग को पढ़ने से आप को इस बाजार को समझने में कुछ मदद जरूर मिलेगी । पर लोग इसे पढ़ना नही चाहते जो की बहुत ताज्जुब बाली बात है । क्यो की दोस्तों बिना जानकारी के तो आप इस बाजार में अपना पैसा बर्बाद ही करलेंगे इसी लिये मैं बार -बार लिखता हूँ । की इस ब्लॉग और जहाँ से भी आप को बाजार के बारे में जानकारी मिले उसे पढ़े सिर्फ शेयर टिप्स को ही नही पढ़े क्योकी खरीदने से अधिक जरूरी है । जानकारी । और ये धीरे - धीरे ही होगी ।
पैसा आप का है । तो जानना भी आपको अधिक चाहिये । मैं कई बार ये भी लिखता हूँ । की आप को इस ब्लॉग में कही संशय हो तो कॉमेंट में लिखे मैं उसे दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा । और यदि आप को लगे की ये ब्लॉग आप के लिये उपकारी है तो इसे फ्लो जरूर करे ताकी आप को हर नये ब्लॉग के बारे में मेरे पोस्ट करते ही पता चले ।
कोई भी एक बार मे आप को सब कुछ नही बता पायेगा क्योकी
धीरे -धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय माली सींचे सौ धड़ा ऋतु आये फल होय
धन्यवाद