AUTO सेक्टर में सम्भल के

दोस्तों आज के विषय पर बात करने से पहले मै आप लोगो के साथ आप ही लोगो में से कुछ दोस्त के मेल के बारे में जिक्र करना चाहूँगा । जिसे कईयो ने सच कहा और मुझे भी ये दिखा इस लिये मैने सोचा आप जो ये नही जानते उन्हें भी बता दु कही आप लोगो को कुछ फायदा हो जाये
तो दोस्तों आप सब लोग मेरे ब्लॉग पर कई तरह के ऐड देखते है । जिसमे से अधिकतर ट्रेडिंग,डिमैट और निवेश से सम्बन्धीत होते है । तो दोस्तो जब इन ऐडो पर क्लिक कर के इन्हें खोला जाता है । तो कई बार इन ऐडो मे best buy ,top pick,आदि शीर्षक में कई बेहतरीन शेयरों के नाम दिये होते है । मौजूदा भाव व अगले लक्ष्य की दर भी दी होती है । और वो बेहद अच्छे स्टॉक होते है ।
पर दोस्तो पर ये tips किस ऐड में किस समय रहेगा ये कहना मुश्किल रहता है । पर लगातार प्रयास से शायद आप को दिख जाये ये भी होता है । की जिस ऐड में अभी tips नही दिख रहा है । और तुरन्त उसी ऐड में अगली बार दिख जाये खैर इन tpis में मिले शेयरों की जाँच जरूर कीजियेगा उसका डाटा जरूर खोज के देखियेगा । अगर ये दिखे तो
धीरे-धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय ये कहाबत तो आप लोगो ने सुनी ही होगी ।
खैर ये तो बात हुई आप लोगो के मेलो की अब आते है । आज के मुद्दे पर । तो दोस्तों जैसा कि आप लोगो को शीर्षक देख के ही समझ आगया होगा की आज बात देश मे सबसे परेशान सेक्टर AUTO पर करेगे अगर आप लोग ये सोच रहे है । तो आप लोग बिल्कुल सही सोच रहे है ।
दोस्तो आज देश मे मीडिया व नेताओँ के मुँह से हर जगह हम ये सुन रहे है । की AUTO सेक्टर में ये हो रहा है । वो हो रहा है । ये बहुत मंदी की हालत में है । आदि -आदि जैसी खबर और खास कर बिजनेश न्यूज चैनलों पर तो ये रोज का कीसा है । इन सब को लगातार देखने व सुनने से आप लोगो को लगता होगा की ये बात बिल्कुल सोलह आने सच है । इस के साथ ही आप लोगो को AUTO सेक्टर से जुड़े सभी शेयरों के दाम 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर के नीचे या उस के आस-पास दिखते होंगे तो आप लोग इसको और पक्का समझने लगे होंगे । कई लोग इन गिरे हुए AUTO शेक्टर के अच्छे शेयरों में निवेश भी कर लिये होंगे या करने की सोच रहे होंगे । मै ये नही कहता कि निवेश किये तो गलत या करेगे तो गलत । या AUTO सेक्टर मंदी में है । या नही मै तो वश आप लोगो से कहना चाहूंगा की वश एक बार मेरी बातों की जाँच जरूर कर लीजियेगा क्योकी हमलोग बाजार में ही है । तो सांच को आज क्या
तो दोस्तो सबसे पहले आप लोग ये याद रखिये की ये बाजार विदेशी निवेश व प्रमोटर्स चलाते है । हम आप जैसे लोग नही इस मे वही होता है । जो वो लोग चाहते है । सरकार,मीडिया व रिसर्चर सब उन्ही के साथ है । वश सेवी ,NSE,BSE सब के सब दिखावे के लिये है । खाना पूर्ति इस बात का आप लोगो को अनुभव भी हुआ ही होगा ।
तो दोस्तो पिछले कुछ सालों में आप लोगो ने देखा ही होगा की देश की लगभग सभी AUTO सेक्टर से सम्बंधित शेयर लगातार बढ़ती ही गयी  AUTO सेक्टर से सम्बन्धी शेयर नये - नये 52 सप्ताहांत HIGH बनाते गये ।
तो दोस्तो ये देखकर कई लोगो के मन मे ये सवाल भी आया कि ये शेयर इतना तो जाने बाला डाटा नही दे रहा है । फिर ये यहाँ तक कैसे पहुँच गया । ऐसी सोच वालो को लोग निगेटिव व्यूअर्स व मोदी विरोधी तो क्या - क्या कह कर चुप करबाते थे या विभिन्न डाटाओ का हवाला देकर कहते थे ये देखी ये विदेशी भी रैंकिंग सुधार रहे है । अब तो यकीन कीजिये पर दोस्तो ये तो वश इस गिरावट की तैयारी थी । ताकी सब ये मान ले की देश तरक्की कर रहा है । जिसमे सबसे अधिक AUTO सेक्टर तरक्की कर रहा है । और इन खबरों ने अपना असर दिखाया AUTO सेक्टर में वो लोग भी निवेश करने लगे जो इस सेक्टर को जानते तक नही इस काम मे ब्रोकरों ने भी रही कहि कसर पूरी कर दी लोग ऊँचे -ऊँचे स्तरों पर AUTO सेक्टर में निवेश करने लगे और जब पिछली सरकार वापस आगयी तो बचे खुचे लोग भी AUTO सेक्टर में निवेश करने लगे इस उम्मीद पर की मोदिजी फिर आगये अब तो AUTO सेक्टर अपनी चाल और बढायेगा ही । नतीजा high पर high पर किसी ने ये नही सोचा की गाड़ियां माचिस जैसे चीज नही जिसकी माँग इतनी अचानक बढ़ सकती है । की इन कम्पनियों के शेयर दुगना तिगुना या इस से भी अधिक होजाये । कोई भी ये नही सोच रहे थे कि रातों रात
कोई भी कुछ करिश्मा नही कर सकता ना ही हुआ सब के सब वैसे के वैसे ही थे । हम लोगो को जागते आँखों से एक बार फिर ठग लिया गया ।
जब मोदिजी पुनः वापस आये तो वो लोग जिन्होंने हमे AUTO सेक्टरो की ग्रोथ की झूठी आंधी में फँसाया उन लोगो को लगा की अब बहुत हुआ और उन लोगो ने मंदी की हवा चलायी और उस मे सबसे प्रभावित AUTO सेक्टर को घोषित किया और हम लोग नही निकले इस AUTO सेक्टर से इसी लिये समय-समय पर सरकारी पैकेज का लोली पॉप दिखा देते थे । और हमलोग रुक गये पर यकीन मानिये विदेशी निवेशक व प्रमोटरों ने अपना पैसा बना लिया इस सेक्टर से और ये दोनों ही अधिकतर अपने AUTO शेयरों से निकल चुके है नतीजा आप के सामने में है । जो AUTO सेक्टर कल तक 52 हफ्ते हाई को तोड़ के आगे बढ़ रहा था । वही सब शेयर आज 52 हफ्ते लो तोड़ रहा सारे रिपोर्ट उलट आ रहे है । ये सब डाटा काल्पनिक था और है ।
ऐसा कैसे हो सकता है कि देश तरक्की करें और भेल,lt, कोल इंडिया, ntpc जैसे बड़ी -बड़ी कम्पनियां तरक्की ना करे अगर ये कम्पनिया नही बढ़ी मतलब सच मे देश नही बढ़ा
मुझे लगता है । आप लोगो को अब भी मेरी बातें गलत लगती हो पर निश्चित रही आप भी इस को मानेंगे ।
आप मे से वो लोग जो इस बाजार में पहले से है उन्हें ये अच्छी तरह पता है । जो सेक्टर रैली कर चुका है । वो अब जल्दी रैली नही करता है ।
मै वश आप लोगो से अनुरोध करूँगा की आप लोग AUTO सेक्टर में निवेश उनके 52 हफ्ते के हाई को देख कर ना करे उनके डाटा को देख कर निवेश करें ।
मेरा ये ब्लॉग आप को कैसा लगा कॉमेंट में जरूर लिखियेगा और अगर आप ये चाहते है । की मेरे ब्लॉग लिखते ही ये आप तक पहुँच जाये तो फॉलो जरूर कीजियेगा ।
उम्मीद है । आप लोगो को ये ब्लॉग पसन्द आयेगा
click,subscribe,follow, login for free earning

 https://freebitco.in/?r=11817942

 https://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2019/09/auto.html

 https://bigmine.io/?r=emnwjlpb

 https://www.youtube.com/user/jhaleshwar                                                                         धन्यवाद

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...