दोस्तो मैं जब लोगो से बात करता हूँ । तो कई लोग मुझे बोलते है । की मैने भी डिमैट खुलबाया था । बहुत घाटा हुआ अब छोर दिये काम करना
कईयों के डिमैट में कुछ शेयर पड़े हैं । ये भी बोलते है । और जब मै उन लोगो से उन शेयरों के बारे में पूछता हूँ । तो वो लोग अनमने से बोलते है । मुझे नही पता वही ब्रोकर ही खरीदा था । पर अब वो बहुत नीचे आगया है । उस समय ब्रोकर बोला था । की ये अच्छा शेयर है रहने दीजिये बढेगा ही तो बेच देगे सब घाटा पूरा हो जायेगा । पर ये सब शेयर इतने साल होगये गिरते ही गया अब तो मूलधन के 1% भी नही आयेगा इस को बेच कर
इसी लिये छोर दीये 99% बुरा तो सौ ही सही वो 1% ले के ही क्या होगा ये रहेगा तो उम्मीद रहेगी कि कही बढेगा तो सब आ जायेगा । ऐसे लोगो में एक सबसे खतनाक बात समान थी वो ये की ये तमाम लोगो के डिमैट में ट्रेड इन लोगो का ब्रोकर ही करता था । और जब भी घाटा या कोई शेयर बहुत गिर जाता था । और फंड कम हो जाता था तो डिमैट में इन लोगो को घाटा मेकप कराने के नाम पर फिर से फंड डलवा दिया जाता था । और जब भी कभी फायदा हो जाता था । तो उसको बढ़ा - चढ़ा कर कई दिनों तक बोल कर दिग्भ्रमित किया जाता था । और जब ये लोग नया फंड देना बंद कर देते थे । तो वो खोज खबर लेना बंद कर दिया और ये लोग भी अपने घाटे के कारण शेयर बाजार को कोसते हुए उस डिमैट को इस्तेमाल करना छोड़ दिये ।
तो दोस्तों आप बहुत ही बिजी हैं तो क्या खाना नही खाते , बाथरूम नही जाते ,काम नही करते,सोते नही अगर ये सब आप कर सकते है । तो फिर अपने डिमैट में ट्रेड भी आप जरूर कर सकते है । इसी लिये समय नही है । का बहाना मुझे मत सुनाइये । दूसरी बात आप कहेंगे हम से वो अधिक अच्छे से करेगा उसे जानकारी अधिक होती है । तो दोस्तो उसे सिर्फ अपना भला देखना है । आप नही कोई और सही पर उसे अपना फायदा पहले चाहिये और ये तभी होगा जब आप जैसे लोगो के खाते में अत्यधिक काम हो और वो लोग ऐसा ही करते है । आप कभी गौर करेंगे आप का कुल टर्न ओभर कितना होता है । और फायदा कितना हुआ आज के युग मे अगर आप ये सोचते है । की कोई दूसरा आपके फायदे के लिये काम करेगा तो बुरा मत मानिये पर आप सबसे बड़े बेबकुफ़ है । आज के युग मे हर कोई अपना फायदा देखता है । रही बात जानकारी की तो बोर्ड पर बैठने बाले एक आध % लोग ही ऐसे हैं । जो आप लोगो से अधिक जानते है । ये लोग वश कुछ समय निकाल कर शेयरों के बारे में जानकारी लेते है । और कुछ बाजार से सम्बंधित खबरों को सुनते है ।
और ये काम आप लोग भी जरूर ही कर सकते है । अगर बहाने ना बनाना चाहते हो तो
अब आप मे से कुछ लोग कहेंगे की ब्रोकर पूरा समय बोर्ड पर रहता है । उसे सब दिखेगा सही समय पर मेरे से ये कहा सम्भव है । तो दोस्तो ये बात मैं आप की मानता हूँ । पर आप ये क्यो भूलते है । की आप के पास आर्डर लगाने की सुविधा भी है । जिस से आप अगर कुछ खरीदना या बेचना चाहते है तो अपने दर संख्या के साथ आर्डर लगा के छोर दीजिये । और फिर एकबार 3 बजे के आस पास चेक कर लिजिये ह अगर आप शॉर्ट सेल नही करते है तो
दोस्तों मैं हमेशा जो सही है वो आप लोगो को बताते रहूँगा करना क्या है । ये निर्णय करना आप को ही है क्योकी पैसा आप का है । जो अधिक किसी के पास नही होता
अगर आप लोगो को ये ब्लॉग अच्छा लगे तो कॉमेंट कर मुझे जरूर बताइयेगा और अगर मुफ्त में ही फॉलो कर सके तो जरूर करे क्योकी इस सबसे ही मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है ।
धन्यवाद
कईयों के डिमैट में कुछ शेयर पड़े हैं । ये भी बोलते है । और जब मै उन लोगो से उन शेयरों के बारे में पूछता हूँ । तो वो लोग अनमने से बोलते है । मुझे नही पता वही ब्रोकर ही खरीदा था । पर अब वो बहुत नीचे आगया है । उस समय ब्रोकर बोला था । की ये अच्छा शेयर है रहने दीजिये बढेगा ही तो बेच देगे सब घाटा पूरा हो जायेगा । पर ये सब शेयर इतने साल होगये गिरते ही गया अब तो मूलधन के 1% भी नही आयेगा इस को बेच कर
इसी लिये छोर दीये 99% बुरा तो सौ ही सही वो 1% ले के ही क्या होगा ये रहेगा तो उम्मीद रहेगी कि कही बढेगा तो सब आ जायेगा । ऐसे लोगो में एक सबसे खतनाक बात समान थी वो ये की ये तमाम लोगो के डिमैट में ट्रेड इन लोगो का ब्रोकर ही करता था । और जब भी घाटा या कोई शेयर बहुत गिर जाता था । और फंड कम हो जाता था तो डिमैट में इन लोगो को घाटा मेकप कराने के नाम पर फिर से फंड डलवा दिया जाता था । और जब भी कभी फायदा हो जाता था । तो उसको बढ़ा - चढ़ा कर कई दिनों तक बोल कर दिग्भ्रमित किया जाता था । और जब ये लोग नया फंड देना बंद कर देते थे । तो वो खोज खबर लेना बंद कर दिया और ये लोग भी अपने घाटे के कारण शेयर बाजार को कोसते हुए उस डिमैट को इस्तेमाल करना छोड़ दिये ।
तो दोस्तों आप बहुत ही बिजी हैं तो क्या खाना नही खाते , बाथरूम नही जाते ,काम नही करते,सोते नही अगर ये सब आप कर सकते है । तो फिर अपने डिमैट में ट्रेड भी आप जरूर कर सकते है । इसी लिये समय नही है । का बहाना मुझे मत सुनाइये । दूसरी बात आप कहेंगे हम से वो अधिक अच्छे से करेगा उसे जानकारी अधिक होती है । तो दोस्तो उसे सिर्फ अपना भला देखना है । आप नही कोई और सही पर उसे अपना फायदा पहले चाहिये और ये तभी होगा जब आप जैसे लोगो के खाते में अत्यधिक काम हो और वो लोग ऐसा ही करते है । आप कभी गौर करेंगे आप का कुल टर्न ओभर कितना होता है । और फायदा कितना हुआ आज के युग मे अगर आप ये सोचते है । की कोई दूसरा आपके फायदे के लिये काम करेगा तो बुरा मत मानिये पर आप सबसे बड़े बेबकुफ़ है । आज के युग मे हर कोई अपना फायदा देखता है । रही बात जानकारी की तो बोर्ड पर बैठने बाले एक आध % लोग ही ऐसे हैं । जो आप लोगो से अधिक जानते है । ये लोग वश कुछ समय निकाल कर शेयरों के बारे में जानकारी लेते है । और कुछ बाजार से सम्बंधित खबरों को सुनते है ।
और ये काम आप लोग भी जरूर ही कर सकते है । अगर बहाने ना बनाना चाहते हो तो
अब आप मे से कुछ लोग कहेंगे की ब्रोकर पूरा समय बोर्ड पर रहता है । उसे सब दिखेगा सही समय पर मेरे से ये कहा सम्भव है । तो दोस्तो ये बात मैं आप की मानता हूँ । पर आप ये क्यो भूलते है । की आप के पास आर्डर लगाने की सुविधा भी है । जिस से आप अगर कुछ खरीदना या बेचना चाहते है तो अपने दर संख्या के साथ आर्डर लगा के छोर दीजिये । और फिर एकबार 3 बजे के आस पास चेक कर लिजिये ह अगर आप शॉर्ट सेल नही करते है तो
दोस्तों मैं हमेशा जो सही है वो आप लोगो को बताते रहूँगा करना क्या है । ये निर्णय करना आप को ही है क्योकी पैसा आप का है । जो अधिक किसी के पास नही होता
अगर आप लोगो को ये ब्लॉग अच्छा लगे तो कॉमेंट कर मुझे जरूर बताइयेगा और अगर मुफ्त में ही फॉलो कर सके तो जरूर करे क्योकी इस सबसे ही मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है ।
धन्यवाद