P TOP EICHER MOTORS LTD

दोस्तों कई लोग कह रहे थे । की बहुत दिन होगया आप कोई शेयर नही बता रहे है । BUY के लिये क्या बात है ।
अभी बाजार से दूर रहे क्या तो दोस्तो लीजिये आप लोगों के लिये मैं एक शेयर ले आया । और रही बात बाजार से दूर रहने की तो दोस्तो बाजार से दूर हो आप के दुश्मन क्यो की बाजार से दूर वो लोग हो जाते है । जो सट्टा लगा के बर्बाद हो जाते है । निवेशक कभी भी बाजार से दूर नही होते क्योकी बाजार में मौका हमेशा होता है । वश जरूरत होती है । उसे खोजने की अगर ऐसा नही होता तो बाजार आज इस जगह नही होती ये याद रखियेगा । क्योकी बाजार में कई बार ऐसी स्थिति आई जब बाजार अपने न्यूनतम से न्यूनतम स्तर पर गया ।
पर तब भी जो निवेशक थे वो नये - नये मौके तलाशते रहे और जब वो सफल होने लगे तो लोग पुनः जुड़ने लगे इसी लिये कौन है  कौन नही ये मत देखिये वश हमेशा बेहतर जानकारी व इंतजार बाजार में फायदा देता ही है । ये याद रखियेगा इस बाजार में सफलता का यही शॉर्टकट है । कभी भी निवेश के बाद जानकारी मत लीजियेगा हमेशा जानकारी के बाद निवेश कीजियेगा । और निफ्टी व शेंसेक्स के लाल हरे होने को देख कर मत निर्णय लीजिये हमेशा अपने शेयर को देख कर निर्णय लीजिये । निवेश व भोजन जल्दबाजी में हानिकारक होता है । ये हमेशा याद रखियेगा
अगर आप लोगो के मन मे कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कॉमेंट में लिख सकते है । और अगर मेरे हर ब्लॉग को पढ़ना चाहते हो तो फॉलो कर लीजियेगा तो मेरे द्वारा ब्लॉग लिखते ही ये आप तक पहुँच जायेगी क्योकी हो सकता है । अगर आप फॉलो नही किये है तो ये ब्लॉग आप लेट से पढ़े और तब तक मेरे द्वारा बताया शेयर अपने रेट से वापस हो जाये और आप इस मे निवेश नही कर पाये ।
तो आइये आज के शेयर के बारे में कुछ प्रमुख बातो की ओर आप लोगो को ध्यान दिलाये । आप लोग इस कम्पनी को तो जानते ही है । इसके डाटा पर एक नजर डाल लीजिये ।

              EICHER MOTORS LTD

              BSE COAD - 505200

52W/K HIGH - 29799.95

52W/K LOW  - 15800.00

MARKET CAP (RS-CR) - 43383.84

PE - 20.87

INDUSTRY PE - 16.23

TTM PE - 21.45

BETA - 1.42

BOOK VALUE (RS) - 3268.26

DIV (%) - 1250.00%

DIV YIELD (%) - 0.79%

FACE VALUE (RS) - 10.00

EPS - 761.60

PB - 5.00

EV/EBITA - 11.62

ROCE - 40.14

DEBIT TO EQUITY RATIO (D/E) - 0.02

YEAR CHANGE - -31.36%

PROMOTERS HOLDING - 49%

FII HOLDING - 33%

DII &MF HOLDING - 4%

OTHER HOLDING - 13%

1st BUY 15%@15645.00

2nd BUY 30%@14602.00

3rd BUY 60%@13872.00

CMP 15897.95 IN BSE ON 20/08/2019
                                                                  धन्यवाद


FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...